पांच बार ओलम्पिक विजेता रहे आस्ट्रेलियाई तैराक इयान थोर्प ने अपने समलैंगिक होने की बात स्वीकार की है। समाचार चैनल बीबीसी के अनुसार, थोर्प ने एक आस्ट्रेलियाई टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में यह स्वीकारोक्ति की। थोर्प ने कहा, "मैं इस संबंध में काफी समय से विचार कर रहा हूं। जी हां, मुझे विपरीत लिंगी में रूची नहीं है।"
उल्लेखनीय है कि थोर्प इससे पहले खुद को समलैंगिक मानने से इनकार कर चुके हैं, तथा 2012 में आई अपनी आत्मकथा में उन्होंने लिखा है कि वह विषमलिंगी हैं। आस्ट्रेलिया के सबसे सफल तैराक रहे थोर्प पिछले कुछ समय से तनाव से जूझ रहे हैं, तथा इसी वर्ष की शुरुआत में उन्होंने इसके लिए चिकित्सा लेनी शुरू की। फरवरी में पुलिस ने उन्हें सिडनी में अपने परिजनों के आवास के नजदीक भ्रमित अवस्था में पाया।
थोर्प ने बेहद भावुक रहे इस साक्षात्कार में कहा, "मेरा झूठ आज इतना बड़ा हो चुका है कि अब मैं नहीं चाहता कि लोग मेरे अंतरंग जीवन के बारे में पूछें।" थोर्प की इस स्वीकारोक्ति को हालांकि खेल जगत में काफी सकारात्मकता से लिया जा रहा है। थोर्प की साथी तैराक रहीं स्टेफनी राइस ने कहा, "थोर्प हमेशा से मेरे लिए सुपर स्टार रहे और रहेंगे।"
थोर्प पहली बार सिडनी में 2000 में हुए ओलम्पिक में हिस्सा लिया और तीन स्वर्ण पदक हासिल किए। एथेंस में हुए अगले ओलम्पिक में भी थोर्प दो स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे, लेकिन 2006 में उन्होंने खेलों से संन्यास ले लिया। थोर्प ने 2012 में दोबारा ओलम्पिक में वापसी की हालांकि इस बार वह कोई पदक हासिल नहीं कर सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें