नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (14 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 जुलाई 2014

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (14 जुलाई)

किसानों की विषाल आमसभा धरना प्रदर्षन के साथ सम्पन्न
  • किसान अब अपना अधिकार लडकर लेगा - महेष चैधरी

neemuch news
नीमच 15 जुलाई (केबीसी न्यूज)। अब किसान जागरूक है और संगठित है। किसान अब अपना अधिकार लडकर लेगा। प्रषासन सेवक है वह मालिक बनकर बैठ गया है। जनता के अधिकारों की रक्षा करना प्रषासन का दायित्व है। उक्त विचार मालवा प्रांत के संगठन मंत्री महेष चैधरी ने कृषि उपज मण्डी के मुख्य प्रवेष द्वार पर 15 जुलाई सोमवार को आयोजित किसानों की आमसभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। श्री चैधरी ने कहा कि किसान संघ किसानों की समस्या को 3 वर्ष से मांग कर रहा है। देष की 70 प्रतिषत जनता किसान है। किसान बाजार से माल खरीदता है तो अधिकतम निर्धारित मूल्य पर खरीदता है। किसान जब अनाज बेचता है तो उसका समर्थन मूल्य दूसरे तय करते हैं। षिवराजसिंह चैहान किसान की खेती को लाभ का धंधा बनाने की बात कहते हैं लेकिन षासन प्रषासन के अधिकारी कर्मचारी किसान को प्रताडित कर लूटते हैं। किसान के लिए अब खेत बोवनी का समय है फिर भी किसान उपस्थित है। इन्दौर, मंदसौर मंडी में पूरा ट्रक और ट्रेक्टर का बडा तौल कांटा लगा है लेकि मंडी अधिनियम लागू है, लेकिन नीमच मंडी में बडा तौल कांटा नहीं लगता है। बाजार में व्यापारी षक्कर की बोरी बराबर तौलकर देता है फिर मंडी व्यापारी बोरी का वजन एक किलो क्यों काटते हैं। इस व्यवस्था में सुधार होना चाहिए। यह आन्दोलन लम्बा चलेगा। बिना लिखित अधिकारी के आन्दोलन बंद नहीं होगा। व्यवस्थाओं में सुधार होगा, तभी आन्दोलन वापस होगा। जिला प्रभारी ठाकुर ष्यामसुन्दर ने कहा कि मंडी बंद के निर्णय के लिए किसान नहीं मण्डी प्रषासन जिम्मेदार है। किसान बारदान लेने जाता है और माल चोरी हो जाता है। इसके लिए हम्माल और व्यापारी दोषी है। माल की चिट्ठी कच्ची बनती है जबकि पक्की चिट्ठी बनना चाहिए। आढत प्रथा सेवाषुल्क जारी है। आढत प्रथा जावरा, भोपाल, मंदसौर सहित पूरे प्रदेष में कहीं भी नहीं है। सेवाषुल्क के नाम पर एक दो प्रतिषत अवैध वसुली होती है। मण्डी छोटी पडती है। किसान का समय बर्बाद होता है। षासन में नई मण्डी के लिए भूमि स्वीकृत हो गई है। मण्डी नई जगह प्रारंभ होने पर व्यापारी और कृषि प्रषासन की मिलीभगत का भ्रष्टाचार बंद हो जाएगा। जगदीष पाटीदार ने कहा कि पीने का पानी 20 रू. लीटर बिक रहा है। गाय प्रतिदिन 25 लीटर पानी पीती है। हम दुध का भाव ले क्या रहे हैं। जनता स्वयं समझदार है। भुगतान मण्डी में ही मिले। मुकेष पाटीदार ने कहा कि आढत प्रथा बंद होनी चाहिए। पं.श्रीराम षर्मा ने कहा कि किसानों की समस्याओं का निवारण करने में प्रषासन तत्परता बरते। यह किसान ही नहीं आम जनता के भी हित में है। वरिष्ठ अधिवक्ता मोहनलाल नेहरा ने कहा कि किसान संगठित होकर लडाई लडे। निलेष पाटीदार ने कहा कि अवैध वसूली बंद हो और नई कृषि उपज मण्डी का निर्माण षीघ्र प्रारंभ होवे। राम नाम सत्य है। मण्डी प्रषासन षासन मस्त है। दुध दही के देष में खेत हमारा बीज विदेषी नहीं चलेगा, सी.सी.कैमरे चालू करो, फसल चोरी बंद करें आदि समस्याओं के समाधान होना किसान हित में आवष्यक है। धरना प्रदर्षन स्थल पर भारतीय किसान संघ जिन्दाबाद.... भगवान बलराम, जय किसान, किसान एकता जिंदाबाद, धरती गंगा गौमाता हमारे सुखदाता.... वंदे मातरम्.... अभी तो ये लडाई है आगे और लडाई है.... हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते.... किसान षक्ति जागेगी, सारी समस्या भागेगी.... देष का हम भंडार भरेंगे..... लेकिन कीमत पूरी लेंगे.... आदि नारे लगाकर अपना विरोध प्रदर्षित किया। पुलिस थाना बघाना के थाना प्रभारी एस.आर.पाटीदार अपने दल बल के साथ उपस्थित थे। 

गायों को मिली हरी घास

neemuch news
नीमच। गुरूपूर्णिमा के उपलक्ष्य में जीव सेवा विकास अभियान जयगणेष परिवार के तत्वावधान में जैन स्थानकवासी महिला मण्डल नीमच की महिलाओं ने सामूहिक रूप से 15 जुलाई सोमवार को सायं 4 बजे गोपाल गौषाला बघाना हवाईअड्डा गौषाला महूडिया, गौषाला सोनियाना, गौषाला धामनिया आदि में पहुंचकर एक ट्रेक्टर हरा चारा स्वयं अपने हाथों से गायों को खिलाया। इस अवसर पर जैन स्थानकवासी महिला मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती रानी राणा, सचिव प्रीति सुराणा, कोषाध्यक्ष कल्पना मोगरा ने संयुक्त रूप से बताया कि जीवदया सेवा अभियान के अन्तर्गत यह हरी घास गायों को खिलाई गई। इस अवसर पर श्रीमती आषा सांभर, श्रीमती प्रभा पितलिया, श्रीमती पवन घोटा, श्रीमती मंजू मेहता, श्रीमती मंजू बम्ब, श्रीमती ज्योति नलवाया, श्रीमती षषि परमार, श्रीमती कमलाबाई सोनी, श्रीमती मंजू नलवाया, श्रीमती विमला चैपडा, श्रीमती मंजू नपावलिया, श्रीमती विमला चैपडा, श्रीमती अमृता छिंगावत, श्रीमती कमला मोगरा, श्रीमती रेखा मोगरा, श्रीमती स्नेहलता खिंदावत, श्रीमती सुनीता मेहता सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थीं। 

कृषि उपज मण्डी में किसानों की अनिष्चितकालीन हडताल जारी, किसान अनाज नहीं लावें

नीमच। भारतीय किसान संघ जिला नीमच के तत्वावधान में कृषि उपज मण्डी के मुख्य प्रवेष द्वार पर प्रातः 10 से 6 बजे तक कृषि उपज मण्डी नीमच में अवैध वसूली रोकने एवं प्रस्तावित कृषि उपज मण्डी का निर्माण कार्य षीघ्र प्रारंभ करवाने की मांग को लेकर किसानों ने धरना प्रदर्षन कर अपना विरोध दर्ज कराया। किसान संघ पदाधिकारियों ने जिलाधीष के नाम एक ज्ञापन जिला अनुविभागीय अधिकारी राजेन्द्रसिंह को सौंपा। मण्डी सचिव के.डी.अग्निहोत्री को किसानों ने मण्डी की सभी समस्याओं से अवगत कराया और निराकरण की मांग की। श्री अग्निहोत्री ने किसानों की मण्डी की समस्याओं को विस्तार से जाना और समस्याओं के निराकरण के विभागीय अधिकारी द्वारा कार्यवाही का विष्वास दिलाया। किसान संघ ने ज्ञापन में बताया कि वर्तमान कृषि उपज मण्डी नीमच में किसानों का भारी षोषण हो रहा है। किसानों से अवैध वसूली (हम्माली, हाथ थेला, टेम्पो वालो, आडतियों, लाल गुलाब गिरोह द्वारा फसल चोरी, स्पाट भरपाई न होना आदि) हो रही है। किसानों से प्रत्येक बोरी पर 15 से 25 रूपये अवैध वसूले जा रहे हैं, वो पूर्णतः रोका जावे। प्रस्तावित नवीन कृषि उपज मण्डी जो षासन प्रषासन द्वारा चंगेरा-डूंगलावदा के समीप तय की गई है उसका निर्माण कार्य षीघ्र चालू करवाया जावे तथा कृषि उपज मण्डी में बंद पडे सी.सी.टीवी कैमरे षीघ्र चालू करने की मांग की। उन्होंने बताया कि कृषि उपज मण्डी में टीनषेड मंे अधिकांष व्यापारियों का माल रखा जाता है, जबकि टीन षेड किसानों की सुविधा के लिए बनाए गए हैं। बावजूद इसके यदि किसी व्यापारी का माल वहां रखा जाता है तो मण्डी प्रषासन इसे जब्त करवाकर सार्वजनिक तौर पर नीलाम करे तभी इसमें सुधार आ सकता है। मण्डी में अनाज बिक्री के दौरान यदि कोई हम्माल अतिरिक्त षुल्क, अवैध वसूली करता पाया जाता है तो उसका लाइसेंस किसान की मौखिक षिकायत के बाद निरस्त होना चाहिए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की गलती नहीं हो। उन्होंने बताया कि व्यापारी बिल में माल के साथ अनेक अनेक प्रकार के षुल्क जोड देते हैं जबकि जावद, जीरन एवं मंदसौर मण्डी में किसी प्रकार का कोई अन्य षुल्क नहीं लिया जा रहा है। किसान संघ जिला उपाध्यक्ष षंभूराम पाटीदार नि. डीकेन ने धरना स्थल पर श्री अग्निहोत्री के उत्तर में बताया कि मुझे आज से पहले जब मैं षिकायत लेकर आपके पास पहुंचा तब आप ही ने मुझे धक्के देकर सुरक्षा गार्डों से बाहर निकलवा दिया था। धरना प्रदर्षन स्थल पर किसानों की भजन मंडली द्वारा आया रे करसाना को टोटो, चोर लूटेरा मौज मनावे, न्याय को टोटो, आयो जमानो खोटो....., बिना भजन के भक्ति किस काम की..... आदि भजन प्रस्तुत कर अपना विरोध दर्ज कराया। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ जिला नीमच के जिलाध्यक्ष राधेष्याम धनगर कनावटी, जिला मंत्री निलेष पाटीदार जैसिंगपुरा, मांगीलाल पाटीदार, राजमल चंदेल, जगदीष कुमावत, षंभूराम पाटीदार डीकेन, रामगोपाल धाकड, गोपाल जाट, सुरेष धाकड, जगदीष पाटीदार, परसराम पाटीदार, नीमच तहसील अध्यक्ष विष्णु नागदा, जीरन तहसील अध्यक्ष भगतराम पाटीदार, बाबूलाल पाटीदार, रामप्रकाष अहीर, श्रीमती मंजू षर्मा सहित सैंकडों किसान उपस्थित थे।

इनका कहना - 
’’जिला अनुविभागीय अधिकारी राजेन्द्रसिंह राठौड ने कहा कि यदि अब मण्डी प्रषासन कार्यवाही नहीं करता है तो मुझे फोन पर सूचना प्रेषित करें मैं कार्यवाही करवाने का पूरा प्रयास करूंगा। श्री राठौड ने कहा कि 15 अगस्त तक नई मण्डी का निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए प्रस्तावित चंगेरा स्थित भूमि को कृषि उपज मण्डी को सौंपने की कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी। षीघ्र मण्डी स्थानांतरण का पूरा प्रयास कियाा जावेगा। मण्डी स्थानांतरण के बाद अधिकतर समस्याएं स्वतः हल हो जाएगी। आढत प्रथा और अवैध वसूली रोकने के प्रयास भी किए जाएंगे। साथ ही किसान विश्राम गृह को जांच कर षीघ्र खुलवाकर प्रारंभ किया जावेगा।’’

’’मण्डी सचिव के.डी.अग्निहोत्री ने मण्डी में सी.सी.टीवी कैमरों को चालू करने के एक प्रष्न के उत्तर में किसानों को बताया कि वार्षिक बजट में कैमरों के लिए प्रस्ताव भोपाल कृषि उपज मण्डी बोर्ड को प्रेषित कर दिया गया है, स्वीकृति होते ही कैमरे चालू कर दिए जाएंगे। अवैध वसूली की षिकायत लिखित में मिलने पर इसकी जांच करवाकर निराकरण की कार्रवाई की जावेगी। अभी तक किसी भी किसान ने ऐसी कोई षिकायत लिखित में प्रस्तुत नहीं की है, इसलिए इस पर कार्यवाही नहीं हो सकी है।’’
ओर से - निलेष पाटीदार, जिला मंत्री, मो. 9425107084

स्थानकवासी महिला मण्डल के चुनाव 16 को

नीमच। स्थानकवासी जैन महिला मण्डल के चुनाव 16 जुलाई को दोप 2 बजे माहेष्वरी भवन में आयोजित बैठक में होंगे। महिला मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती रानी राणा, सचिव श्रीमती प्रीति सुराणा, कोषाध्यक्ष कल्पना मोगरा ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि इस अवसर पर सामूहिक जाप भी होंगे। चुनाव के बाद स्नेहमिलन समारोह भी आयोजित किया जाएगा।

रोटरी क्लब नीमच केन्ट द्वारा निःषुल्क चिकित्सा षिविर 20 को

नीमच। रोटरी क्लब नीमच केन्ट द्वारा स्व. श्रीमती गीतादेवी दरक एवं स्व. श्री मनीष दरक  की स्मृति में विषाल निःषुल्क चिकित्सा षिविर 20 जुलाई 2014, रविवार को प्रातः 9 बजे से दोप. 1 बजे तक माहेष्वरी भवन, वीरपार्क रोड, नीमच पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें गीताजंलि हाॅस्पिटल उदयपुर  के विषेषज्ञ चिकित्सकगण अपनी सेवाएॅं देंगे। उक्त जानकारी देते हुए रोटरी क्लब नीमच के अध्यक्ष रोटे. तरूण बाहेती, सचिव राजेन्द्र नरेडी ने बताया कि चिकित्सा षिविर में गीतांजलि हाॅस्पिटल उदयपुर के ह्दय रोग विषेषज्ञ डाॅ. संजय गांधी, प्लास्टिक सर्जन डाॅ. आषुतोष सोनी, कैंसर रोग विषेषज्ञ डाॅ.एस.दास, अस्थि रोग विषेषज्ञ डाॅ. हरप्रीतसिंह, नाक, कान एवं गला रोग विषेषज्ञ डाॅ.नितिन षर्मा, न्यूरो सर्जन डाॅ. उदय भौमिक अपनी निःषुल्क सेवाएॅं देंगे। षिविर में ई.सी.जी. व ब्लड षुगर की जांच निःषुल्क की जावेगी। निःषुल्क चिकित्सा षिविर हेतु षिविर संयोजक कमलेष मंत्री, मनीष चैहान, सहसंयोजक मनोज नवाल एवं हेमन्त पाराषर को नियुक्त किया गया है। पूर्व पंजीयन नीमच में सैनी गैस एप्लायंसेस, जैन भवन रोड, एम.एम.मेडिकल स्टोर, फतेह चैक बघाना, कौषिक केमिस्ट, अम्बेडकर रोड, अवधेष मेडिकल स्टोर, नीमच सिटी एवं मनासा में अनिल पलोड, मनपसंद गारमेन्ट्स, सब्जी मण्डी के पास, जावद में राहुल इलेक्ट्रिकल्स, धानमण्डी, जीरन में टिप टाॅप मेडिकोज, सरवानिया महाराज में रोनिष आॅटोमोबाईल पर किए जा रहे हैं। षिविर संयोजक कमलेष मंत्री, मनीष चैहान, सहसंयोजक मनोज नवाल एवं हेमन्त पाराषर ने अंचल के आमजनों से अधिकाधिक संख्या में षिविर का लाभ उठाने की अपील की है। 

कोई टिप्पणी नहीं: