दिनांक १३ जुलाई २०१४ को मिथिला राज्य निर्माण सेना ने बीजेपी किसान मोर्चा के नेता ओ पी धनकर के बिहार की महिलाओ के प्रति जो विवादित बयान दिया था उसके विरुद्ध जमकर विरोध दिल्ली के जंतर मंतर पर किया गया. विरोध प्रदर्शन के ओ पी धनकर का पुतला दहन भी किया गया. मिरानिसे के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष संजय झा "नागदह " ने जल्द से जल्द बयान वापिस लेने को कहा , साथ ही प्रधान मंत्री मोदी जी अनुरोध भी किया की ऐसे नेता को अपनी पार्टी से तत्काल निरस्त करें , जो किसी प्रान्त की महिलाओ के बारे में इस तरह की विवादित वयान देते है.
बिहार / मिथिला की जनता मोदी जी को प्रधान मंत्री की कुर्सी पर बिठाने में अपने तरफ से किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ा और बदले में बीजेपी का नेता इस तरह की सौगात देते हैं जो कथमपि बर्दाश्त करने योग्य नहीं हैं.अगर इस विषय को गंभीर रूप से नहीं लिया गया तो मिरानिसे इससे भी कड़ा प्रतिक्रिया के लिए बाध्य होगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें