दिल्ली उच्च न्यायालय में शुक्रवार को एक याचिका दायर कर योग गुरु बाबा रामदेव के अभिन्न सहयोगी वेद प्रताप वैदिक को पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन के प्रमुख हाफिज सईद के साथ मुलाकात करने के लिए गिरफ्तार करने की मांग की गई है। जनहित याचिका (पीआईएल) में इस मुद्दे की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी या गुप्तचर ब्यूरो से कराने की मांग की गई है क्योंकि यह देश की सुरक्षा से संबंधित है।
यह पीआईएल एनजीओ गरीब नवाज फाउंडेशन की ओर से दायर किया गया है। इसमें वैदिक का पासपोर्ट निरस्त करने की भी मांग की गई है। इस याचिका पर बुधवार को सुनवाई हो सकती है। वैदिक ने 2 जुलाई को लाहौर में जमात उद् दावा के प्रमुख और 2008 में मुंबई के 26/11 हमलों के प्रमुख साजिकर्ता हाफिज सईद से मुलाकात की थी। इस मुलाकात को लेकर हंगामा मचा हुआ है।
याचिका में केंद्र सरकार को विदेश यात्रा पर जाने के दौरान नागरिकों को देश की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं करने का नियम बनाने के लिए निर्देश देने की मांग की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें