मुख्यमंत्री ने दी बुधनी विधानसभा क्षेत्र को करोड़ो की सौगात
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान आज बुधनी पहुॅचे जहाॅ उन्होने क्षेत्र की जनता को करोड़ो रूपये के विकास कार्यो की सौगात प्रदान की।
60 करोड़ से अधिक के लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैेहान द्वारा बुदनी में बहुप्रतीक्षित 18 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित रेलवे ओव्हर ब्रिज का लोकार्पण किया गया। इस ओव्हर ब्रिज की लंबाई 800 मीटर तथा चैड़ाई 12 मीटर है इससे आवागमन प्रारंभ हो जाने से रोज - रोज लगने वाले जाम की समस्या से आमजन को निजात मिल जाएगी । मुख्यमंत्री श्री चैहान ने 80 लाख रूपये की लागत से निर्मित मल्टीपरपज इंडौर गेम्स हाॅल तथा 56 लाख रूपये की लागत से निर्मित हाईस्कूल भवन बांया का भी लोकार्पित किया उन्होने ग्यारह ग्राम पंचायतो के 57.43 लाख रूपये लागत के विभिन्न निर्माण कार्यो तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा 40 करोड़ 20 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित 17 सड़को का भी लोकार्पण किया।
लगभग 10 करोड़ के निर्माण कार्यो का षिलान्यास
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने बक्तरा एवं डोबी में शासकीय महाविद्यालय भवन एवं ट्रांजिट हाॅस्टल लागत लगभग 7 करोड़ 20 लाख रूपये तथा शाहगंज में 60.17 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले उप तहसील भवन के साथ 12 ग्राम पंचायतो में 175.50 लाख रूपये लागत के विभिन्न निर्माण कार्येा का षिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा आयोजित अन्तोदय मेला में शासन की विभिन्न योजनाओं में पात्र 4534 हितग्राहियेां को लगभग 1 करोड़ 90 लाख रूपये की राषि से लाभांवित किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थितजन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि प्रदेष की विकास दर देष में सर्वाधिक है और यह आप लोगो के सहयोग से ही संभव हो सका है उन्होने सभी बच्चो को अनिवार्यत स्कूल भेजने एवं बेटी बचाने का संकल्प भी दिलाया उन्होने कहाॅ कि प्रदेष में अच्छी वर्षा के लिए वे कल महाकाल से प्रार्थना करने उज्जैन जा रहे है । उन्होने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजना पर प्रकाष डालते हुए कहाॅ की मेरे रहते समाज के किसी भी वर्ग को चिन्ता करने की आवष्यकता नही है उन्होने बुदनी शहर में सभी सड़के 10 मीटर चैड़ी मुख्य मार्ग की एवं जल निकासी हेतु नाली निर्माण की घोषणा की इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री चैहान में बुदनी के कक्षा 10 का छात्रा रोहित यादव ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसे की मुख्यमंत्री ने 25000 रूपये की राषि लेपटाॅप या पड़ाई संबंधी कार्य के लिये देने की घोषणा की। साथ ही विगत दिवस बुदनी के दो कंेसर रोगी एंव टेªन दुघर्टना ग्रस्त अरवाज खाॅन का भोपाल में निषुल्क ईलाज कराने का आष्वासान भी दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेष के लोकनिर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह ने की तथा विषिष्ट अतिथि प्रदेष के राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह, मार्कफेड के अध्यक्ष श्री रमाकांत भार्गव , जिला पंचायत अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र चैहान , श्री गुरूप्रसाद शर्मा , श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, श्री रघुनाथ सिंह भाटी , सुभाष पंजाबी , श्री बनवारी लाल मर्सकोले , श्री महेष उपाध्याय , श्री आजाद सिंह राजपूत आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम में भोपाल संभागायुक्त श्री एस.बी.सिंह, एमपीआरडीसी के एमडी श्री विवेक अग्रवाल, ईएनसी के श्री अखिलेष अग्रवाल, चीफ इंजिनियर श्री बी.पी.पटेल , कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत, पुलिस अधिक्षक डाॅ. रमन सिंह सिकरवार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. रामराव भोसले सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारी जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें