ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीमों के बीच जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को जोए रूट और जेम्स एंडरसन ने 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। समाचार लिखे जाने तक 134 रन बनाकर नाबाद रहे जोए रूट और 70 रन पर नाबाद रहे जेम्स एंडरसन ने 10वें विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी कर चुके हैं, तथा इसके साथ ही आस्ट्रेलिया के फिल ह्यूजेस और एश्टन आगर के बीच हुई 163 रनों की साझेदारी के विश्व कीर्तिमान को पार कर लिया।
ह्यूजेस और आगर ने 20 जुलाई, 2013 को इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच की अपनी पहली पारी में 10वें विकेट के लिए 163 रनों की साझेदारी निभाकर यह कीर्तिमान स्थापित किया था। गौरतलब है कि इसी मैच में भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद समी ने भी इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 10वें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी निभाई, जिसकी बदौलत भारत पहली पारी में 457 रन बनाने में सफल रहा।
भुवी और समी ने 10वें विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की, जो इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बनी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें