जिले में सभी प्रकार के गौवंश का संरक्षण हो: कलेक्टर डाॅ0 खाडे
- जिला गोपालन समिति की बैठक संपन्न
टीकमगढ़, 11 जुलाई 2014। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला गोपालन समिति डाॅ0 सुदाम खाडे ने कहा कि जिले में सभी प्रकार के गौवंश को शासन के निर्देशानुसार पर्याप्त संरक्षण मिले यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा गौवंश यदि सड़कों पर या अन्यत्र आवारा धूमता हुआ मिले उसे संबंधित गौशाला में रखें जिससे उसकी पर्याप्त देखभाल हो सके। आपने कहा इस प्रकार जो गौवंश जिन गौशालाओं में रखा जायेगा उनकी देखभाल के लिये शासन के निर्देशानुसार भुगतान नियमानुसार किया जाये। उन्होंने इस संबंध में निर्देश दिये कि सभी गौशालाओं को शासन के निर्देशों की जानकारी पत्र द्वारा भेजी जाये। अध्यक्ष द्वारा उन गौशालाओं को भी अनुदान दिये गये जाने हेतु आदेशित किया जहाँ पुलिस अभिरक्षा के पशुओं की संख्या अधिक है । इस हेतु गौ संवर्धन बोर्ड से अनुदान प्राप्त करने की कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। साथ ही उन्होंने गौशालाओं में समुचित रख रखाव व रोग प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के अंतर्गत क्षेत्र के पशु चिकित्सक को गौशाला में नियमित भेंट देने हेतु निर्देशित किया गया। डाॅ0 खाडे ने गुरूवार शाम जिला गोपालन समिति की बैठक में ये निर्देश दिये।
मनरेगा से गौशालाओं में कार्य करायें
डाॅ0 खाडे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की गौशालाओं में मनरेगा योजना से आधारभूत एवं अन्य कार्य कराने हेतु प्रस्ताव जिला पंचायत में दें जिससे इन गौलाओं में गौवंश का संरक्षण अच्छे से हो सके। उन्होंने कहा साथ ही गौशालाओं में जैविक खाद, गौबर गैस प्लांट आदि प्राथमिकता से बनवायें जिससे गौशाला में उपलब्ध सामग्री का बेहतर उपयोग हो सके।
सड़कों पर गौवंश न रहे
इस अवसर पर एस.पी. श्री अमित सिंह ने कहा कि सड़कों पर आवार घूमते गौवंश को नियमानुसार गौशालाओं में रखा जा रहा है। इस संबंध में गौशाला प्रबंधक भी सतर्क रहें तथा उनके क्षेत्र में यदि आवारा पशु मिलें तो उन्हें गौशाला में रखे जिससे उनकी पर्याप्त देखभाल हो सके। श्री सिंह द्वारा शहरी क्षेत्र के सड़क दुर्घटना से ग्रसित पशुओं का उपचार उपरांत गौशालाओं में भिजवानें हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी टीकमगढ़ को वाहन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। अध्यक्ष द्वारा उक्त वाहन की 24 घंटे उपलब्धता सुनिश्चिित किये जाने हेतु आदेशित किया गया। जिले की 8 गौशालाओं में उपलब्ध पशुओं के आधार पर भूसा व्यवस्था हेतु अनुदान प्रदाय किये जाने हेतु अध्यक्ष द्वारा आदेशित करते हुये गौशालाओं को अनुदान राशि की स्वीकृति का अनुमोदन किया गया । बैठक में पुलिस अध्यीक्षक श्री अमित सिंह, उपसंचालक कृषि श्री बी.एन. सिंह, गौशालाओं के मनोनीत अध्यक्ष श्री चक्रेश टडै़या एवं श्री द्वारका प्रसाद मिश्रा, कृषि उपज मण्डी सचिव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी टीकमगढ़ श्री हरिहर गंधर्व की उपस्थिति में समिति के सचिव डाॅ0 एस.के. खरे उपसंचालक पशु पालन विभाग टीकमगढ़ द्वारा बैठक का संचालन किया गया। सर्वप्रथम पूर्व बैठक का पालन प्रतिवेदन समिति के समक्ष सचिव के द्वारा रखा गया।
विद्युत समस्या निवारण शिविर आज अचर्रा में
टीकमगढ़, 11 जुलाई 2014। म0प्र0 शासन तथा म.प्र.पू.क्षे.वि.कं.लि. के निर्देशानुसार विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत से संबंधित समस्याओं/शिकायतों के निराकरण हेतु निर्धारित स्थानों पर निर्धारित तिथियों में प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत देयकों, लंबित बकायाराशि, नये विद्युत कनेक्शन, विद्युत चोरी के प्रकरणों आदि की समस्याओं/शिकायतों को मौके पर निराकृत किया जा रहा है। तदनुसार मोहनगढ़ के लिये 12 जुलाई को अचर्रा में, खरगापुर के लिये 18 जुलाई को देरी में, बल्देवगढ़ के लिये 22 जुलाई को बनियानी में, पलेरा के लिये 23 जुलाई को आलमपुरा में, बुड़ेरा के लिये 23 जुलाई को नैनवारी में तथा सहायक अभियन्ता (शहर) टीकमगढ़ के लिये 23 जुलाई को शहरी वितरण केन्द्र टीकमगढ़ में ये शिविर आयोजित किये जायेंगे।
बेटी बचाओ बीरांगना प्रशिक्षण शिविर 16 जुलाइ्र्र से आवेदन 14 जुलाई तक जमा होंगे
टीकमगढ़, 11 जुलाई 2014। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, टीकमगढ़ ने बताया है कि मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बीरांगना प्रशिक्षण जुड़ो/कराटे का शिविर बालिकाआंे एवं महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने हेतु प्रशिक्षण 16 जुलाई से 2 अगस्त 2014 तक शा. कन्या.उ.मा.वि. टीकमगढ़ में आयोजित किया जा रहा है। इसमें 10 वर्ष से अधिक आयु की बालिकायें भाग ले सकेगी। इस संबंध में निर्धारित आवेदन पत्र जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय से एवं प्राचार्य शा.कन्या.उ.मा.वि.टीकमगढ़ से प्राप्त कर 14 जुलाई 2014 तक जमा किये जायंेगे।
विद्युत समस्या निवारण शिविर 17 को
टीकमगढ़, 11 जुलाई 2014। अधीक्षण अभियंता (सं./सं.) टीकमगढ़ वृत्त श्री आर.के. शर्मा ने बताया है कि 17 जुलाई 2014 को दोपहर 12 बजे से अपराह्न 3 बजे तक म.प्र.पू.क्षे.वि.कं.लि., जबलपुर विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरस, कैम्पिंग, हाऊस, सिविल लाइन्स रोड, टीकमगढ़ (संभागीय कार्यालय परिसर) में उपस्थित रहकर टीकमगढ़ जिला/वृत्त के अंतर्गत आने वाले विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि विद्युत उपभोक्ता जिनकी विद्युत संबंधी शिकायतों का निराकरण कंपनी में कार्यरत ’’आंतरिक कार्यपालक शिकायत निवारण तंत्र ’’ द्वारा समय-सीमा में नहीं किया गया है, अथवा निराकरण हेतु की गई की कार्यवाही से उपभोक्ता संतुष्ठ नहीं हैं, वे फोरम के समक्ष लिखित शिकायत, संबंधित पत्राचार एवं दस्तावेजों के साथ स्वयं अथवा प्रतिनिधि के माध्यम में प्रस्तुत कर सकते हैं।
आज का तापमान
टीकमगढ़, 11 जुलाई 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें