कलेक्टर ने सिमरिया तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण
- प्रकरणों में पेशी न लगाए-करें निराकरण-कलेक्टर
पन्ना 10 जुलाई 14/निर्धारित रोस्टर के अनुसार कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने तहसील कार्यालय सिमरिया का वार्षिक निरीक्षक किया। उन्होंने कार्यालय की व्यवस्था, सभी प्रमुख फाईलों, राजस्व प्रकरणों के निराकरण, जाति प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र के प्रकरण, सीमांकन, बंटवारा, नामांतरण तथा वसूली के प्रकरणों की समीक्षा की। निरीक्षण के समय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एसडीएम पवई एम.एस. मरावी, प्रभारी तहसीलदार एम.पी. गर्ग, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अवधेश सिंह उपस्थित रहे। कलेक्टर ने आमजनता से संवाद कर उनके आवेदन पत्रों का निराकरण किया।कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित तहसीलदार श्री गर्ग को निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित मुख्यालय में अनिवार्य रूप निवास करें। पटवारियों की नियमित रूप से बैठक आयोजित कर प्रकरणों की जानकारी लें। जाति प्रमाण पत्र के कई प्रकरण एक माह से अधिक लंबित हैं उन्हें तत्काल एसडीएम कार्यालय में प्रस्तुत करें। सीमांकन, बंटवारा तथा नामांतरण के भी कई प्रकरण लंबित हैं इनमें शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में कार्यवाही करें। सीमांकन के कई प्रकरणों में पक्षकार को पेशी देने के बाद नस्ती पर तहसीलदार के हस्ताक्षर नही कराए गए हैं। कलेक्टर ने अतिक्रमण के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि तीन मामलों में एक वर्ष से अधिक अवधि से कोई कार्यवाही नही हुई है। अतिक्रमण के प्रकरण पर तत्परता से कार्यवाही करें। आवश्यक होने पर अतिक्रमक को जेल भेजें। बंटवारा के भी प्रकरण बिना कारण के लंबित हैं जब दोनों पक्षकार बंटवारे के लिए सहमत हैं तो तत्काल आदेश पारित करें। इसमें पेशी लगाकर अनावश्यक देरी न करें। तहसीलदार राजस्व कार्य तत्परता से करने के साथ अन्य विभागों के कार्यो पर भी निगरानी रखें। स्कूल चले हम अभियान, मध्यान्ह भोजन योजना, आंगनवाडी केन्द्रों से पोषण आहार के वितरण, अस्पताल की व्यवस्था तथा पेंशन वितरण पर निगरानी रखें। ग्राम पंचायतों एवं उचित मूल्य की दुकानों का नियमित निरीक्षण करें। गरीबी रेखा के आवेदन पत्र में पटवारी द्वारा समय समय में प्रतिवेदन न देने पर नराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने लापरवाह पटवारी के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय की व्यवस्थाओं में सुधार करें। सभी अभिलेख व्यवस्थित रखें।
नगरीय निकाय चुनाव के लिए बनेंगे मतदान केन्द्र
पन्ना 10 जुलाई 14/मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकायों के आम चुनाव के लिए मतदान केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन अशोक ओहरी ने बताया कि जिले में नगरीय निकायों के चुनाव के लिए शासकीय भवनों में मतदान केन्द्र बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक वार्ड में जितने भागों में मतदाता सूची बनाई जाएगी उतने ही मतदान केन्द्र बनेंगे। यदि मतदाताओं की संख्या सीमित है तो एक वार्ड में केवल एक ही मतदान केन्द्र बनाया जाएगा। प्रत्येक मतदान केन्द्र में अधिकतम 1200 मतदाता होंगे। इससे अधिक मतदाता होने पर नया मतदान केन्द्र बनाया जाएगा। मतदान केन्द्रों का निर्धारण संबंधित एसडीएम मौके पर निरीक्षण करने के बाद करेंगे। मतदान केन्द्र के संबंध में अंतिम रूप से निर्णय जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लिया जाएगा।
पडरिया और बडखेरा को 15 अगस्त तक बनाए निर्मल ग्राम पंचायत-कलेक्टर
- महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए शौचालय बनाना अनिवार्य-कलेक्टर
पन्ना 10 जुलाई 14/निर्मल भारत अभियान के तहत प्रत्येक विकासखण्ड 5-5 ग्राम पंचायतों को निर्मल पंचायत बनाने के लिए प्रयास आरंभ किए गए हैं। पवई विकासखण्ड में इस अभियान में शामिल पडरिया, बडखेरा तथा दनवारा ग्राम पंचायतों का भ्रमण करके कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने निर्मल भारत अभियान का जायजा लिया। उन्होंने इन गांव में आयोजित स्वच्छता चैपालों में आमजनता को स्वच्छ शौचालय के निर्माण तथा नियमित उपयोग की शपथ दिलाई। उन्होंने पडरिया तथा बडखेरा ग्राम पंचायतों को 15 अगस्त तक निर्मल ग्राम पंचायत बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने इन ग्राम पंचायतों में शौचालयों के निर्माण की प्रगति, मनरेगा के निर्माण कार्यो की प्रगति, आवास योजना तथा पेंशन वितरण की भी समीक्षा की। पडरिया में 48 तथा बडखेरा में 36 हितग्राहियों ने अपने घरों में शौचालय निर्माण के लिए सहमति पत्र दिया। कलेक्टर ने पडरिया, बडखेरा एवं दनवारा में आयोजित स्वच्छता चैपालों में कहा कि खुले में शौच गंदगी फैलाने के साथ बीमारी को आमंत्रण देते हैं। खुले में शौच से पानी और भोजन दूषित होता है। स्वच्छ शौचालय का निर्माण गांव को साफ-सुथरा रखने के साथ-साथ महिलाओं के सम्मान से जुडा है। महिलाओं की सम्मान की रक्षा करने के लिए स्वच्छ शौचालय का निर्माण कराना अनिवार्य है। गांव में महिलाओं के साथ कई अपराध तब घटित होते हैं जब वे खुले में शौच के लिए जाती हैं। सांप काटने और अन्य जहरीले कीडों के काटने की भी कई दुर्घटनाएं खुले में शौच जाने पर हुई हैं। इसलिए हर घर में स्वच्छ शौचालय का निर्माण तथा उसका नियमित उपयोग आवश्यक है। घर में शौचालय न होने पर गर्भवती महिलाओं, बडे बूडों, बच्चों तथा घर के बीमार सदस्यों को जो परेशानी होती है उसे भुगतने वाला ही जान सकता है। कलेक्टर ने कहा कि गांव में महिलाएं संगठित होकर आगे आएं यदि महिलाएं ठान लेंगी तो सबके घरों में शौचालय का निर्माण हो जाएगा। महिलाओं की सहमति और भागीदारी के बिना निर्मल भारत अभियान सफल नही होगा। शौचालय निर्माण के लिए 10 हजार 900 रूपये की राशि दी जाती है इसमें से 900 रूपये हितग्राही का योगदान होता है। निर्मल ग्राम पंचायत घोषित होने पर गांव का सम्मान बढने के साथ 2 लाख रूपये का पुरस्कार भी प्राप्त होगा। निर्मल ग्राम पंचायतों को निर्माण कार्यो के लिए अतिरिक्त राशि दी जाएगी। गांव में शौचालय निर्माण के साथ सी.सी. रोड निर्माण, नाली निर्माण तथा नाडेप निर्माण भी कराएं। ग्राम चैपालों मंे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने कहा कि गांव के शिक्षित युवा स्वच्छता दूत बनकर निर्मल भारत अभियान में सहयोग प्रदान करें। गांव के सभी परिवारों को स्वच्छ शौचालय निर्माण तथा नियमित उपयोग के लिए प्रेरित करें। शौचालय निर्माण के साथ वायोगैस संयंत्र निर्माण कराने पर कृषि विभाग द्वारा 10 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि शौचालय बनाने के लिए राशि प्राप्त होने का कोई महत्व नही है। गदंगी के कारण जब गांव में रोग फैलते है और उसका शिकार होकर अस्पतालों में भर्ती होना पडता है उस परेशानी का मोल क्या होगा। खुले में शौच जाने से जो बेइज्जती होती है और महिलाओं को शर्मसार होना पडता है क्या उसे रूपये से आंका जा सकता है। उन्होंने कहा कि हर घर में शौचालय का निर्माण कराकर उसका नियमित उपयोग करें। चैपाल में जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अवधेश सिंह तथा जिला समन्वयक मर्यादा अभियान महेन्दु पहारिया ने अभियान के उद्देश्यों तथा प्रावधानों की जानकारी दी। कार्यक्रम में एसडीएम पवई एम.एस. मरावी, सीएमएचओ डाॅ. एल.के. तिवारी, कार्यपालन यंत्री आरईएस आर.एस. देशवाले, जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र द्विवेदी, उप संचालक कृषि आर.एस. सोलंकी तथा जिला एवं खण्ड स्तर के अधिकारी और बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
ग्राम कोटरहिया में हुई खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था
- दूरस्थ ग्राम कोटरहिया में खुली उचित मूल्य की दुकान
पन्ना 10 जुलाई 14/सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न एवं कैरोसिन का वितरण किया जा रहा है। कई ग्राम पंचायतों में एक से अधिक गांव शामिल होने के कारण कुछ ग्रामवासियों को खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए 10 से 15 किलो मीटर तक की दूरी तय करनी पडती है। पवई तहसील के सुनागर ग्राम पंचायत की उचित मूल्य दुकान ग्राम हडा से संचालित है। इससे खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए ग्राम कोटरहिया के हितग्राहियों को 15 किलो मीटर से अधिक की दूरी तय करनी पडती थी। वर्षाकाल में उन्हें खाद्यान्न मिलना दूभर हो जाता था। इस संबंध में ग्रामवासियों द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर एसडीएम पवई एम.एस. मरावी ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए ग्राम कोटरहिया में उचित मूल्य की दुकान खोलने के आदेश दिए। उन्होंने उचित मूल्य दुकान हडा के तहत ग्राम कोटरहिया उप केन्द्र खोलकर पात्र खाद्यान्न पर्ची प्राप्त हितग्राहियों को खाद्यान्न, नमक तथा केरोसिन वितरण के निर्देश दिए हैं। इससे ग्रामवासियों को गांव में ही सुविधा प्राप्त हो जाएगी।
लापरवाह कर्मचारियों पर हुई कार्यवाही
पन्ना 10 जुलाई 14/गत दिवस जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह ने कई आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने पोषण आहार के वितरण, लाडली लक्ष्मी योजना, कुपोषण पर नियंत्रण तथा स्नेह अभियान के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान आंगनवाडी केन्द्र तारा में कार्यकर्ता रूकसाना बेगम बिना अनुमति के कार्य दिवस में अनुपस्थित पायी गई। श्री सिंह ने आंगनवाडी कार्यकर्ता के विरूद्ध पद से पृथक करने की कार्यवाही तथा नियमित निरीक्षण न करने पर पर्यवेक्षक श्रीमती नीलम द्विवेदी को एक वेतनवृद्धि अवरूद्ध करने का नोटिस दिया। ग्राम पगरा के मिनी आंगनवाडी केन्द्र में पोषण आहार का वितरण ठीक नही पाया गया। यहां चण्डी स्व सहायता समूह द्वारा पोषण आहार का वितरण नही किया जा रहा है। श्री सिंह ने समूह को पृथक करने के निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अमानगंज में पोषण पुर्नवास केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां दर्ज सभी 10 बजे भर्ती पाए गए। केन्द्र की व्यवस्था संतोषजनक पायी गई। ग्राम सिमरिया में आंगनवाडी केन्द्र में जय माॅ स्व सहायता समूह द्वारा नास्ते का वितरण नही किया जा रहा है। समूह के विरूद्ध कार्यवाही करने के साथ श्री सिंह ने परियोजना अधिकारी पवई को कारण बताओ नोटिस जारी किया। श्री सिंह ने अमानगंज में वार्ड क्रमांक एक, सिमरिया में तीन, पगरा में दो तथा तारा में दो आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया। इनमें व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गई।
निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक 16 जुलाई को
पन्ना 10 जुलाई 14/जिले में विभिन्न विभागों द्वारा कराए गए सडक तथा भवन निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक 16 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जा रही है। बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा सडकों में सुधार, भवन निर्माण कार्याे की प्रगति, पूर्ण कार्यो का पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने तथा हेण्ड ओव्हर करने की कार्यवाही की समीक्षा करेंगे। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग के.के. मिश्रा ने निर्माण कार्यो से जुडे सभी अधिकारियों को कार्यो की प्रगति की अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
स्कूल चले हम अभियान में लापरवाही बर्दास्त नही-कलेक्टर
- जुलाई माह में सम्पूर्ण कार्यवाही कर शिक्षण कार्य प्रारंभ करें-श्री मिश्रा
पन्ना 10 जुलाई 14/जिले में स्कूल चले हम अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बैठक में उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं संकुल प्राचार्यो को निर्देश दिए कि अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी। जुलाई माह में स्कूल चले हम अभियान से संबंधित कार्यवाही पूर्ण कर गुणवत्तायुक्त शिक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में ढाई हजार स्कूल हैं। जिनमें साढे सात हजार से अधिक शिक्षक कार्यरत हैं। शिक्षकों के इस पूरे परिवार को अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए। संकुल प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापक अपने दायित्वों को सही ढंग से निभाएंगे तो यह अभियान पूरी तरह सफल होगा। प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापक शिक्षण कार्य के साथ-साथ प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन अच्छे से करें। उनके अधीनस्थ आने वाली शालाओं का समय से खुलना, शिक्षकों की उपस्थिति, बच्चों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन, पाठ्य पुस्तक वितरण, गुणवत्तायुक्त शिक्षण कार्य के साथ छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में गणवेश, साईकिल तथा छात्रवृत्ति की राशि समय में पहुंच जाने की निरंतर मानीटरिंग करें। किसी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित शिक्षक के विरूद्ध कार्यवाही के लिए लिखें। लापरवाह शिक्षक के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जाएगी। प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापक अपने दायित्वों में किसी भी तरह की लापरवाही करेंगे तो उन्हें भी बक्शा नही जाएगा। जो अच्छा कार्य करेंगे उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाएगा। शिक्षक परिवार के बहुत सारे सदस्य ऐसे हैं जिन्हें अब कुछ दिनों बाद सेवानिवृत्त मिलने वाली है। यदि उनके विरूद्ध कार्यवाही होती है तो उनका पूरा जीवन में की गई मेहनत बेकार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूल चले हम अभियान के तहत प्रत्येक विद्यालय में पंजी संधारण का कार्य पूर्ण होना चाहिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे माह में दो बार प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। प्रतिवेदन में स्कूलों के खुलने की स्थिति, बच्चों के प्रवेश की स्थिति, शिक्षण कार्य की गुणवत्ता, मध्यान्ह भोजन, गणवेश वितरण, पाठ्य पुस्तक वितरण, साईकिल वितरण आदि की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। किसी प्रकार की जानकारी संकुल प्रभारी अपने विद्यालयों की खण्ड शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र द्विवेदी, सहायक संचालक के.के. खरे, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं संकुल प्रभारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें