15 दिन में एन.एच. 75 सड़क की कर ली जाए मरम्मत-जनसम्पर्क मंत्री
- बरसात बाद रीवा से सीधी बनेगी फोरलेन सड़क
- जनसम्पर्क मंत्री ने इंजीनियरों एवं ठेकेदारों की बैठक में दिए निर्देश
सीधी 12 जुलाई 2014 ऊर्जा, खनिज साधन एवं जनसम्पर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने राष्ट्रीय राजमार्ग-75 सड़क मार्ग की मरम्मत का कार्य 15 दिवस में अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के राष्ट्रीय राजमार्ग के इंजीनियरों एवं ठेकेदारों को निर्देश दिए हैं, जिससे आवागमन सुचारू रूप से चल सके और आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़ें। ऊर्जा, खनिज साधन एवं जनसम्पर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने इस आशय के निर्देश आज यहाॅ सर्किट हाउस में सम्पन्न हुई एन.एच. 75 सड़क के मरम्मत एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान इंजीनियरों एवं ठेकदारों को दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, अपर कलेक्टर श्री अनिल खरे, नगरपालिका अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह, चीफ इंजीनियर नेशनल हाइवे भोपाल श्री ए.के. पाण्डेय, जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी, ठेकेदार उपस्थित थे। जनसम्पर्क मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा से सीधी सड़क मार्ग की दुदर्शा को ठीक करने हेतु हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने विद्यमान सड़क मरम्मत का कार्य 15 दिवस में पूर्ण कराने के इंजीनियरों एवं ठेकेदारों को निर्देश दिए और कहा कि मैं 15 दिन बाद फिर सड़क मार्ग से सीधी आकर सड़क मरम्मत कार्य का अवलोकन करूॅगा। उन्होंने ने कहा कि ई. पी.सी. मोड में रीवा से सीधी फोरलेन सड़क भारत शासन से स्वीकृत है, जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर बरसात बाद कार्य प्रारंभ कराए जाएं। उन्होंने भूमि अधिग्रहण की स्थिति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बताया गया कि भूमि अधिग्रहण अवार्ड पारित किया जाकर आपत्तियों का निराकरण किया जा चुका है। जनसम्पर्क मंत्री ने निर्देशित किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग हेतु सीधी एवं चुरहट में वायपास हेतु निर्माण की सभी आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण की जाए। इस अवसर पर उन्होंने सीधी से चैफाल सड़क, हनुमना से बहरी सड़क, रीवा-सीधी राष्ट्रीय राजमार्ग हेतु बायपास की स्थिति, टेण्डर प्रक्रिया की स्थिति, सीधी शहर की सड़कों के निर्माण कराए जाने के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सीधी शहर की सड़कें बनेंगी मार्डन
जनसम्पर्क, ऊर्जा एवं खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि जिले की बदहाल सड़कों की बेहतर स्थिति सुधारने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आने वाले समय में सीधी शहर की सड़कें मार्डन होंगी। इस पर शीघ्र अमल किया जाएगा।
सड़क का किया निरीक्षण
जनसंपर्क, ऊर्जा एवं खनिज मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा रीवा से सीधी राष्ट्रीय राजमार्ग-75 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क मरम्मत हेतु इंजीनियरों को दिशा-निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें