नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोईराला की सेहत में उल्लेखनीय सुधार हो रहा है। हाल ही में उनके फेफड़े में कैंसर होने का पता चला था। हालत में सुधार की जानकारी उनके निजी चिकित्सक ने रविवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पिछले आठ दिनों से रेडियो थेरैपी के पांच चक्र चलाए जाने के बाद उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार आया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ को कोईराला के निजी चिकित्सक कबीरनाथ योगी ने फोन पर बताया, "हाल ही में एक्स-रे जांच में पता चला है कि उनके फेफड़े में धब्बे कम हुए हैं।"
पिछले सप्ताह बुधवार को कोईराला को अंतिम चरण की रेडियोथेरैपी दी गई। उनका बुखार और सर्दी उल्लेखनीय रूप से कम हुआ है और स्वास्थ्य में सुधार भी देखा जा रहा है। कई जांच करने के बाद योगी ने दावा किया कि कोईराला करीब-करीब कैंसर से मुक्त हो चुके हैं। कोईराला (75) 16 जून से इलाज के लिए अमेरिका में हैं। काठमांडू में सीटी स्कैन में उनके फेफरे में संदिग्ध काला धब्बा पाया गया।
नेपाल के प्रधानमंत्री अविवाहित हैं। न्यूयार्क के मेमोरियल स्लोअन-केट्टेरिंग कैंसर सेंटर में उनका अभी भी इलाज चल रहा है। कोईराला परिवार के सदस्यों के मुताबिक, संक्रमण एवं अन्य जटिलताओं से बचने के लिए उन्हें और एक सप्ताह तक न्यूयार्क में रखा जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें