मोदी ने स्वीकार किया ओबामा का न्योता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 12 जुलाई 2014

मोदी ने स्वीकार किया ओबामा का न्योता


modi abama
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा सितंबर महीने में अमेरिका आने का न्योता स्वीकार कर लिया है। उन्होंने इस 'परिणाम केंद्रित' यात्रा से भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी में महत्वपूर्ण और नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई है। ओबामा की ओर से अमेरिका यात्रा का औपचारिक निमंत्रण भारत के दौरे पर आए अमेरिकी उप विदेश मंत्री विलियम बर्न्‍स ने सौंपा। बर्न्‍स ने शुक्रवार को मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की और उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति का निमंत्रण पत्र सौंपा।

बर्न्‍स ने मोदी से मुलाकात के दौरान संदेश दिया कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत के साथ मजबूत आर्थिक संबंध बनाने को इच्छुक हैं।  प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि ओबामा ने मोदी को सितंबर में वाशिंगटन आने का न्योता दोहराया है और 21वीं सदी के लिए निर्णायक साझेदारी बनाने के लिए भारत-अमेरिका संबंधों पर मिलकर काम करने की इच्छा जताई है।

बर्न्‍स ने ओबामा की भारत के साथ आर्थिक संबंध मजबूत करने की इच्छा से अवगत कराया। इस संबंध का जोर अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों और विनिर्माण क्षेत्र होगा। बर्न्‍स ने कहा कि अमेरिका ऊर्जा सुरक्षा में भारत का सहयोग चाहता है और समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी और खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान सहित सुरक्षा सहयोग मजबूत करना चाहता है व अफगानिस्तान पर समन्वय एवं परामर्श का दायरा बढ़ने के साथ ही एशिया में सुरक्षा व समृद्धि के लिए और विस्तार से काम करना चाहता है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि मोदी ने अमेरिका आने का न्योता देने के लिए ओबामा को धन्यवाद दिया है। इस 'परिणाम केंद्रित' यात्रा से भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी में महत्वपूर्ण और नई ऊर्जा मिलने की उन्होंने उम्मीद जताई है। मुलाकात के समय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल, विदेश सचिव सुजाता सिंह, अमेरिकी अधिकारी कैथलीन स्टीफन्स और दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों की सहायक अमेरिकी विदेश मंत्री निशा बिस्वाल भी मौजूद थीं।

कोई टिप्पणी नहीं: