सहायक प्रबंधक जीतेन्द्र कुमार की दी गयी विदाई
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) भारतीय स्टेट बैंक नरकटियागंज के सहायक प्रबंधक (कृषि) जीतेन्द्र कुमार को उनके नये पदस्थापना शाखा कृषि विकास बेतिया के लिए सहयोगियों व अधिकारियों ने विदा किया। उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उनके कार्यकलापों की चर्चा की गयी। वे सहकर्मियांे के साथ मित्रवत् और ग्राहकों के साथ अच्छे व्यवसायिक रिश्ता बनाकर कार्य सम्पन्न करते रहे। उनके सहयोगियांे और अधिकारियों ने उन्हे नये स्थान पर व्यक्तिगत रिश्तों को प्रगाढ कर भारतीय स्टेट बैंक को समुचित सेवा प्रदान करने के साथ ग्राहकों की संतुष्टि का विशेष ध्यान रखने का परामर्श दिया। भारतीय स्टेट बैंक में वैकल्पिक चैनल से सेवा प्रारंभ करने वाले जीतेन्द्र कुमार काफी मृदुभाषी है और ग्राहको की सेवा मे सदैव तत्पर रहते है। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करने वालों में मुख्य प्रबंधक कुमार रंजीत, वैयक्तिक प्रबंधक सी. पी. गौड मुख्य है। विदाई समारोह में सहायक प्रबंधक मुकेश कुमार, नीरज कौशिक, सुरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, कन्हैया लाल, शशांक शेखर, लेखा प्रबंधक राजीव कुमार सिंह, कैशियर मदन मोहन वर्णवाल, सहायक मुकेश कुमार, रूपेश कुमार, रंजीत कुमार, नीरज कुमार के अलावे सहयोगी शामिल हुए। स्थानांतरित सहायक प्रबंधक जीतेन्द्र कुमार ने भावुक हो सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। जबकि उनके स्थान पर नवागत शशांक शेखर ने बैंक के सभी कर्मियों से अपने परिचय का आदान प्रदान किया।
साठी में दावत ए इफ्तार का आयोजन
नरकटियागंज (अवधेश कुमार शर्मा) हिन्दू-मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए शुक्रवार को दावत ए इफ्तार का आयोजन साठी बाजार में किया। जिसमें सभी समुदाय के लोगों ने शिरकत किया। मुल्क और क्षेत्र में अमन और शांति के लिए इफ्तार से पहले रोजेदारों ने दुआयें मांगी। जिसमें दोनो समुदाय के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। इफ्तार की दावत का आयोजन महम्मद हफीज उर्फ छुरी, पूर्व जिला पार्षद कलीम गफ्फार एवं मौलाना फखरूल हसन ने किया। उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी रमजान के पाक महीने में बाजार तथा आसपास के रोजेदारों एवं हिन्दू भाइयों ने इफ्तार की दावत में शिर्कत किया। जिससे हमारी एकता का पैगाम पूरे क्षेत्र के साथ मुल्क में जाता है कि हिन्दू व मुसलमान एक ही सिक्के के दो पहलू है। वहीं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अब्दुर्रहमान ने कहा कि रमजान का महीना बरकत, बख्सि एवं रहमत का महिना है। भाजपा के साठी मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा ने इसे आपसी सौहार्द का नमुना बताया। मौके पर साठी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष महम्मद उमर, सेमरी पंचायत अध्यक्ष शंभु सिंह, डा. वसिउल्लाह, डा. के. आजम, हरिश्चन्द्र राव, सत्येन्द्र राव, राम जीआवन साह, बच्चा साह, चंद्रिका साह उर्फ भेन्डर, जफीर आलम, महम्मद वैस, मक्सुद आलम, ग्यासुद्वीन खां, पलटन साह सहित सैकड़ों की संख्या में रोजेदार व सैकड़ों लोग मौजुद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें