भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अब क्रिकेट के प्रशासनिक क्षेत्र में उतरने को तैयार हैं। वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार, अगले सप्ताह बंगाल क्रिकेट (सीएबी) संघ के सलाना बैठक में होने वाले चुनाव में उनका निर्विरोध रूप से संयुक्त सचिव चुना जाना तय है। यह पहला अवसर है जब गांगुली क्रिकेट के संचालन व्यवस्था में अपना कदम रखने जा रहे हैं।
बंगाल क्रिकेट संघ में चुनाव 27 जुलाई को होने वाला है। इसके लिए नामांकन भरने का अंतिम दिन रविवार (20 जुलाई) था। सीएबी के कोषाध्यक्ष ने पुष्टि की है कि संयुक्त सचिव के दो पदों के लिए केवल सौरव गागुंली और सुबीर गांगुली ने नामांकन भरा है।
भारतीय क्रिकेट के सफलतम कप्तानों में गिने जाने वाले गांगुली ने 2008 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। बीसीसीआई और आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया वर्तमान में सीएबी के अध्यक्ष हैं। अगले सप्ताह होने वाले चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष और सात अन्य पदाधिकारी निर्विरोध चुने जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें