वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत ग्राम सभा बुलाने हेतु अधिकारी अधिकृत
सीधी 11 जुलाई 2014 कलेक्टर स्वाति मीणा द्वारा जारी आदेशानुसार पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के द्वारा विहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए बी-1 के वाचन, वन अधिकार अधिनियम के तहत अधिकार धारकों के प्रकरणों को मान्यता देने, नोडल अधिकारियों की नियुक्ति तथा अन्य विषयों पर चर्चा हेतु माह जुलाई में ग्राम सभा का सम्मेलन बुलाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को अधिकृत किया गया है।
उत्कृष्ट किसानों को सर्वोत्तम पुरस्कार
सीधी 11 जुलाई 2014 कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम आत्मा अंतर्गत वर्ष 2013-14 में जिले में आत्मा अंतर्गत संचालित गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी करने वाले कृषक तथा उत्पादन बढ़ाने में सहयोग करने वाले उत्कृष्ट किसानों को सर्वाेत्तम कृषक पुरस्कार तथा आत्मा अंतर्गत पंजीकृत कृषक समूहों को वर्ष 2014-15 हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय कृषक समूह पुरस्कार हेतु 15 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। किसान एवं कृषक समूह अपने आवेदन क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के माध्यम से संबंधित विकासखण्ड के वरिष्ट कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं। निर्धारित आवेदन पत्र वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी तथा ब्लाक टेक्नोलाजी के पास उपलब्ध हैं। परियोजना संचालक आत्मा द्वारा जिले के किसानों से आग्रह गया है कि वे किसान आत्मा अंतर्गत पुरस्कार हेतु आवेदन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के माध्यम से कर सकते हैं। विकासखण्ड स्तरीय उत्कृष्ट कृषक को 10 हजार रूपए तथा जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक समूह जो आत्मा में पंजीकृत हों से 20 हजार रूपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
जनगणना और आप कार्यक्रम का आयोजन विद्यालयों में होगा
सीधी 11 जुलाई 2014 जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 जुलाई 2014 विश्व जनसंख्या दिवस से जनगणना और आप कार्यक्रम का आयोजन एक सप्ताह तक चलेगा। कार्यक्रम हेतु प्रत्येक चयनित विद्यालय हेतु स्कूल किट उपलब्ध करा दी गई है। यह कार्यक्रम भारत के महा रजिस्ट्रार नई दिल्ली द्वारा परिकल्पित है। इसके माध्यम से माध्यमिक विद्यालयों (विशेष कर कक्षा 6 वीं 7 वीं एवं 9 वीं) के विद्यार्थियों को जनगणना से संबंधित विभिन्न डाटा एवं राष्ट्र की प्रगति में इनके सदुपयोग के संबंध में जागरूक किया जाएगा। जिले के चयनित विद्यालयों में प्रत्येक विकासखण्ड से कम से कम 5-5 विद्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा।
जनसम्पर्क मंत्री का भ्रमण कार्यक्रम
सीधी 11 जुलाई 2014 प्रदेश के जनसम्पर्क, ऊर्जा एवं खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल 12 जुलाई को सीधी आएंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार श्री शुक्ल प्रातः 10.30 बजे शासकीय कार द्वारा ग्राम लोही के लिए प्रस्थान करेंगे, प्रातः 11 बजे प्राथमिक शाला का उन्नयन कार्यक्रम, प्रातः 11.30 बजे ग्राम लोही (रीवा) से सीधी हेतु प्रस्थान कर लोक निर्माण विभाग एन.एच. 75 के चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण करेंगे। सायं 4 बजे सीधी से रीवा हेतु प्रस्थान करेंगे।
उचित मूल्य दुकानों के संचालन हेतु आवश्यक निर्देश जारी
सीधी 11 जुलाई 2014 कलेक्टर स्वाति मीणा द्वारा समस्त सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि वे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत एवं म0प्र0सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2009 के अधीन शासकीय उचित की मूल्य की दुकानों के प्रचलन हेतु आवश्यक निर्देशों के तहत कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। निर्देशों में कहा गया है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं द्वारा दुकान आवंटन प्राधिकार पत्र प्रारूप ‘‘ख‘‘ को पूर्ण किया जाकर निर्धारित प्रतिभूति की राशि जमा कराएं। यदि किसी न्यायालय द्वारा विक्रेता के विरूद्ध कोई आदेश पारित किया गया हो तो उसके विरूद्ध आदेशानुसार कार्यवाही की जाए। विक्रेताओं के पहचान पत्र उपायुक्त सहकारी समितियां सीधी के यहाॅ से तैयार कराकर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय मंे जमा कराना सुनिश्चित करें। प्रपत्र ‘‘च‘‘ पर मासिक जानकारी माह के अंतिम सप्ताह में समिति प्रबन्धक के यहाॅ जमा कराना सुनिश्चित करें। समिति प्रबन्धक संकलित जानकारी महाप्रबन्धक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीधी के यहाॅ जमा करें एवं महाप्रबन्धक संकलित जानकारी हर माह की 5 तारीख तक कलेक्ट्रेट स्थित खाद्य शाखा को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएंगे।
रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
सीधी 11 जुलाई 2014 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) स्वाति मीणा द्वारा आदेश जारी कर नगर परिषद रामपुर नैकिन के आम निर्वाचन हेतु तैयार कराई जा रही मतदाता सूची हेतु रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जारी आदेशानुसार नायब तहसीलदार रामपुर नैकिन श्री रामेश्वर प्रसाद त्रिपाठी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री ज्ञानेन्द्र द्विवेदी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियुक्त अधिकारियों के आदेशों के विरूद्ध नियमों के अंतर्गत अपीलीय प्रकरणों की सुनवाई/निराकरण हेतु श्री आर.पी.त्रिपाठी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चुरहट को प्राधिकृत किया गया है।
सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 16 कों
सीधी 11 जुलाई 2014 जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज द्विवेदी की अध्यक्षता में 16 जुलाई 2014 बुधवार को दोपहर 3 बजे से जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई है। सामान्य प्रशासन समिति में एजेन्डावार गत बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन एवं पालन प्रतिवेदन की समीक्षा, किसान कल्याण एवं कृषि विकास तथा खरीफ योजनाओ, उद्यानकी विभाग, वन विभाग द्वारा मनरेगा से कराये गए वृक्षा रोपण एवं अन्य कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माण विभाग द्वारा संचालित निर्माण कार्यो, पशुशेड, बकरी सेड निर्माण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, राजीवगाॅधी विद्युतीकरण, आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा की जाएगी। प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनिल खरे नें समस्त माननीय सदस्यों से बैठक में समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को बैठक में समय पर समस्त आवश्यक जानकरियों के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
म.प्र. में मनरेगा कार्यों के लिए इस वर्ष 4031 करोड़ रुपये का लेबर बजट
- रोजगार को बड़ावा देने के लिए 14 जुलाई से
- ग्राम पंचायत स्तर पर ‘‘मजदूर सम्मेलन’’ का आयोजन
- मनरेगा अमले को स्व मूल्यांकन प्रणाली से मिलेगी सेवा वृद्धि
सीधी 11 जुलाई 2014 मध्यप्रदेश में मनरेगा अंतर्गत मौजूदा वित्तीय वर्ष 2013-14 में चार हजार 31 करोड़ 47 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मंजूर इस राशि से प्रदेश में जाबकार्डधारी श्रमिकों को 1453.48 लाख मानव दिवस का रोजगार मुहैया कराया जायगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा सामाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्री श्री गोपाल भार्गव की अध्यक्षता में संपन्न मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद की कार्यकारिणी समिति की द्वितीय बैठक में वार्षिक लेबर बजट का अनुमोदन किया गया। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती अरूणा शर्मा तथा आयुक्त मनरेगा डाॅ. रविन्द्र पस्तोर सहित कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे। पंचायत मंत्री श्री भार्गव ने बैठक में विकास कार्यों के बेहतर पर्यवेक्षण के मकसद से सूचना प्रौद्योगिकी के व्यापक इस्तेमाल पर जोर देते हुए यथाषीघ्र ग्राम पंचायत स्तर तक इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराये जाने को कहा। उन्होंने हितग्राही मूलक कार्यों के अंतर्गत केटल शेड, बकरी शेड के निर्माण कार्यों को व्यापकता से किये जाने की जरूरत बताई। बैठक में ग्राम पंचायत तथा जनपद पंचायत में संविदा पर पदस्थ मनरेगा अमले की वार्षिक सेवा वृद्धि के लिए स्व मूल्यांकन प्रणाली को लागू किये जाने को भी मंजूरी दी गई। कार्यकारिणी की बैठक में बताया गया कि गत वित्तीय वर्ष 2013-14 में मनरेगा अंतर्गत 1224.09 लाख मानव दिवस का रोजगार मुहैया कराया गया है। इसमें से अनुसूचित जाति के जाबकार्डधारी श्रमिकों को 226.40 लाख मानव दिवस, अनुसूचित जनजाति के श्रमिकों को 365.29 लाख मानव दिवस का रोजगार उपलब्ध हुआ है। आलोच्य अवधि में 173903 ग्रामीण परिवारों 100 दिवस का रोजगार मुहैया हुआ। इस अवधि में मनरेगा अंतर्गत 24481 रोजगार मूलक कार्य पूर्ण कराये गये और 2954.03 करोड़ रुपये की राषि खर्च हुई। कार्यकारिणी की बैठक में बताया गया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में जाबकार्डधारी श्रमिकों के समूहों को क्रियाषील और जागरूक बनाने के उद्देष्य से ग्राम पंचायत स्तर पर मजदूर सम्मेलनों का आयोजन होगा। इस अभियान की शुरूआत इसी माह 14 जुलाई से की जा रही है। इन सम्मेलनों का आयोजन ग्राम पंचायत के लिए निर्धारित रोजगार दिवस के अवसर पर होगा। इन सम्मेलनों में श्रमिकों को उनके अधिकारों, मनरेगा योजना के मुख्य प्रावधानों, रोजगार की मांग करने के अन्य तरीकों जैसे-आनलाईन डिमाण्ड, स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से मांग इत्यादि, मजदूरी भुगतान और बैंक खातों के संचालन की प्रक्रिया बताई जाएगी। बैठक में मनरेगा परिषद की कार्यकारिणी समिति की प्रथम बैठक के निर्णयों के क्रियान्वयन से भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी एनआरएलएम श्री एलएम बेलवाल, राज्य कार्यक्रम अधिकारी म.प्र. जल एवं स्वच्छता मिषन श्रीमती हेमवती वर्मन, प्रमुख अभियन्ता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री प्रभाकांत कटारे, मुख्य अभियन्ता मनरेगा श्री ए.के. चैधरी एवं संयुक्त आयुक्त प्रशासन श्री प्रद्युम्न शर्मा उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें