निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी निर्देशों का अक्षरशः पालन करें: प्रेक्षक श्री शुक्ला
- नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु मतदाता सूची शुद्धतम रूप में हो: कलेक्टर डाॅ0 खाडे
- नगरीय निकाय निर्वाचन ई.वी.एम. से होंगे
- निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न
टीकमगढ़, 12 जुलाई 2014। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री रामानंद शुक्ला ने कहा कि जिले में नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु मतदाता सूचियों को तैयार कराने मंे सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करें। उन्होंने कहा इस कार्य हेतु वे निर्धारित समय सीमा में सभी कार्रवाई सुनिश्चित करें। श्री शुक्ला ने शुक्रवार शाम कलेक्ट्रेट समाकक्ष में इस हेतु आयोजित बैठक में ये विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थिति रहे। श्री शुक्ला ने कहा कि रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के क्षेत्राधिकार में संबंधित नगरपालिका का संपूर्ण क्षेत्र रहता है और वह सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को आवश्यक निर्देश और मार्गदर्शन देने तथा उनके कार्य के पर्यवेक्षण एवं प्रगति की समीक्षा करने के लिये पूर्ण रूपेण उत्तरदायी हैं। उन्होंने कहा सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करवाकर उसके प्रारंभिक प्रकाशन के लिये आवश्यक प्रचार-प्रसार करवायें । मतदाता सूची का आम नागरिकों द्वारा निरीक्षण करने तथा दावे और आपत्तियां प्राप्त करने के उपयुक्त स्थानों (केंद्रों) का निर्धारण करें और वहाँ पर आवश्यक प्रशासकीय व्यवस्था करें जिससे शुद्धतम मतदाता सूची तैयार हो तथा प्रत्येक पात्र व्यक्ति अपने मताधिकार का उपयोग कर सके।
नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु मतदाता सूची शुद्धतम रूप में हो: कलेक्टर डाॅ0 खाडे
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने कहा कि सही और निष्पक्ष निर्वाचन के लिये त्रुटिरहित मतदता सूची परम आवश्यक है। कानून के अंतर्गत जिन लोगों को मत देने का अधिकार प्राप्त है उन सभी लोगों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो और साथ ही ऐसे कोई भी व्यक्ति का मतदाता सूची में सम्मिलित न हो, जिसे यह अधिकारी प्राप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि त्रुटिपूर्ण एवं अपूर्ण निर्वाचक नामावली चुनाव प्रक्रिया के दौरान होने वाली अनियमितताओं एवं गड़बडि़यों का प्रमुख कारण बनती है। अतः निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिये निर्वाचक नामावली त्रुटिहीन होना अत्यंत आवश्यक है। चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने, अधिकाधिक लोगों को चुनाव में भाग लेने तथा चुनाव के दौरान अनियमितताओं को खत्म करने के लिये निर्वाचक नामवली को अद्यतन बनाना तथा पुनरीक्षण अत्यंत आवश्यक है। सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी इस हेतु गंभीरता से कार्य करें।
नगरीय निकाय निर्वाचन ई.वी.एम. से होंगे
ज्ञातव्य है कि इस बार नगरीय निकाय के निर्वाचन ई.वी.एम. से कराये जायेंगे। इस हेतु सभी संबंधित क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु भी संबंधित निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण एवं सहयक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
संभागायुक्त आज टीकमगढ़ आयेंगे
टीकमगढ़, 12 जुलाई 2014। सागर संभाग के आयुक्त श्री आर.के. माथुर 13 जुलाई 2014 को रात्रि में टीकमगढ़ आयेंगे तथा रात्रि विश्राम टीकमगढ़ में ही करेंगे। श्री माथुर 14 जुलाई को प्रातः 11ः30 बजे शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमांे की समीक्षा करेंगे। बैठक के पश्चात वे विकासखंड निवाड़ी में शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों/योजनओं एवं विकास कार्यों का निरीक्षण करंेगे। श्री माथुर 15 जुलाई को विकासखंड पृथ्वीपुर एवं बल्देवगढ़ में शासन की महत्वपूर्ण कार्यक्रमों/योजनाओं एवं विकास कार्याें का निरीक्षण करंेगे तथा वहाँ से सायंकाल 7 बजे छतरपुर के लिये प्रस्थान करंेगे।
बेटी बचाओ बीरांगना प्रशिक्षण शिविर 16 जुलाइ्र्र से आवेदन 14 जुलाई तक जमा होंगे
टीकमगढ़, 12 जुलाई 2014। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, टीकमगढ़ ने बताया है कि मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बीरांगना प्रशिक्षण जुड़ो/कराटे का शिविर बालिकाआंे एवं महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने हेतु प्रशिक्षण 16 जुलाई से 2 अगस्त 2014 तक शा. कन्या.उ.मा.वि. टीकमगढ़ में आयोजित किया जा रहा है। इसमें 10 वर्ष से अधिक आयु की बालिकायें भाग ले सकेगी। इस संबंध में निर्धारित आवेदन पत्र जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय से एवं प्राचार्य शा.कन्या.उ.मा.वि.टीकमगढ़ से प्राप्त कर 14 जुलाई 2014 तक जमा किये जायंेगे।
विद्युत समस्या निवारण शिविर 17 को
टीकमगढ़, 12 जुलाई 2014। अधीक्षण अभियंता (सं./सं.) टीकमगढ़ वृत्त श्री आर.के. शर्मा ने बताया है कि 17 जुलाई 2014 को दोपहर 12 बजे से अपराह्न 3 बजे तक म.प्र.पू.क्षे.वि.कं.लि., जबलपुर विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरस, कैम्पिंग, हाऊस, सिविल लाइन्स रोड, टीकमगढ़ (संभागीय कार्यालय परिसर) में उपस्थित रहकर टीकमगढ़ जिला/वृत्त के अंतर्गत आने वाले विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि विद्युत उपभोक्ता जिनकी विद्युत संबंधी शिकायतों का निराकरण कंपनी में कार्यरत ’’आंतरिक कार्यपालक शिकायत निवारण तंत्र ’’ द्वारा समय-सीमा में नहीं किया गया है, अथवा निराकरण हेतु की गई की कार्यवाही से उपभोक्ता संतुष्ठ नहीं हैं, वे फोरम के समक्ष लिखित शिकायत, संबंधित पत्राचार एवं दस्तावेजों के साथ स्वयं अथवा प्रतिनिधि के माध्यम में प्रस्तुत कर सकते हैं।
आज का तापमान
टीकमगढ़, 12 जुलाई 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें