नरकटियागंज (बिहार) की खबर (13 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 13 जुलाई 2014

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (13 जुलाई)

युवती के लापता होने, पुलिस की धमक से ग्रामीण भयभीत

bihar map
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज प्रखण्ड अन्तर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र के तुमकडि़या गाँव की ध्रुव मणि तिवारी की करीब 17-18 वर्षिया (काल्पनिक नाम स्वाति) पुत्री 9 जुलाई 2014 को एक युवक के साथ अपराह्न करीब 5 बजे घर से निकली और वापस घर नहीं आई। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार शनिवार 12 जुलाई 2014 को जब बेतिया पुलिस गाँव में आकर लोगों से पूछताछ करने लगी तो यह खबर जंगल में आग की माफिक फैल गयी। ग्रामीण बताते हैं कि जिस युवक के साथ आखिरी बार देखी गयी, वह युवक गौनाहा क्षेत्र का बताया जाता है। गाँव में बेतिया पुलिस की जीप से शिकारपुर पुलिस की धमक को देख लोग भयभीत नजर आये। उधर प्रभारी थानाध्यक्ष ओम प्रकाश अवर निरीक्षक शिकारपुर पुलिस ने बताया कि स्वाति के मामले में शिकारपुर थाना में एफ आई आर दर्ज नहीं किया जा सका है, बावजूद इसके उक्त लड़की को ढँूढने की प्रक्रिया जारी है।

हिंसक झड़प में तीन घायल

नरकटियागंज(का.सं.) खतियानी जमीन और भूमि विवाद को लेकर गौनाहा थाना क्षेत्र के अमोलवा गाँव में दो पक्ष के लोगों में हिंसक झड़प हुआ। जिस एक पक्ष के करीब तीनों व्यक्ति घायल हो गये है और उनके मकान को घ्वस्त कर दिया गया है। अब्दुल्लाह मियाँ पिता इजहारूल मियाँ ग्रंाम अमोलवा थाना गौनाहा जिला पश्चिम चम्पारण का निवासी ने बताया कि उसके साथ मंजूर देवान, मसल्लूह देवान और लल्लू देवान समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने शनिवार को करीब साढे नौ बजे पूर्वाह्न हरवा हथियार से लैस होकर उसके घर पहुँच खपड़ा फूस मकान को ध्वस्त कर दिया। सूत्र बताते है कि इस दौरान उसकी माँ और अब्दुल्लाह की लाठी से प्रहार कर हाथ तोड़ दिया। जब अब्दुल्ला ने गौनाहा पुलिस को इसकी खबर दी गयी तो गौनाहा थानाध्यक्ष सीबी शुक्ल फौरन घटनास्थल पर पहुँच हालात का जायजा लिया और लल्लू और मसल्लूह देवान को हिरासत में ले लिया साथ में अब्दुल्लाह उसके माँ बाप और भाई को गौनाहा लेकर गये। गौनाहा सरकारी अस्पताल में सीबी शुक्ल ने अब्दुल्लाह का इलाज कराया । गौनाहा सरकारी अस्पताल के चिकित्सक ने घायलों के बेहतर इलाज वास्ते बेतिया रेफर कर दिया। उसके बाद जब अब्दुल्लाह पुनः गौनाहा थाना पहुँचा तो उससे ओडी स्लीप पुलिस ने छीन लिया और हाजत में बन्द कर दिया, जिससे वह इलाज कराने बेतिया नहीं जा सका। पुलिस पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर कार्रवाई करती रही जिसके कारण अब्दुल्लाह को न्याय नहीं मिल सका है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्रीय दबंगों के प्रभाव में आकर पुलिस मामले को रफा दफा कराने में लगी है।

भाजयुमो की बैठक सम्पन्न 

नरकटियागंज(पच) स्थानीय शहर के पोखरा चैक स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा की एक बैठक सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता शैलेश मिश्र ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में हरेन्द्र सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सह नरकटियागंज विधान सभा प्रभारी शामिल हुए। भाजयुमो ने ऐलान किया कि भाजपा महिला मोर्चा द्वारा 15 जुलाई को बिजली विभाग कार्यालय के समक्ष धरना कार्यक्रम को पूर्ण समर्थन देगा। कार्यक्रम में रत्नेश्वर कुमार को महामंत्री, प्रदीप सिंह गोलू, नीरज तुलस्यान को उपाध्यक्ष बनाया गया। जबकि राणा विश्वास, दीपू वर्मा, कुश प्रियदर्शी, विवेक पाण्डेय, नीतिन कुमार एवं मुकेश कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए।

नवनिर्मित सड़क ध्वस्त 

नरकटियागंज(पच) नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड नम्बर 21 ब्लाॅक रोड के पश्चिम दिशा में नवनिर्मित पीसीसी सड़क एक महिने के अन्दर ही ध्वस्त हो गया। गौरतलब है कि पीसीसी सड़क को एक तरफ से सपोर्ट नहंी मिलने के कारण मानसून की पहली बौछार में ही टूट गयी। उस क्षेत्र के निवासियों ने बताया कि प्रीतम श्रीवास्तव के घर से अब्बास कुरैशी के घर तक लगभग 8 फीट सड़क पूर्णतः ध्वस्त हो गया है। सड़क के टूट जाने के कारण उस क्षेत्र के रहने वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ रहीं है। उपर्युक्त मुहल्ले के निवासी रवीन्द्र कुमार, सुमन कुमार, दीपक कुमार, अमर साह, प्रीतम श्रीवास्तव और किशन कुमार समेत दर्जनांे ने बताया कि नवनिर्मित सड़क के ध्वस्त होने का कारण निर्माण के दौरान प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं होना है। उपर्युक्त ध्वस्त सड़क के मरम्मत व पुनर्निर्माण के लिए वार्ड पार्षद व नप के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी अलबत्ता ध्वस्त सड़क के निर्माण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा सका हैं।

बापू धाम ट्रस्ट की बैठक सम्पन्न

नरकटियागंज(पच) शहर के मनोरंजन भवन में बापू धाम ट्रस्ट के बैनर तले मंजूबाला पाठक की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसका संचालन सेवानिवृत प्रोफेसर भागवत उपाध्याय ने किया। बैठक का लब्बोलुआब यह कि भाप्रसे के अधिकारी अजय प्रकाश पाठक की महात्वाकांक्षा उनकी पत्नी को विधायिका में पहुँचाना है। कार्यक्रम में एक वर्ग विशेष के लोगों की अधिकता देखी गयी और व्यक्ति विशेष की चर्चा सबके जुबान पर रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं: