वैदिक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर याचिका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 18 जुलाई 2014

वैदिक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर याचिका



ved pratap vaidik
दिल्ली उच्च न्यायालय में शुक्रवार को एक याचिका दायर कर योग गुरु बाबा रामदेव के अभिन्न सहयोगी वेद प्रताप वैदिक को पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन के प्रमुख हाफिज सईद के साथ मुलाकात करने के लिए गिरफ्तार करने की मांग की गई है। जनहित याचिका (पीआईएल) में इस मुद्दे की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी या गुप्तचर ब्यूरो से कराने की मांग की गई है क्योंकि यह देश की सुरक्षा से संबंधित है।

यह पीआईएल एनजीओ गरीब नवाज फाउंडेशन की ओर से दायर किया गया है। इसमें वैदिक का पासपोर्ट निरस्त करने की भी मांग की गई है। इस याचिका पर बुधवार को सुनवाई हो सकती है। वैदिक ने 2 जुलाई को लाहौर में जमात उद् दावा के प्रमुख और 2008 में मुंबई के 26/11 हमलों के प्रमुख साजिकर्ता हाफिज सईद से मुलाकात की थी। इस मुलाकात को लेकर हंगामा मचा हुआ है।

याचिका में केंद्र सरकार को विदेश यात्रा पर जाने के दौरान नागरिकों को देश की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं करने का नियम बनाने के लिए निर्देश देने की मांग की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: