स्विस बैंक के खाताधारकों के विरुद्ध कर की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह जानकारी वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में शुक्रवार को एक सवाल के जवाब में दी। बजट पर चल रही चर्चा के बीच भाजपा सदस्य अनुराग ठाकुर के सवाल पर जेटली ने कहा, "कर की कार्रवाई शुरू हो चुकी है।" उन्होंने कहा, "विशेष जांच दल (एसआईटी) इस मामले को देख रहा है।"
जेटली ने कहा कि मीडिया में एक अलग सूची की चर्चा थी। जब हमने स्विस अधिकारियों से अलग सूची के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "कोई अलग सूची नहीं है।" उन्होंने कहा, "मौजूदा सरकार के पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है और काले धन के मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान दिया जा रहा है।" मंत्री ने कहा कि सरकार स्विस अधिकारियों से चर्चा की प्रक्रिया में है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें