पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (14 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 जुलाई 2014

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (14 जुलाई)

विधान सभा प्रश्नों के तत्काल दें उत्तर - कलेक्टर

panna news
पन्ना 14 जुलाई 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने विभागीय योजनाओं की प्रगति तथा समय अवधि पत्रों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी विधान सभा प्रश्नों के तत्काल उत्तर दें। उत्तर की एक प्रति कलेक्टर कार्यालय में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। अवकाश के दिनों में भी विधान सभा प्रश्न प्राप्त करने के लिए कार्यालय में कर्मचारी तैनात रखें। विधान सभा प्रश्नों के उत्तर तथ्यपूर्ण दें। कलेक्टर ने बैठक में स्कूल चले हम अभियान, कम वर्षा से उत्पन्न स्थिति, कृषि आदान, पेयजल व्यवस्था, सडकों में सुधार तथा मजदूरी भुगतान की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि एक माह से अधिक समय से स्कूल खुलने के बावजूद कई शिक्षक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिल रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी लापरवाह शिक्षकों पर कठोरता से कार्यवाही करें। पात्र विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए विद्यार्थियों के आवेदन पत्र प्राप्त कर उन्हें लोक सेवा केन्द्र तथा तहसील कार्यालय में उपलब्ध कराएं। इनके जाति प्रमाण पत्र 31 जुलाई तक अनिवार्य रूप से जारी करें। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में विशेष शिविर लगाकर तथा लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र जारी कराएं। कलेक्टर ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा करते हुए कहा कि कई राशन कार्डधारियों को पात्रता पर्ची प्राप्त न होने से खाद्यान्न प्राप्त करने में कठिनाई आ रही है। जिला आपूर्ति अधिकारी सभी पात्र हितग्राहियों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत खाद्यान्न पर्ची जारी करें। हितग्राही को पर्ची में अंकित मात्रा के अनुसार खाद्यान्न का वितरण कराएं। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि एक लाख 90 हजार 826 हितग्राहियों को पर्ची जारी की जा चुकी है। गत दो माह के कम खाद्यान्न आवंटन की प्रतिपूर्ति के लिए अतिरिक्त आवंटन जारी कर दिया गया है। कलेक्टर ने कहा कि गत दिवस मुख्यमंत्री जी के भ्रमण के समय दिए गए निर्देशों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित कराएं। युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए बैंक ऋण प्रदान करें। इसके लिए अग्रणी बैंक प्रबंधक पुनः बैंक शाखाओं में ऋण शिविर का आयोजन करें। पारधी बच्चों के शाला में प्रवेश के साथ-साथ छात्रावास में प्रवेश की व्यवस्था करें। पेंशन वितरण हर माह सुनिश्चित करें। उप संचालक कृषि सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को खाद बीज का वितरण कराएं। वर्षा होने के साथ ही इनकी मांग तेजी से बढेगी। सहायक संचालक उद्यानकी सब्जी उत्पादन तथा फल उत्पादन के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि शासकीय भवनों के परिसर, सडक के किनारे, अस्पताल परिसर आदि में सुरक्षा के साथ वृक्षारोपण कराएं। सभी शालाओं में भी समारोहपूर्वक वृक्षारोपण कराएं। सभी एसडीएम साप्ताहिक समीक्षा बैठक में पेंशन वितरण तथा वृक्षारोपण की समीक्षा करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वर्षाजनित रोगों के उपचार की उचित व्यवस्था करें। मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना में पंजीकृत मजदूरों को प्रसूति सहायता का लाभ दें। इसके लिए शासन के नवीन निर्देशों के अनुसार समय पर राशि के भुगतान की व्यवस्था करें। बैठक में एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, सभी एसडीएम तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

फोटोयुक्त मतदाता सूची से होंगे नगरीय निकाय के चुनाव -राज्य निर्वाचन आयुक्त 

पन्ना 14 जुलाई 14/प्रदेश के साथ-साथ जिले की भी सभी नगरीय निकायों में फोटोयुक्त मतदाता सूची से आगामी चुनाव कराएं जाएंगे। इस संबंध में वीडियो कान्फ्रेसिंग से निर्देश देते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री आर. परशुराम ने कहा कि प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के लिये ज¨ द¨ नये प्रय¨ग करने का निर्णय लिया गया है, उनका प्रय¨ग पहली बार ट¨ंकखुर्द एवं पीपलरांवा के निर्वाचन में ह¨गा। उन्ह¨ंने कहा कि पहली बार नगरीय निकाय निर्वाचन में फ¨ट¨युक्त मतदाता-सूची अ©र ई.व्ही.एम. का उपय¨ग ह¨गा। श्री परशुराम ने अधिकारिय¨ं क¨ आय¨ग के निर्देशानुसार निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के निर्देश दिये। उन्ह¨ंने कहा कि आयु समूह विश्लेषण (एज क¨हार्ट) के आँकड़े महत्वपूर्ण हैं। निर्वाचन के द©रान अभ्यर्थी के आय-व्यय का ब्य©रा आय¨ग के निर्देशानुसार लें। हर स्टेज की फ¨ट¨ग्राफी एवं वीडिय¨ग्राफी करवायें। अभ्यर्थिय¨ं से शपथ-पत्र भरवाया जाये। शपथ-पत्र पब्लिक ड¨मेन में रखा जाये। कर्मचारिय¨ं के लिये निर्वाचन कत्र्तव्य प्रमाण-पत्र जारी करने के लिये फेसिलिटेशन सेंटर बनवायें। सभी जानकारी आॅनलाइन भेजें। कार्यक्रम में निर्वाचन आयोग के सचिव श्री जी.पी. श्रीवास्तव ने पारदर्शी एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिये पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। उप सचिव श्री गिरीश शर्मा ने निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी। बैठक में कम्युनिकेशन प्लाॅन एवं ई.व्ही.एम. के उपय¨ग सहित निर्वाचन संबंधी अन्य जानकारी दी गई। कलेक्टेªट के एनआईसी केन्द्र से एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे तथा एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी ने कार्यक्रम में भाग लिया। 

शराबी वनरक्षक निलंबित

पन्ना 14 जुलाई 14/उत्तर वन मण्डलाधिकारी एस.के. गुप्ता ने वन रक्षक रविभूषण मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय देवेन्द्रनगर रहेगा। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। श्री मिश्रा द्वारा कार्यालय में उत्पात करने तथा शासकीय कार्य के दौरान शराब पीकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों से दुव्र्यव्हार करने के कारण निलंबन की कार्यवाही की गई है। वन मण्डलाधिकारी ने श्री मिश्रा की विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। विभागीय जांच के लिए ओ.एस. चैहान संलग्न अधिकारी उत्तर वन मण्डल को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

जिले में अब तक केवल 82.4 मि.मी. वर्षा दर्ज

पन्ना 14 जुलाई 14/जिले में मानसून की दस्तक हुई है लेकिन आशा के अनुरूप वर्षा नही हो रही है। कुछ स्थानों में छुटपुट वर्षा हुई है। पन्ना तहसील में पिछले 24 घण्टें में 17 मि.मी. तथा गुनौर में 29 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। पर्याप्त वर्षा न होने के कारण सोयाबीन तथा धान की बोनी में देरी हो रही है। जिले मेें एक जून से अब तक केवल 82.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि तहसील पन्ना में 128.5 मि.मी., गुनौर में 62 मि.मी. पवई में 146 मि.मी. शाहनगर में 33.3 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 42 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि मेें जिले में 460.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें तहसील पन्ना में 491.9 मि.मी., गुनौर में 400 मि.मी., पवई में 393 मि.मी., शाहनगर में 433.2 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 585.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। गत वर्ष की तुलना में अब तक 378.4 मि.मी. कम वर्षा हुई है। पर्याप्त वर्षा न होने के कारण तापमान लगातार अधिक बना हुआ है। जिले में कुछ स्थानों में 13 तथा 14 जुलाई को वर्षा हुई है। 

उन्नत बांस शिल्प का दिया जा रहा प्रशिक्षण

पन्ना 14 जुलाई 14/राज्य बांस मिशन के तहत पन्ना जिले के दो चुने हुए बांस वर्तन बनाने वालों को उन्नत बांस शिल्प का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस संबंध में वन मण्डलाधिकारी एस.के. गुप्ता ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में बांस उपलब्ध हैं। यहां बडी संख्या में बांस के वर्तन बनाए जा रहे हैं। जिले के दो चुने हुए बांस शिल्पियों अच्छेलाल बेन तथा मुन्नीलाल बंशकार को 14 जुलाई से 25 जुलाई तक वन अनुसंधान केन्द्र जबलपुर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद बांस शिल्पी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बांस शिल्पकारों को उन्नत तकनीक का प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक बांस शिल्पी उत्तर वन मण्डल कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। 

शिष्य के उच्च पद प्राप्त होने पर गुरू को होता गर्व-श्री शर्मा

panna news
पन्ना 14 जुलाई 14/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश के.के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में गत दिवस महर्षि विद्या मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित शिविर का शुभारंभ करते हुए न्यायाधीश श्री अरविन्द शर्मा ने गुरू के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिष्य के उच्च पद प्राप्त होने पर गुरू को गर्व होता है। गुरू तथा शिष्य के मध्य जो संबंध है उसमें ईष्र्या नही होती है। अच्छा गुरू अथवा शिक्षक वही है जिसके विद्यार्थी अच्छी सफलता प्राप्त करते हैं। सच्चे गुरू के बिना ज्ञान पाना संभव नही है। उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के साथ खेलों तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। प्रत्येक विद्यार्थी को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि उनसे विधि के विपरीत कोई कार्य न हो। इसके लिए प्रमुख कानूनी प्रावधानों की जानकारी आवश्यक है। शिविर में समाज सेवी आशीष बोस ने संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों तथा कर्तव्यों की जानकारी उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी निर्वहन करना चाहिए। शिविर में विद्यालय के प्राचार्य श्री पी.के. दीक्षित ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, अच्छे संस्कार और अच्छी शिक्षा से ही उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी। विद्यार्थियों को ऊंचे लक्ष्य निर्धारित करके उसे प्राप्त करने के प्रयास करने चाहिए। इसमें जो कठिनाई आती है उसे गुरूजनों के मार्गदर्शन से दूर करें। शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कृतिका अवस्थी ने किया। शिविर में शिक्षकगण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। 

शांति समिति की बैठक आज

पन्ना 14 जुलाई 14/इदुल फितर का त्यौहार 27 जुलाई को मनाया जाएगा। इस संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 15 जुलाई को शाम 4 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जा रही है। इसकी अध्यक्षता कलेक्टर आर.के. मिश्रा करेंगे। अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने शांति समिति के सभी सदस्यों तथा संबंधित अधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। 

लोक सेवा गारंटी योजना से हुए 500628 आवेदन पत्र निराकृत

पन्ना 14 जुलाई 14/आम जनता को तय समय सीमा में वांछित सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम लागू किया गया है। इसमें शामिल 21 विभागों की 101 सेवाओं में योजना के लागू होने से अब तक 5 लाख 628 आवेदन पत्रों का निराकरण तय समय सीमा में करके आवेदकों को वांछित सेवाएं उपलब्ध कराई गई है। इस में जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी योजना यू.एस. अग्रवाल ने बताया कि अब तक सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा एक लाख 2 हजार 528, गृह विभाग द्वारा 2685, वित्त विभाग द्वारा 313, राजस्व विभाग द्वारा 1 लाख 83 हजार 87, परिवहन विभाग द्वारा 22092, वन विभाग द्वारा 1326, वाणिज्य उद्योग और रोजगार 5058 तथा ऊर्जा विभाग द्वारा 81244 आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया है। किसान कल्याण एवं कृषि विभाग द्वारा 212, श्रम विभाग द्वारा 7417, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3928, नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा 6436, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 23183, योजना विभाग 5806 तथा आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा 122 आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया है। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा 40291, खाद्य विभाग द्वारा 10380, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकीय विभाग द्वारा 570 तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 3950 आवेदन पत्रों का तय समय सीमा निराकरण किया गया है। आवेदन पत्र आॅनलाईन दर्ज करके इनका आॅनलाईन निराकरण किया जा रहा है।

एडवांस पेमेन्ट पर करोड़ो की खरीदी, जिले की ३८० ग्राम पंचायतों के लिये कम्प्यूटर खरीदी का मामला विधानसभा पहुंचा
  • ई-पंचायत सोसाईटी भोपाल के आदेश पर पन्ना जिला पंचायत द्वारा की गई खरीदी.

panna news
पन्ना जिले की ३८० ग्राम पंचायतों में ई-पंचायत योजना के अंतर्गत कम्प्यूटर, एलसीडी टीवी सहित अन्य सामग्री की खरीदी का मामला विधानसभा पहुंच गया। मध्य प्रदेश राज्य ई-पंचायत सोसाईटी भोपाल के आदेश पर पन्ना जिले के ३८० ग्राम पंचायतों के लिये तमाम क्रय नियमावलियों को दरकिनार रखते हुये ४ करोड़ १० लाख ७० हजार रूपये की खरीदी पन्ना जिला पंचायत के माध्यम से खरीदे गये। करोड़ो रूपये की इस खरीदी को लेकर जो प्रकिृया अपनाई गई उसको लेकर बड़े पैमाने पर ऊपर से नीचे तक की सौदेबाजी होने की आशंकायें जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश स्टेट ई-पंचायत सोसाईटी भोपाल द्वारा पन्ना जिला पंचायत को ई-पंचायत योजना अंतर्गत ग्राम पंचायतों मे डेस्कटाप कम्प्यूटर, ४० एलसीडी कलर टीवी, लेजर प्रिंटर स्कैनर, पावर कंडीशनिंग इक्यूपमेन्ट इनवर्टर सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों की खरीदी के लिये राशि प्रदान की गई। जिसमें भारत सरकार के दिशा निर्देशों के तहत जिन ग्राम पंचायतों मे ब्राण्ड बैण्ड ई-कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध हो वहां पर ई-पंचायत की स्थापना के लिये सामग्री खरीदे जाने के निर्देश थे। जिला पंचायत मे राशि भेजने के साथ ही ई-पंचायत सोसाईटी द्वारा एक पत्र भेजकर कम्प्यूटर सामग्री खरीदी के लिये लघु उद्योग निगम से पंजीकृत संस्था से खरीदी के आदेश दिये इतना ही नही सप्लायर द्वारा बगैर सामग्री सप्लाई के लिये पन्ना जिला पंचायत द्वारा २४ अगस्त २०१३ को क्रय आदेश के साथ ही अग्रिम भुगतान के रूप मे २ करोड़ ५ लाख ३५ हजार रूपये की राशि भुगतान कर दी।  आधी राशि के अग्रिम भुगतान के बाद लघु उद्योग निगम की पंजीकृत संस्था एसर इंडिया द्वारा जिले मे १ लाख ८ हजार रूपये की सामग्री ग्राम पंचायतों को सप्लाई कर दी।  और करीब ९ माह बाद ३८० ग्राम पंचायतों के लिये सप्लाई किये गये कम्प्यूटर की  शेष राशि २ करोड़ ५ लाखेेेे ३५ हजार रूपये का भुगतान कर दिया। सूत्र बताते है कि जिला पंचायत पन्ना को कम्प्यूटर सप्लाई के बाद क्रय नियमावली के तहत सप्लाई की गई सामग्री की गुणवत्ता की जांच जो तकनीकी स्तर के समिति से करवानी थी उस मामले को लेकर पूरी तरह से जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित इससे जुड़े अन्य अधिकारियों ने आंखों मे पट्टी बांध ली। सूत्रों के ऐसी चर्चायें है कि जिला पंचायत द्वारा जो द्वितीय किश्त का जल्दी भुगतान किया गया है उसमें बडी रकम सप्लायर से कमीशन के रूप मे डकारी गई है। 

तीन चैथाई ग्राम पंचायतों मे स्थापित ही नही हो पाये कम्प्यूटर
जानकारी के मुताबिक एसर इण्डिया कम्पनी भोपाल द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायतों के लिये जो १ लाख ८ हजार रूपये की कम्प्यूटर सहित अन्य सामग्री की सप्लाई की गई है वह सीधे ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिवों के हाथों मे सौपकर उसकी पावती ले ली जबकि कम्पनी की जिम्मेदारी यह होती थी कि जिन ग्राम पंचायतों के लिये सामग्री खरीदी गई उन ग्राम पंचायतों मे इसे स्थापित करवा देना चाहिये। परन्तु ऊपर से नीचे तक हुई सेंटिंग के खेल में तमाम बातों के दरकिनार कर दिया गया जिसकी परणिती इस रूप मे है कि खरीदी के करीब आठ माह से अधिक का समय हो गया है और तीन चैथाई से भी अधिक ग्राम पंचायतों के लिये खरीदी गई करोड़ो रूपये की सामग्री ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं सचिवों के घरों की शोभा बढ़ा रहे है। 

एक सैकड़ा ग्राम पंचायतों मे बिजली भी नही
कम्प्यूटर टीवी सहित सभी उपकरण जिनकी खरीदी ग्राम पंचायतों के लिये की गई है इन ग्राम पंचायतों मे से एक सैकड़ा सेे भी अधिक ग्राम पंचायतों की हालत यह है कि पंचायतों के पास बिजली तक के कनेक्शन नही है ऐसे मे बगैर बिजली के ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों को दी गई टीवी एवं कम्प्यूटर उनके घरों मे उपयोग होना स्वाभाविक है। कम्प्यूटरों की खरीदी ई-पंचायत योजना अंतर्गत की गई है जिसकी ई-कनेक्टिविटी के लिये ब्राड-ब्रैण्ड की सुविधा जरूरी हो जाती है किन्तु चुनिंदा ऐसी ग्राम पंचायतें है जिन ग्राम पंचायतों मे ब्राड-ब्रैण्ड सुविधा प्राप्त की जा सकती है। जिन ग्राम पंचायतों के लिये कम्प्यूटर सामग्री खरीदी गई है उनमें से कई ग्राम पंचायतें ऐसी है जहां पर किसी भी मोबाईल नेटवर्क की भी ई-कनेक्विटी नही हुई। साफ जाहिर है कि राजधानी स्तर से जो करोड़ो रूपये की कम्प्यूटर सामग्री क्रय नियमावलियों को दरकिनार रखते हुये खरीदी गई है उसमें बडे पैमाने पर कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार हुआ है। आर्थिक जानकारों का कहना है कि यदि ई-पंचायत सोसाईटी के आदेश पर ग्राम पंचायतों के लिये खरीदी गई कम्प्यूटर तथा अन्य सामग्री की खरीदी की जांच की जाये तो एक बडा घोटाला निकलकर सामने आयेगा। 

जिला पंचायत की सामान्य सभा से भी नही ली गई मंजूरी
जिला पंचायत पन्ना मे जनप्रतिनिधियों की एक चुनी हुई बॉडी है नियमानुसार जिला पंचायत द्वारा जो भी खरीदी की जानी चाहिये उसकी मंजूरी जिला पंचायत की सामान्य सभा से लेनी चाहिये। किन्तु ई-पंचायत सोसाईटी के आदेश पत्र को ही करोड़ो की खरीदी जो कि जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी के आदेश पर हो गई उसमें चुनी हुई जिला पंचायत की बॉडी को भी नजरअंदाज कर दिया गया।

पवई विधायक मुकेश नायक ने विधानसभा मे उठाया मामला
पन्ना जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायतों के लिये ई-पंचायत योजना अंतर्गत कम्प्यूटर सहित अन्य सामग्रियों का मामला विधानसभा तक पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार ई-पंचायत सोसाईटी के आधार पर वित्तीय क्रय नियमावली एवं जिला पंचायत की सामान्य सभा को ताक पर रखकर एडवांस पेमेण्ट पर हुई खरीदी में अनियमितताओं की जानकारी सामने आने पर पवई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुकेश नायक ने इस पर विधानसभा प्रश्र लगा रहा है जिसमेें सरकार से वर्ष २०१२ से लेकर वर्तमान स्थिति तक ग्राम पंचायतों मे खरीदे गये कम्प्यूटर तथा अन्य सामग्री की पूरी जानकारी चाही गई है। पवई विधायक मुकेश नायक के इस प्रश्र से खरीदी प्रकिृया से जुड़े अफसरों मे चिंताओं की लकीर खड़ी हो गई है। पवई विधायक मुकेश नायक ने भास्कर से बातचीत मे कहा है कि प्रदेश में लघु उद्योग निगम तथा अन्य संस्थाओं पर करोड़ो रूपये की खरीदियां हो रही है जो कि गुणवत्ता विहीन ही है साथ ही साथ खरीदी प्रकिृया मे नियमों को ताक पर रख कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। पन्ना जिला पंचायत के साथ ही ई-पंचायत सोसाईटी के माध्यम से प्रदेश भर मे हुई खरीदी  को लेकर पूरी जांच होनी चाहिये ओैर हम इस पूरे मामले को गंभीरता के साथ उठा रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं: