विष्व जनसंख्या स्थरीकरण पखवाड़े का आयोजन
- आगामी 24 जुलाई तक आयोजित होंगे कार्यक्रम
नीमच, 11 जुलाई 2014. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पालसोडा द्वारा विष्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का आयोजन 11 जुलाई से 24 जुलाई 2014 के मध्य किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जनसंख्या स्थिरता संबंधित जानकारी आमजन को देकर जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसके प्रथम चरण में एम जी सी ए एवं अंतर विभागीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एमजीसीए सदस्यों द्वारा प्रथम त्रैमासिक में किये गये भ्रमण के दौरान विस्तृत जानकारी बताई जाकर कार्य की समीक्षा की गई। प्रथम त्रैमासिक में आंवटित लक्ष्य पूर्ति के बारे में चर्चा की गई। साथ ही अंतर विभागीय बैठक में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के बारे में चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि विभागीय बैठक् एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोगों को जनसंख्या स्थिरता के बारे में जागरूक करें और स्थाई व अस्थाई परिवार कल्याण के साधन का उपयोग करने की सलाह दें। उक्त जानकारी देते हुए डा0 अभिषेक वरूण खण्ड चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द पालसोडा ने बताया कि कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं सुपनवाईजर, स्वास्थ्य विभाग से श्री अरविंद परमार, श्रीमती रमा बैस, डाॅ0 राहुल पाटीार एवं एमजीसीए के सभी सदस्य उपस्थित थे।
समग्र जैन युवक -युवती परिचय पुस्तिका का प्रकाशन १५ अगस्त को
नीमच । विवाह संबंधों हेतु नवकार बायोडाटाा बैंक इंदौर द्वारा अखिल भारतीय समग्र जैन युवक-युवती परिचय पुस्तिका २०१४ का प्रथम प्रकाशन किया जा रहा है जिसमें फार्म भरकर जमा करने की अंतिम दिनांक ३० जुलाई २०१४ है । उक्त जानकारी देते हुए संचालक श्री प्रमोद सेठिया ने बताया कि इस पुस्तिका का प्रकाशन समग्र जैन समाज के हित में मंगल भावना बढ़ाने हेतु किया जा रहा है, उक्त पुस्तक में देश-विदेश के समग्र जैन समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के बायोडाटा प्रकाशित होंगे । पुस्तिका का प्रकाशन १५ अगस्त २०१४ को किया जायेगा । फार्म द्वारा प्राप्त जानकारी परिचय पुस्तिका में प्रकाशित की जावेगी । आवेदन पत्र के साथ प्रत्याशी को दो पासपोर्ट साईज की रंगीन फोटो लगाना होगी । आवेदन फार्म ३० जुलाई २०१४ तक ही स्वीकार किया जावेंगे । फार्म प्राप्ति व जमा करने क ेलिए इंदौर के नवकार बायोडाटा बैंक ३२३ जवाहर मार्ग, मुकेरीपुरा मैन रोड़ नरसिंग बाजार के पास मेमोरी सूट टेलर्स के उपर इंदौर फोन नं. ०७३१-३२५७३९३ मो. ९४२४८७१२१८ तथा नीमच में विजय छाजेड़, साड़ी संगम, वीर पार्वâ रोड़, एवं सुुरेश पोरवाल स्वास्तिक अहिंसा पथ, तथा प्रमोद गोधा, गोधा स्टेशनरी, पुस्तक बाजार एवं सुयोग मानव ज्ञानोदय ३२९, तिलक मार्ग, नीमच से प्राप्त कर जमा करा सकते है ।
समग्र जैन युवक -युवती परिचय पुस्तिका का प्रकाशन १५ अगस्त को
नीमच । विवाह संबंधों हेतु नवकार बायोडाटाा बैंक इंदौर द्वारा अखिल भारतीय समग्र जैन युवक-युवती परिचय पुस्तिका २०१४ का प्रथम प्रकाशन किया जा रहा है जिसमें फार्म भरकर जमा करने की अंतिम दिनांक ३० जुलाई २०१४ है । उक्त जानकारी देते हुए संचालक श्री प्रमोद सेठिया ने बताया कि इस पुस्तिका का प्रकाशन समग्र जैन समाज के हित में मंगल भावना बढ़ाने हेतु किया जा रहा है, उक्त पुस्तक में देश-विदेश के समग्र जैन समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के बायोडाटा प्रकाशित होंगे । पुस्तिका का प्रकाशन १५ अगस्त २०१४ को किया जायेगा । फार्म द्वारा प्राप्त जानकारी परिचय पुस्तिका में प्रकाशित की जावेगी । आवेदन पत्र के साथ प्रत्याशी को दो पासपोर्ट साईज की रंगीन फोटो लगाना होगी । आवेदन फार्म ३० जुलाई २०१४ तक ही स्वीकार किया जावेंगे । फार्म प्राप्ति व जमा करने क ेलिए इंदौर के नवकार बायोडाटा बैंक ३२३ जवाहर मार्ग, मुकेरीपुरा मैन रोड़ नरसिंग बाजार के पास मेमोरी सूट टेलर्स के उपर इंदौर फोन नं. ०७३१-३२५७३९३ मो. ९४२४८७१२१८ तथा नीमच में विजय छाजेड़, साड़ी संगम, वीर पार्वâ रोड़, एवं सुुरेश पोरवाल स्वास्तिक अहिंसा पथ, तथा प्रमोद गोधा, गोधा स्टेशनरी, पुस्तक बाजार एवं सुयोग मानव ज्ञानोदय ३२९, तिलक मार्ग, नीमच से प्राप्त कर जमा करा सकते है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें