आन्दोलन का आयाम बदलें आन्दोलनकारी, जनहित का रखे ख्याल: प्रशासन
- सड़क जाम से उत्पन्न समस्या
नरकटियागंज(पच) शिकारपुर थाना परिसर में शनिवार को आमजन और मीडिया के साथ पुलिस व प्रशासन की बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता अनुुमण्डल पदाधिकारी शंभू कुमार ने किया, जबकि अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार मल्ल ने मीडिया और आमजनों से आग्रह किया कि जनहित में सड़क जाम जैसे कदम नहीं उठाये जाए तो बेहतर है। उपर्युक्त बैठक में बरगजवा सड़क जाम का मामला छाया रहा, जिसको लेकर एसडीएम तथा एसडीपीओ ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध के कई आयाम है, जिसमें कई दूसरे आयाम ढँूढने की आवश्यकता है। समाजिक समस्याओं को लेकर सड़क जाम करना और आमजन को परेशान करना न्यायोचित्त नहीं है। विभिन्न समस्याएँ समाज में है सबका समाधान सड़क यातायात बाधित कर देने से नहीं निकल सकता है। अधिकारियों ने समाज के सभी वर्ग का आह्वान् किया कि वे क्षेत्रीय विकास में अपने सहभागिता सुनिश्चित करे। जिसके लिए सड़क जाम जैसे जनविरोधी आन्दोलन करने जैसे कदम नहीं उठाएँ। नरकटियागंज के भूमि सुधार उपसमाहत्र्ता इश्तेयाक अली अंसारी ने कहा कि अतिक्रमण कर सरकारी जमीन पर मकान का निर्माण कराने वालों को नही बख्शा जाएगा। बेवजह सड़क जाम करने वालों के विरूद्ध भी कार्रवाई की जा रही है। इस बावत अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार मल्ल और एसडीएम शंभू कुमार ने कहा कि सभी मामलों की जाँचकर दोषियांे के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया जा चुका है। उधर शिकारपुर थाना पुलिस के अनुसार बरगजवा सड़क जाम मामले में काण्ड संख्या 213/2014 दर्ज किया गया है। डी.के.शिकारपुर के सुग्रीव भगत मामले मे काण्ड संख्या 2012/2014 एवं बरवा बरौली मामले में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन जाने वाला था लेकिन नहीं जा सका। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार मल्ल ने बताया कि साठी में सड़क जाम किया गया उस मामले में पशु सड़क के किनारे बाँधा गया गया था, जो बिजली का तार गिरने से मरा था और सड़क जाम किया गया। इसलिए साठी थाना काण्ड संख्या 125/14 दर्ज करते हुए सुभाष पासवान, राजु पासवान, बुधन साह, चन्देश्वर पासवान समेत तीन दर्जन लोगों को नामजद किया गया हैं।
भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ का जयपुर में होगा राष्ट्रीय अधिवेशन
नरकटियागंज(पच) भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ के बिहार-झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष डाॅ.अमानुल हक ने नरकटियागंज दौरा के दौरान बताया कि आगामी 12 अक्टूबर 2014 को गुलाबी शहर जयपुर में आयोजित किया गया है। इस पत्रकार महाधिवेशन में भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ से जुडे पत्रकारों के मुद्दे छाये रहेंगे, जिसपर चर्चा होगी। डाॅ. हक ने कहा कि बिहार के सभी पत्रकार बन्धु बिहार सरकार के द्वारा लागू किये गये पत्रकार बीमा योजना का लाभ अवश्य उठाएँ। पत्रकार बीमा योजना में 1796 रूपये वार्षिक देय होगा। जिसमें जिसमें पत्रकारों के आश्रीत का जोखिम सुविधा भी है। डाॅ. अमानुल हक ने कहा कि बिहार झारखण्ड के जिन पत्रकार बन्धूओं की सदस्यता समाप्त हो गयी है वे अपनी अपने कार्ड का नवीकरण करा ले और नये सदस्य अपनी सदस्यता फार्म भर ले, ताकि वे 12 अक्टूबर 2014 को होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हो सके। श्री हक ने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव डाॅ.बी एल जालान ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राष्ट्रीय अधिवेशन संबंधी जानकारी उन्हें दी है। उन्होंने जिला के पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न पर कहा कि पुलिस प्रशासन पत्रकारों के साथ अत्याचार करने वालों को प्रोत्साहन न दे। मंजय लाल सत्यम प्रकरण पर डाॅ हक ने कहा कि वे सही है और उनके साथ गलत हुआ है।
नरकटियागंज विधानसभा उपचुनाव के लिए सरगर्मी तेज, पार्टियों ने बढाई गतिविधि
नरकटियागंज (अवधेश कुमार शर्मा), पश्चिम चम्पारण जिला का नरकटियागंज अनुमण्डल हमेशा सुर्खियों में रहता आया है। इनदिनों यह क्षेत्र एक बार फिर से चर्चा मंे आ गया है, जिसका कारण नरकटियागंज विधान सभा क्षेत्र में होने जा रहा उपचुनाव है। लोकसभा चुनाव के दौरान भी नरकटियागंज विधान सभा क्षेत्र मोदी लहर से अछूता रहा है। ये मैं नहीं कह रहा हूँ बल्कि विगत लोस चुनाव का परिणाम बताता है कि नरकटियागंज विस में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को मोदी लहर वाले प्रत्याशी से ज्यादा वोट मिले थे, इसका मतलब यह नहीं कि यहाँ कांग्रेस प्रत्याशी जीत जाएँगे! आसन्न विधान सभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी से सर्वाधिक लोगों की दावेदारी सामने आ रही है। लोगांे में उम्मीद्वारी को लेकर बनी उहापोह की स्थिति अब समाप्त होती नज़र आने लगी है। जनता दल युनाईटेड से प्रभावशाली प्रत्याशी के तौर पर उम्मीद्वारी देने वाली जिला परिषद् अध्यक्ष रेणु देवी भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गयी है। उल्लेखनीय है कि नगर की पूर्व अध्यक्ष रश्मि वर्मा ने जद यु का दामन थाम लिया है। इसलिए शिकारपुर इस्टेट के धुर विरोधियों ने रश्मि वर्मा की टक्कर में रेणु देवी को पार्टी में लाया है। वैसे तो भारतीय जनता पार्टी के भीतर भावी उम्मीद्वारों की लम्बी फेहरिस्त रही है। अलबत्ता रेणु देवी के पार्टी में आने के बाद भाजपा के उम्मीद्वारी में लगे लोगों में अब कुछ नरमी आयी है। वैसे मुख्य रूप से उपचुनाव में भाजपा, जद यु, कांग्रेस और राजद के बीच ही चुनाव होगा। रश्मि वर्मा के चुनाव में आने से नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र की राजनीति तस्वीर ही बदलती नज़र आयेगी। फिलहाल वे अपनी पति और अपने द्वारा किये गये विकास कार्यो को जनता के बीच दिखा रही है। भारतीय जनता पार्टी इस मुगालते में है कि इसके पूर्व भी नरकटियागंज से भाजपा ने विजय हासिल किया था। उस वक्त के हालात् दूसरे थे, लोग शिकारपुर इस्टेट के कारगुजारियों से क्षुब्ध नजर आ रहे थे। शिकारपुर इस्टेट में आपसी फूट का सबसे ज्यादा फायदा भाजपा ने उठाया था। अब देखना यह है कि उपचुनाव के मामले में शिकारपुर इस्टेट एक बार फिर बिखराव की राह पर होगा या एक साथ मिल कर किसी एक प्रत्याशी को सामने लाएँगे। बावजूद इन सबके रश्मि वर्मा इस्टेट के लिए तुरूप का पत्ता साबित हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें