नरकटियागंज (बिहार) की खबर (14 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 जुलाई 2014

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (14 जुलाई)

शिकारपुर अवर निबंधन कार्यालय में बिचैलियों का दबदबा, लिपिक को पीटा

narkatiaganj news
नरकटियागंज(संवाददाता) स्थानीय अवर निबंधन कार्यालय इन दिनों बिचैलियों का अड्डा बनता जा रहा है। विगत 2 जून 2014 को एक पत्रकार के साथ बिचैलिये ने दुव्र्यवहार किया, जिसमें नामजद अभियुक्त को बचाने में अवर निबंधन प्रशासन लगा रहा। जिससे बिचैलियों का दबदबा और मनोबल बढता जा रहा है। अवर निबंधन कार्यालय सूत्रों के अनुसार बिचैलियों को अवर निबंधक पति अखिलेश कुमार का वरद्हस्त प्राप्त है। पत्रकार के साथ दुव्र्यवहार के मामले में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर बढे मनोबल के साथ सोमवार को कनीय लिपिक रामानन्द दास को अवर निबंधक के पति ने कार्यालय में ही उनकी पिटाई कर दी। वे बदहवास होकर सरकारी अस्पताल व पुलिस  का चक्कर लगा रहे है। जाने के क्रम में रामानन्द दास ने बताया कि उस समय कार्यालय के सरकारी काम में अवर निबंधक पूजा भारती के पति अखिलेश कुमार गिरी ने व्यवधान डालते हुए, उनकी पिटाई कर डाली। उन्होने(पीडि़त लिपिक) बताया कि सरकारी काम में अवर निबंधक की जगह उनके पति ही कार्यालय चलाते है, उन्होनें बताया कि कई माह का वेतन भी पति के इशारे पर अवर निबंधन पदाधिकारी ने रोक रखा है। जिसके संबंध में जिला अवर निबंधक को लिखे जाने के बाद वेतन भुगतान की प्रक्रिया आगे बढी है। पदाधिकारी पति द्वारा सरकारी कार्य में हस्तक्षेप करना सार्वजनिक जाँच का मामला है। उधर पति के बचाव में अवर निबंधक पूजा भारती शिकारपुर थाना में पहुँची है और पुलिस को उभयपक्षीय मामला दर्ज करने की विवशता होगी। फिलहाल अधिकारी व कनीय कर्मी का मामला क्या रंग लायेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: