गाजा पट्टी पर जारी इजरायली हवाई हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 159 तक पहुंच चुकी है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। बीबीसी के मुताबिक, इजरायल ने आठ जुलाई से सैनिक अभियान शुरू किया है और कहा है कि फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने गाजा से करीब 90 रॉकेट शनिवार रात उसके क्षेत्र में दागे हैं।
इजरायल ने कहा है कि वह हमास के आतंकवादियों और संगठन के वरिष्ठ नेताओं के घरों सहित उनके ठिकानों को निशाना बना रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने हालांकि आकलन दिया है कि गाजा पर इजरायली हमलों में मारे गए 77 प्रतिशत सामान्य नागरिक हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें