पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (11 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 12 जुलाई 2014

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (11 जुलाई)

कलेक्टर ने तहसील तथा एसडीएम कार्यालय का किया निरीक्षण
  • प्रकरणों पर तत्परता से कार्यवाही करें-कलेक्टर

panna news
पन्ना 11 जुलाई 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने अजयगढ एसडीएम कार्यालय तथा तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्यालय की व्यवस्थाओं, राजस्व प्रकरणों के निराकरण, राहत राशि के वितरण तथा कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका संधारण की जांच की। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी अपने मूल कार्यो पर विशेष ध्यान दें। क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन एवं राहत राशि के वितरण पर विशेष ध्यान दें। ग्रामीण विकास सहित सभी महत्वपूर्ण विभागों के कार्यो की समीक्षा करें। मुख्यमंत्री जी की उच्च प्राथमिकता की योजनाओं पर लगातार निगरानी रखें। राजस्व प्रकरणों पर तत्परता से कार्यवाही करें। आमजनता से प्राप्त तथा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों पर तय समय सीमा में कार्यवाही करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने कैशबुक, दायरा पंजी, आवक-जावक पंजी, कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका तथा पासबुक का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के अभिलेख ठीक से संधारित करें। कोटवारों को प्रत्येक माह की 5 तारीख तक वेतन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सेवा अभिलेखों का नियमित सत्यापन कराएं। नकल के लिए 17 जून से लंबित आवेदन पर असंतोष व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने समय सीमा में नकल जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीमांकन का कार्य राजस्व निरीक्षकों को सौंपा गया है लेकिन तहसीलदार हर माह राजस्व निरीक्षकों से सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण की जानकारी अनिवार्य रूप प्राप्त करें। बंटवारा के प्रकरणों में इश्तहार चार प्रतियों में तैयार करें। एक प्रति तामील कराएं। एक प्रति सूचना पटल पर प्रदर्शित करें तथा एक प्रति कार्यालय में संधारित करें। कलेक्टर ने भू राजस्व अभिलेख से संबंधित नस्ती का निरीक्षण करते हुए कहा कि अभिलेख में राममिलन का नाम दर्ज है किन्तु बाद में रजुरिया का नाम शामिल कर लिया गया है। इसका पट्टा सहायक अधीक्षक भू अभिलेख के हस्ताक्षर से जारी है। यह पट्टा संदिग्घ है इसकी पूरी जांच कराएं। बंटवारा के निराकृत प्रकरणों का नक्शा तरमीम तत्काल कराएं। अभिलेखागार में भेजने के लिए 4123 प्रकरण लंबित हैं इन्हें तत्काल अभिलेखागार में संधारित कराएं। तहसील कार्यालय में 10 जून के बाद कोई फैसला दर्ज नही है। दायरा पंजी में नियमित रूप से प्रकरण दर्ज कराकर उसे अद्यतन रखें। राजस्व के लंबित पुराने प्रकरण नियमित सुनवाई करके निराकृत करें। अतिक्रमण के प्रकरणों पर तत्काल निर्णय लेकर उचित कार्यवाही करें। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों को जेल का रास्ता दिखाएं। निरीक्षण के बाद कलेक्टर ने तहसील कार्यालय परिसर में आमजनता से आवेदन पत्र प्राप्त किए। उन्होंने आमजनता से संवाद करते हुए शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शाला जाने योग्य प्रत्येक बच्चे को शाला में प्रवेश कराएं। उसे निःशुल्क किताबें, गणवेश तथा मध्यान्ह भोजन दिया जा रहा है। प्राकृतिक आपदा पीडितों को राहत राशि उनके बैंक खाते में जारी कर दी गई है। उन्होंने आमजनता से उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न वितरण, पोषण आहार वितरण, खाद-बीज की उपलब्धता की जानकारी ली। निरीक्षण के समय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एसडीएम विनोद भार्गव, तहसीलदार डी.बी पेण्ड्रो, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रसेन सिंह उपस्थित रहे। 

प्रगतिशील उद्यानकी किसानों की खेत पहुंचे कलेक्टर
  • उद्यानकी फसलों का वैज्ञानिक तरीके से करें उत्पादन-कलेक्टर 

panna news
पन्ना 11 जुलाई 14/अजयगढ विकासखण्ड के भ्रमण के दौरान कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने उद्यानकी मिशन से सहायता प्राप्त प्रगतिशील किसानों की फसलों का अवलोकन किया। उन्होंने ग्राम भैरहा में दो किसानों से उद्यानकी फसलों के संबंध में चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि परम्परागत खेती की तुलना में फल एवं सब्जी उत्पादन से किसान अधिक लाभ कमा रहे हैं। किसान वैज्ञानिक तरीके से उद्यानकी फसलों का उत्पादन करें। इसके लिए उद्यानकी विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क करके उनकी सलाह के अनुसार फसल लें। अजयगढ परम्परागत रूप से दूध तथा सब्जी उत्पादन के लिए जाना जाता है। उद्यानकी फसलों को आधुनिक बनाकर किसान अधिक लाभ कमा सकते हैं। ग्राम भैरहा में सफल उद्यानकी किसान रामचरण पाल के खेत तथा प्याज भण्डारण विधि का कलेक्टर ने निरीक्षण किया। किसान श्री पाल ने बताया कि उनके द्वारा चार एकड जमीन में सब्जी उत्पादन किया जा रहा है। इसमें मिर्च, टमाटर, प्याज तथा बैंगन की फसल इस साल ली गई। अब तक ढाई लाख रूपये की प्याज उनके द्वारा बेंची गई है। प्याज गोदाम निर्माण के लिए 3 लाख 20 हजार रूपये प्राप्त हुए हैं जिनमें से एक लाख 60 हजार रूपये अनुदान है। उनके द्वारा 1.5 लाख रूपये की लागत पैक हाउस का निर्माण कराया जा रहा है। कलेक्टर ने श्री पाल को अन्य सब्जियों के उत्पादन की सलाह दी। इसके बाद कलेक्टर ने ग्राम भैरहा में ही किसान रामेश्वर मिश्रा द्वारा तैयार मिर्च की फसल का निरीक्षण किया। श्री मिश्रा ने बताया कि पिछले 4 वर्षो से लगभग 10 एकड क्षेत्र में उनके द्वारा उद्यानकी फसलें ली जा रही हैं। पूरे खेत में ड्रिप सिंचाई की व्यवस्था की गई है। इसके माध्यम से ही फसलों में खाद भी दी जाती है। उनके द्वारा आलू, टमाटर, प्याज, लहसून, बैंगन, गाजर तथा मिर्च की फसल ली गई है। हर वर्ष उन्हें लगभग 3 लाख रूपये की आमदनी हो जाती है। मौके पर उपस्थित सहायक संचालक उद्यानकी दिनकर सिंह ने बताया कि आसपास के 10 गांव में उद्यानकी फसलें ली जा रही हैं। इन किसानों को पाली हाउस की सुविधा देने के प्रयास किए जा रहे हैं। यहां बडे पैमाने पर गाजर का उत्पादन किया जाता है। गाजर साफ करने के लिए यूनिट शीघ्र ही लगाई जाएगी। इस क्षेत्र के सफल किसानों के खेतों का भ्रमण जिले के अन्य किसानों को भी कराया जाता है। निरीक्षण के समय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एसडीएम विनोद भार्गव, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रसेन सिंह तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

तम्बाकूयुक्त गुटखा बेंचने वाले को 25 हजार जुर्माना

पन्ना 11 जुलाई 14/तम्बाकूयुक्त गुटखा की बिक्री करने पर एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे ने अरविन्द कुमार गुप्ता निवासी त्रिवेणी चैराहा अजयगढ पर 25 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है। जुर्माने की वसूली बकाया भू राजस्व की तरह की जाएगी। राशि की वसूली होने तक श्री गुप्ता की दुकान का लाइसेन्स निलंबित रहेगा। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती कविता राठौर द्वारा श्री गुप्ता की अजयगढ में स्थित किराना दुकान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकान के काउन्टर के पास रखे कार्टून में 122 पाउच तम्बाकूयुक्त राजश्री गुटखा जप्त किया गया। जप्ती की कार्यवाही करने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 तथा खाद्य सुरक्षा और मानक विक्रय प्रतिशेद्ध विनियम 2011 के तहत प्रकरण अपर जिला दण्डाधिकारी न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय ने दोषसिद्ध पाए जाने पर अर्थदण्ड की कार्यवाही की। 

विश्व जनसंख्या दिवस पर जनगणना और आप कार्यक्रम शुरू

पन्ना 11 जुलाई 14/विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 जुलाई से एक सप्ताह तक माध्यमिक शालाओं में जनसंख्या आंकडों के महत्वपूर्ण बिन्दुओं से विद्यालयों को परिचित करवाने के लिए जनगणना और आप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र एस.बी. मिश्रा ने बताया है कि जनगणना पर 2 दिलचस्प फिल्में तथा एक प्रभावी डाटा उत्पाद जिसमें राष्ट्र, राज्य तथा जिला स्तर के जनगणना आंकडे मानचित्र प्रश्नोत्तरी तथा जनगणना 2011 पर आधारित अन्य अध्यापन सामग्री मुद्रित रूप में एवं डीव्हीडी में उपलब्ध है। सभी किट प्रत्येक विकासखण्ड में 30-30 माध्यमिक शालाओं को वितरित की जा चुकी है।                       

स्कूल चलें हम अभियान में शामिल हुई महिलाऐं

panna news
पन्ना 11 जुलाई 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा के निर्देशानुसार ”स्कूल चलें हम अभियान“ को जन अभियान बनाने के लिए तेजस्विनी के साथ जुड़ी महिलाओं को जागरुक किया गया है। इस अभियान के तहत ग्राम भिलसाय में बनाए गए स्वसहायता समूह के बीच स्कूल चलें हम अभियान के तहत कार्यक्र्रम का आयोजन किया। भिलसाय माध्यमिक शाला में जाकर षाला त्यागी बच्चों की जानकारी ली गई, जानकारी अनुसार स्कूल में षाला त्यागी बच्चों की संख्या षून्य है। बैठक में लोकेशन देवेन्द्रनगर में कार्यरत सोशल मोबिलाइजर कुमारी मोहिनी बाजपेयी, लोकेषन देवेन्द्रनगर में पदस्थ कम्यूनिटी एकाउन्टेन्ट प्रणव द्विवेदी एवं कम्युनिटी मोबिलाइजर श्रीमती रचना षर्मा ने उपस्थित महिलाओं को षिक्षा की उपयोगिता एवं षिक्षा के जरिये किस तरीके से मानव का विकास जुड़ा हुआ है की जानकारी दी। उन्होंने कहा यह समाज के हर वर्ग की जिम्मेदारी है कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजें। उन्होंने उदाहरण देकर कहा कि आज भारत को पोलियोमुक्त देष कहा जाता है, यह इसीलिये सम्भव हो पाया कि देष की जनता पूरी जिम्मेदारी के साथ इस कार्य में सहयोग किया, ठीक इसी तरह से ”स्कूल चलें हम अभियान“ को समाज के हर तप्के को सहयोग करना होगा, जिससे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य एवं देष का सर्वांगीण विकास हो पायेगा।  बैठक के पश्चात समूह की महिलाओं ने गाॅव में ”स्कूल चलें हम अभियान“ को लेकर एक जागरुकता रैली निकली जिसमें समूह की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।   

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने किया जनपद कार्यालय का निरीक्षण

पन्ना 11 जुलाई 14/जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भावना बालिम्बे ने जनपद पंचायत अजयगढ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैशबुक, निर्माण कार्यो की प्रगति, मजदूरी भुगतान, पेंशन भुगतान, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना तथा जनश्री बीमा योजना के प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय परिवार सहायता के प्रकरण स्वीकृत पाए गए किन्तु इन हितग्राहियों के जनश्री बीमा के प्रकरण लंबित हैं। उन्होंने तत्काल प्रकरण तैयार करने के निर्देश। मुख्यमंत्री मजदूरी सुरक्षा योजना में प्रसूति सहायता के 136 प्रकरण लंबित पाए गए। इस योजना में प्रसूति सहायता का भुगतान स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाता है। अजयगढ बीएमओ को वित्तीय अधिकार न होने से जिला स्तर से प्रकरण निराकृत किए जा रहे हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आहरण संवितरण की अजयगढ में व्यवस्था करके प्रकरण स्वीकृत कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय कार्यपालन यंत्री आरईएस आर.एस. देशवाले तथा जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी चन्द्रसेन सिंह उपस्थित रहे। 

मतदाता सूची तैयार करने में बरते सावधानी-प्रेक्षक श्री खरे

panna news
पन्ना 11 जुलाई 14/जिले में नगरीय निकायों के सूचना के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार की जा रही हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में नगरीय निकाय के सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को मतदाता सूची निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में उपस्थित राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री शैलेन्द्र खरे ने मतदाता सूची के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची तैयार करते समय पूरी सावधानी बरते। इसमें पात्र मतदाताओं के नाम भी शामिल करें। मतदाता सूची का निर्माण वार्डवार करें। प्रारूप मतदाता सूची को अनिवार्यतः बनाया जाए। सूची निर्माण के लिए तैनात कर्मचारियों को ठीक से प्रशिक्षण प्रदान करें। राजस्व अधिकारी भी इस कार्य को पूरी जिम्मेदारी से करें।  उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के साथ नजरी नक्शा अनिवार्यतः लगाया जाए इसे वार्ड प्रभारी और पटवारी मिलकर तैयार करें। प्रारूप मतदाता सूची का पत्रक से ठीक से मिलान कराया कराएं। इसमें जो भी त्रुटिया हो वह 19 जुलाई तक वेंडर को उपलब्ध कराई जाए। बैठक में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि मतदाता सूची बनाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समस्त कार्यवाहियां सुनिश्चित की जा रही हैं। कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के साथ आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। बैठक में सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित रहे।   

जनसंख्या स्थिरीकरण के लक्ष्यों की प्राप्ति करें-अपर कलेक्टर
  • ममता अभियान के प्रचार रथों को अपर कलेक्टर ने किया रवाना

panna news
पन्ना 11 जुलाई 14/विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आईपीडीपी सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ करते हुए अपर कलेक्टर चन्द्रषेखर वालिम्बे ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि विकास की सबसे बडी चुनौती है। जनसंख्या पर नियंत्रण तथा जनसंख्या स्थिरीकरण के लक्ष्यों की प्राप्ति के प्रयास करें। स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करके तथा आमजनता को जागरूक करके ही इस लक्ष्य की प्राप्ति होगी। यह केवल एक दिवस का कार्यक्रम नही है। इसके लिए नियमित जागरूकता अभियान चलाएं। जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रयासों में अन्य विभागों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग प्राप्त करें।कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने कहा कि विष्व जनसंख्या स्थिरीकरण विकास के लिए आवश्यक है। आमजनता में जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए 27 जून से 10 जुलाई तक दम्पत्ति सम्पर्क पखवाडा जिले मे चलाया गया। जिसके तहत जिले की समस्त आषा कार्यकर्ता तथा ए.एन.एम. द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के 40 लक्ष्य दम्पत्तियों की सूची तैयार र्की गई। प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर ग्रामवार परिवार कल्याण कार्यक्रम से सम्बन्धित फ्लेक्स, चलचित्र एवं स्टाल लगाकर समझाइस व प्रचार प्रसार कार्य किया गया है। इस क्रम में 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाडा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आषा एवं ए.एन.एम. से प्राप्त सूची के अनुसार चिन्हित लक्ष्य दम्पत्ति को परिवार नियोजन के स्थाई तथा अस्थाई साधन अपनाने हेतु प्रेरित किया जावेगा । कार्यशाला के अन्त मे ममता अभियान के द्वितीय चरण के शुभारम्भ हेतु अपर कलेक्टर श्री चन्द्रषेखर वालिम्बे के द्वारा ममता लोगो स्टीकर का अनावरण किया गया। उन्होंने जिला स्तर पर तैयार 05 ममता रथों को हरी झण्डी दिखाकर ब्लाक स्तर पर ममता अभियान के प्रचार प्रसार हेतु उन्हें रवाना किया गया । ममता रथ के माध्यम से समस्त ग्राम स्तर पर ममता अभियान पर आधारित फिल्म को आमजन को दिखाकर जागरूकता अभियान चलाया जावेगा। कार्यशाला में चिकित्सा अधिकारी, बीएमओ, पत्रकार तथा स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

पत्रकार कल्याण परिषद की जिला कार्यकारिणी का गठन

  • प्रदेशाध्यक्ष की अनुशंसा के बाद जिलाध्यक्ष ने की कार्यकारिणी घोषित

पन्ना। पत्रकार कल्याण परिषद मध्य प्रदेश के अध्यक्ष श्री वेदांती त्रिपाठी की सहमति से जिला अध्यक्ष शिव कुमार त्रिपाठी ने पन्ना जिला कार्यकारिणी की घोषणा एक मीटिंग के बाद कर दी है। जिला कार्यकारिणी के गठन के पूर्व एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें पत्रकारों की समस्याओं के बारे में चर्चा की गयी और इसके बाद इन समस्याओं के निराकरण के लिए एक सक्रिय कार्यकारिणी होने की चर्चा कर जिला कार्यकारिणी का गठन किया है, जिसमें वी.एन. जोशी, सतीष जायसवाल, मुकेश विश्वकर्मा, रिजवान खान अजयगढ़, धनंजय श्रीवास्तव पवई, श्याम तिवारी गुनौर और चम्पत राय तिवारी अमानगंज को उपाध्यक्ष बनाया गया है। महबूब अली को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। आईबीसी टीवी न्यूज के संवाददाता अमित खरे को सचिव बनाया गया है। साथ ही सह सचिव के रूप में लोकेश शर्मा और टाईगर खान का चयन किया गया। पत्रकारों की बातों को लोगों तक पहुंचाने के लिए लक्ष्मी नारायण चिरोलया को प्रवक्ता घोषित किया गया है। इसी तरह महासचिव के रूप में संतोष तिवारी, बालकृष्ण शर्मा, सुनील अवस्थी, अनिल तिवारी, दीपांत शर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा, पवन पाठक, राकेश लखेरा को चयन किया गया है। राम बिहारी गोस्वामी, पुष्पेन्द्र तिवारी लाला, कैलाश रैकवार, यज्ञदत्त शर्मा, राजेन्द्र लोधी, कमलेश माली, संतोष अवस्थी, रूद्र प्रताप सिंह, सौरभ साहू, बृजकिशोर द्विवेदी, के.के. यादव और मनीष सारस्वत कार्यकारिणी के आमंत्रित सदस्य चुने गये हैं। विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी होंगे, जिसमें कृष्णकांत शर्मा, मनीष मिश्रा, श्रीकांत दीक्षित, नईम खान, संजय तिवारी, जगदीश नामदेव, राकेश शर्मा और नदीमउल्ला खान शामिल हैं।कार्यकारिणी की घोषणा के बाद जिलाध्यक्ष शिव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पत्रकार कल्याण परिषद पन्ना जिले में पत्रकारों के हित में कई कार्य कर रहे हैं। पत्रकारों की समस्याओं भी अधिक हैं, किसी भी पत्रकार को कवरेज किसी तरह की कोई परेशानी न हो और समस्याओं के निराकरण के लिए एक सक्रिय कार्यकारिणी का होना बहुत आवश्यक था जो आज पूरा हुआ है। शीघ्र ही पत्रकार कल्याण परिषद एक बड़ा आयोजन कर ब्लाक कार्यकारिणियों का गठन करेगा और ग्रामीण अंचलों में पत्रकारिता करना एक कठिन चुनौती है, कई बार ग्रामीण क्षेत्र के संवाददाता विषम परिस्थितियों का सामना करते हैं, उन्हें समस्याएं न हों, इसके लिए भी पत्रकार कल्याण परिषद एक नीतिगत फैसला करेगा और प्रशासन के साथ संवाद स्थापित कर इस तरह की हर समस्या का निराकरण कराएंगे। जिलाध्यक्ष शिव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि पन्ना में पत्रकार भवन की आवश्यकता लम्बे समय से महसूस की जा रही है, यहां के जनप्रतिनिधियों ने कई बार पत्रकार भवन और पत्रकार कॉलोनी की आवश्यकता महसूस की, लेकिन आज तक सकारात्मक पहल नहीं हो पाई है। जब भी कोई आयोजन होता है तो अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस तरह के वायदे तो करते हैं, लेकिन उन्हें ठण्डे बस्ते में डाल दिया जाता है। हमारी पूरी कार्यकारिणी का प्रयास होगा कि एक वर्ष के अंदर पत्रकार भवन हेतु भूमि का चयन कर पत्रकार भवन का निर्माण कराया जाये। जहां पर बैठकर पत्रकार अपना कार्य कर सकते हैं, इसी तरह पत्रकारों की आवास समस्या के निराकरण के लिए पत्रकार आवास कॉलोनी की ओर भी प्रयास किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: