बिहार के सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में घर से एक किशोरी को जबरन उठाकर सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार हरपुर जान गांव में एक लड़की अपने घर में दो बहनों अैर दादी के साथ सोयी थी तभी रात के 12 बजे गांव के ही चार युवक घर में प्रवेश कर गए। इन चारों ने पीड़िता को हथियार के बल पर घर से बाहर निकाला और गांव के बाहर एक ईंट भट्ठे पर ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
इसके बाद पीड़िता किसी तरह उन युवकों के चंगुल से भाग गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर संबंधित थाना में मामला दर्ज कराया गया है। इस मामले में सुशील कुमार सिंह, राहुल कुमार और नागेन्द्र सहनी को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक आरोपी फरार है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें