प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा सितंबर महीने में अमेरिका आने का न्योता स्वीकार कर लिया है। उन्होंने इस 'परिणाम केंद्रित' यात्रा से भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी में महत्वपूर्ण और नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई है। ओबामा की ओर से अमेरिका यात्रा का औपचारिक निमंत्रण भारत के दौरे पर आए अमेरिकी उप विदेश मंत्री विलियम बर्न्स ने सौंपा। बर्न्स ने शुक्रवार को मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की और उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति का निमंत्रण पत्र सौंपा।
बर्न्स ने मोदी से मुलाकात के दौरान संदेश दिया कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत के साथ मजबूत आर्थिक संबंध बनाने को इच्छुक हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि ओबामा ने मोदी को सितंबर में वाशिंगटन आने का न्योता दोहराया है और 21वीं सदी के लिए निर्णायक साझेदारी बनाने के लिए भारत-अमेरिका संबंधों पर मिलकर काम करने की इच्छा जताई है।
बर्न्स ने ओबामा की भारत के साथ आर्थिक संबंध मजबूत करने की इच्छा से अवगत कराया। इस संबंध का जोर अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों और विनिर्माण क्षेत्र होगा। बर्न्स ने कहा कि अमेरिका ऊर्जा सुरक्षा में भारत का सहयोग चाहता है और समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी और खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान सहित सुरक्षा सहयोग मजबूत करना चाहता है व अफगानिस्तान पर समन्वय एवं परामर्श का दायरा बढ़ने के साथ ही एशिया में सुरक्षा व समृद्धि के लिए और विस्तार से काम करना चाहता है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि मोदी ने अमेरिका आने का न्योता देने के लिए ओबामा को धन्यवाद दिया है। इस 'परिणाम केंद्रित' यात्रा से भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी में महत्वपूर्ण और नई ऊर्जा मिलने की उन्होंने उम्मीद जताई है। मुलाकात के समय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल, विदेश सचिव सुजाता सिंह, अमेरिकी अधिकारी कैथलीन स्टीफन्स और दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों की सहायक अमेरिकी विदेश मंत्री निशा बिस्वाल भी मौजूद थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें