तहसील रामपुर नैकिन में तहसीलदार के पद पर श्री त्रिपाठी पदस्थ
सीधी 21 जुलाई 2014 कलेक्टर स्वाति मीणा द्वारा जारी आदेशानुसार श्री रामेश्वर प्रसाद त्रिपाठी नायब तहसीलदार (वृत्त हनुमानगढ़) तहसील रामपुर नैकिन जिला सीधी को स्थानापन्न रूप से तहसीलदार के पद पर पदोन्नति करते हुए सीधी जिले में पदस्थ किया गया है। श्री त्रिपाठी के पदोन्नत होने पर आगामी आदेश पर्यन्त तहसील रामपुर नैकिन में तहसीलदार के रिक्त पद पर पदस्थ किया गया है। श्री रामेश्वर प्रसाद त्रिपाठी नायब तहसीलदार (वृत्त हनुमानगढ़) तहसील रामपुर नैकिन की पदोन्नति तहसीलदार के पद पर होने के कारण श्री रामरक्षा तिवारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को आगामी आदेश पर्यन्त अस्थाई रूप से (वृत्त हनुमानगढ़) तहसील रामपुर नैकिन का कार्य सम्पादित करेंगे।
राहत मद हेतु राशि का पुर्नवंटन
सीधी 21 जुलाई 2014 कलेक्टर द्वारा राहत आयुक्त भोपाल से प्राकृतिक विपत्ति के कारण राहत मद मंे प्राप्त 40 लाख रूपए मंे से 15 लाख 11 हजार 950 रूपए की राशि का पुर्नवंटन तहसीलवार किया गया है। जारी आदेशानुसार तहसील गोपद बनास को बाढ़/गाज प्राकृतिक आपदा हेतु एक लाख 50 हजार, तहसील सिहावल को अग्नि प्राकृतिक आपदा हेतु 50 हजार तथा प्राकृतिक आपदाओं के अन्य मद हेतु तहसील रामपुर नैकिन के लिए 8 लाख 65 हजार 50 रूपए, चुरहट के लिए 50 हजार, गोपद बनास के लिए एक लाख, मझौली के लिए 50 हजार, सिहावल के लिए दो लाख एक हजार 900 रूपए की राशि का पुर्नवंटन किया गया है।
शालाओं में अनुपस्थित शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश
सीधी 21 जुलाई 2014 कलेक्टर स्वाति मीणा द्वारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया है कि वे संयुक्त रूप से विकासखण्ड स्तर पर समस्त संकुल प्राचार्याें, जन शिक्षा केन्द्र प्रभारी, विकासखण्ड समन्वयक, विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक व जन शिक्षक की साप्ताहिक समीक्षा करें। साथ ही अधिकारियों से प्रत्येक शाला में शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी प्राप्त करें। समीक्षा में अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के विरूद्ध ‘‘डाइज नाॅन’’ व विभागीय जाॅच की कार्यवाही सक्षम स्तर से कराया जाना प्रस्तावित करें। सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्याख्याता के विरूद्ध कार्यवाही संबंधी प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को भेजें। अध्यापक व वरिष्ठ अध्यापक के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्ताव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को भेजें। सहायक अध्यापक, संविदा शिक्षकों के विरूद्ध अनुशासनात्क कार्यवाही हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को भेजे जांए।
प्राथमिक शालाओं का युक्तियुक्तकरण
सीधी 21 जुलाई 2014 कलेक्टर स्वाति मीणा द्वारा जारी आदेशानुसार विकासखण्ड समन्वयकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रेषित प्रस्तावों को दृष्टिगत रखते हुए जिले की प्राथमिक शिक्षा सुविधा विहीन 26 बसाहटों में प्राथमिक शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु शालाओं का युक्तियुक्तकरण किया गया है। प्राथमिक शिक्षा सुविधा विहीन बसाहटों में प्राथमिक शाला संचालित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। शाला के एकीकरण उपरान्त शाला को सह शिक्षा के रूप में जाना जावेगा।
एस.डी.एम.द्वारा ग्राम पंचायत नौढि़या का निरीक्षण
सीधी 21 जुलाई 2014 उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास श्री शैलेन्द्र सिंह द्वारा विगत दिवस ग्राम पंचायत नौढि़या पहुॅचकर ग्राम पंचायत कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव अनुपस्थित पाए गए। ग्राम पंचायत से संबंधित अभिलेख तथा अवैधानिक रूप से रखे गए 51 राशन कार्ड जप्त किए गए। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार गोपद बनास श्री आशीष अग्रवाल, राजस्व निरीक्षक श्री जगजीवन सिंह, आडिटर श्री पशुपतिनाथ द्विवेदी, पटवारी श्री हितेश सिंह साथ थे।
अघोषित विद्युत प्रदाय रोकने संबंधी प्रारंभिक आदेश जारी
सीधी 21 जुलाई 2014 उपखण्ड मजिस्ट्रेट गोपद बनास श्री शैलेन्द्र सिंह द्वारा प्रारंभिक आदेश धारा 133 के तहत कार्यपालन यंत्री म0प्र0वि0मं0.तथा प्रभारी अधिकारी विद्युत वितरण केन्द्र विद्युत मण्डल सीधी के विरूद्ध आदेश पारित कर निर्देशित किया है कि शहर एवं ग्रामीण अंचलों में बिना किसी पूर्व सूचना के विद्युत प्रवाह की अघोषित कटौती को बन्द करें। साथ ही उपखण्ड मजिस्ट्रेट गोपद बनास न्यायालय में 22 जुलाई 2014 को स्वतः उपस्थित होकर अपना जबाव पेश करें। निर्धारित तिथि को आपके उपस्थित न होने पर उक्त आदेश को क्यों न अंतिम करते हुए आदेश की अवज्ञा के संबंध में आपके विरूद्ध कार्यवाही की जाए।
आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
सीधी 21 जुलाई 2014 उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास श्री शैलेन्द्र सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार जहरीला कीड़ा के काटने से मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जारी आदेशानुसार ग्राम बंजारी निवासी खुशी पुत्री प्रदीप कुमार विश्वकर्मा की मृत्यु जहरीला कीड़ा (बिच्छू) के काटने से होने पर मृतक के वारिस पिता प्रदीप कुमार विश्वकर्मा को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार ग्राम माड़पानी निवासी बेलसुआ पुत्री बुद्धू बैगा की मृत्यु कूप के पानी में ड़ूब जाने से होने पर मृतक के निकटतम वारिस पिता बुद्धू बैगा को एक लाख रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर ने किए कार्य विभाजन आदेश जारी
सीधी 21 जुलाई 2014 कलेक्टर स्वाति मीणा द्वारा प्रशासनिक कार्य सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिला कार्यालय में पदस्थ लिपिकों के मध्य कार्यविभाजन आदेश जारी किए गए है। जारी आदेशानुसार श्री रविन्द्रनाथ दुबे सहायक वर्ग-2 को विभागीय जाॅच शाखा एवं परिवाद शाखा तथा श्री सजन सिंह सहायक वर्ग-2 को प्रभारी अधीक्षक जिला कार्यालय सीधी का दायित्व सौंपा गया है।
बीज पंजीयन निलंबित
सीधी 21 जुलाई 2014 बीज अनुज्ञापन अधिकारी पदेन उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री आर.एस.शर्मा द्वारा बीज परीक्षण प्रयोगशाला ग्वालियर से प्राप्त बीज परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर मे0 संजय कुमार गुप्ता शिव बीज भण्डार गांधी चैक सीधी, श्रीमती गीता सोनी एग्रो सर्विस सेन्टर लालता चैक सीधी, में0 पन्नालाल गुप्ता गुप्ता आटो एजेन्सी बस स्टैण्ड सीधी का गेंहू बीज अमानक पाए जाने पर एक माह तक के लिए बीज पंजीयन निलंबित किया गया है।
ई-गवर्नेन्स सोसायटी समिति की बैठक सम्पन्न
सीधी 21 जुलाई 2014 कलेक्टर स्वाति मीणा की अध्यक्षता में ई-गवर्नेन्स सोसायटी की बैठक कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से आयोजित की गई। बैठक में सोसायटी के समस्त अधिकारीगण, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, वनमण्डल अधिकारी श्री आर. बी.शर्मा, अपर कलेक्टर श्री अनिल खरे, जिला कोषालय अधिकारी श्री आर.डी.चैधरी एवं ई-गवर्नेन्स प्रबंधक श्री मनीष कुमार सिंह उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि सोसायटी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि कलेक्ट्रेट कार्यालय, जिला पंचायत सीधी एवं वनमण्डलाधिकारी कार्यालय में बायोमैट्रिक्स सिस्टम के द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज की जावेगी। साथ ही समस्त कार्यालयों के अधिकारी/कर्मचारी सी.सी.टी.वी. कैमरे की सतत निगरानी में रहेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में ब्लाक स्तर से बेव बेस्ड जन सुनवाई भी शुरू की जावेगी। जिससे आम नागरिकों को शिकायत करने एवं उनके निराकरण के संबंध में जानकारी हेतु जिला मुख्यालय तक आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसी तरह पुलिस अधीक्षक कार्यालय को समस्त थाने एवं चैकियों को भी वीडियो कान्फ्रंेसिंग द्वारा जोड़ा जायगा एवं कार्यालयों में नस्तियों का संधारण आॅन लाईन फाइल ट्रैंकिंग सिस्टम के तहत किया जायेगा।
अन्तर्विभागीय समिति की बैठक आज
सीधी 21 जुलाई 2014 कलेक्टर स्वाति मीणा की अध्यक्षता में डेगू/चिकुनगुनिया नियंत्रण माह के रूप में मनाए जाने हेतु अन्तर्विभागीय समिति की बैठक 22 जुलाई 2014 को जिला पंचायत सीधी के सभाकक्ष में प्रातः 10 बजे से आयोजित की गई है।
स्कूल चले हम अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न
सीधी 21 जुलाई 2014 कलेक्टर स्वाति मीणा के निर्देशन में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एल.आर.मीना द्वारा आदिवासी विकास खण्ड कुसमी के सकुल प्राचार्य,हाई स्कूल प्राचार्य, जन शिक्षक,जवाहरलाल आदर्श माडल स्कूल चुरहट, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय टंसार तथा कन्या शिक्षा परिसर कुसमी के प्राचार्य, बी.आर.सी एव ंबी.ए.सी जन शिक्षको की बैठक लेकर स्कूल चले हम अभियान की समीक्षा की गई। बैठक मंे सहायक आयुक्त द्वारा प्राचार्यो से शैक्षणिक संस्थाओ मे प्रवेश की जानकारी प्राप्त की गई तथा बैगा तथा कोल जनजाति के बच्चो की प्रवेश संबंधी जानकारी प्रदाय किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक मंे प्राचार्यो ने अपने-अपने विद्यालयो मे प्रवेश दिलाये गये बच्चो की संख्या म विद्यालय व्यवस्थाओ के सबंध मे विस्तार से जानकारी दी।
सी.एम.एच.ओ द्वारा औचक निरीक्षण
सीधी 21 जुलाई 2014 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 के.के.शुक्ला द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़वास एवं सी.एच.सी.मझौली का निरीक्षण किया गया। मड़वास में बीमांक लेखापाल संदीप चतुर्वेदी अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौली में पाई गई कमियों को दूर करने एवं गर्भवती महिलाओं को प्रसव पश्चात भर्ती करने हेतु एक अतिरिक्त पोस्ट मेटल वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए।
मनरेगा योजना के अधिकारों एवं दायित्वों से सजग हो रहे श्रमिक तथा मेट
सीधी 21 जुलाई 2014 जिले भर की ग्राम पंचायतों में महात्मा गाॅधी नरेगा श्रमिक समूह सम्मेलनों का आयोजन निर्धारित रोजगार दिवस के मान से जारी है। आयोजित सम्मेलनों में श्रमिक अपने अधिकारों तथा सुविधाओं के प्रति जागरूक होने के साथ योजनांन्तर्गत उपयोजनाओं तथा योजना की क्रियाविधि की जानकारी प्राप्त कर रहे है। ग्राम पंचायतों में श्रमिक समूहों का सम्मेलन में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, सहायक यंत्री, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पंचायत समन्वय अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी मनरेगा की मौजूदगी में सम्मेलन में उपयंत्री के द्वारा श्रमिकों को प्राप्त अधिकार, योजना संचालन के मुख्य प्रावधान, रोजगार की मांग, मजदूरी भुगतान, खाता संचालन, योजना में नवीन अनुमत्य, सामुदायिक एवं हितग्राहीमूलक कार्यों की जानकारी दी जा रही है। श्रमिक समूहों के सदस्यों को अधिनियम अंतर्गत प्राप्त अधिकार एवं सुविधाओं की जानकारी से अवगत कराने तथा उन्हें जागरूक करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में ‘श्रमिक समूहों के सम्मेलनों’ का आयोजन हो रहा है। सम्मेलन के आयोजन, समन्वय एवं संचालन का दायित्व उपयंत्री एवं ग्राम पंचायत स्तर के पदाधिकारियों व रोजगार सहायक को सौंपा गया है। सम्मेलनों में शतप्रतिशत श्रमिकों की उपस्थिति के निर्देश दिए गए है। सम्मेलन में श्रमिकों तथा मेटों के अधिकार के अतिरिक्त जाॅबकार्डधारी, भूमिहीन एवं भूमिधारी परिवार के सदस्यों का भौतिक सत्यापन तथा उनकी रजामंदी अनुरूप समूहों का पुनर्गठन, मेट का चयन, समूह संचालन की समझाइश प्रदान करना। नवीन अनुमत सामुदायिक एवं हितग्राहीमूलक कार्यो की श्रमिकों को जानकारी तथा उनके द्वारा चाहे गए कार्यो की सूचीबद्ध कर एसओंपी में शामिल करना। कार्यो की माॅग हेतु आवेदन के अतिरिक्त नये तरीके, कार्यो की माप एवं मूल्यांकन की जानकारी तथा भुगतान की प्रक्रिया से अवगत कराना। ग्राम रोजगार सहायक के द्वारा समूह गठन की जानकारी मेट का नाम व मोबाईल नम्बर नरेगा साफ्ट में दर्ज कराये जाने सबंधी कार्यवाही जारी है। सम्मेलन में श्रमिक सदस्यों की सहमति से समूहों का पुनर्गठन एवं मेट का चयन भी किया जा रहा है। मनरेगा अंतर्गत होने वाले इन ग्राम पंचायत स्तर के श्रमिक सम्मेलनों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले जाबकार्डधारी स्टेक होल्डर्स को ‘हक से मांगों काम मिलेगा, जितना काम उतना दाम, अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने हेतु जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है। इन्हे उद्देश्यों की पूर्ति हेतु महात्मा गाॅधी नरेगा श्रमिक समूह सम्मेलनों का सफलतम आयोजन किया जा रहा है।
पर्यवेक्षण एवं निगरानी अधिकारी नियुक्त
सीधी 21 जुलाई 2014 समग्र सामाजिक मिशन अंतर्गत पेंशन का हितग्राहियों को नियमित रूप से प्रतिमाह समय पर भुगतान करने उसके पर्यवेक्षए एवं निगरानी हेतु प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनिल खरें द्वारा उपसंचालक समाजिक न्याय श्री संतोष शुक्ला को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री शुक्ला उक्त कार्य सबंधी समस्त कार्यवाही समय पर सुनिश्चित करेगे। प्रगति प्रतिवेदन वरिष्ठ कार्यालय को भेजना तथा मिशन संचालक समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन भोपाल को भेजने हेतु उत्तरदायी होगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें