उत्तराखंड की विस्तृत खबर (11 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 11 जुलाई 2014

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (11 जुलाई)

ग्रीन बोनस व रेल परियोजना विकास को पैरवी करें सांसद 
  • मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के सांसदो को लिखा पत्र

देहरादून, 11 जुलाई (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखण्ड से लोकसभा व राज्यसभा मंे चर्चा के दौरान राज्य के सभी सांसदों को पत्र लिखकर पैरवी करने की वकालत की है। उन्होंने राज्य के लिये  ग्रीन बोनस व रेल परियोजनाओं के विकास के लिए केंद्र सरकार के समक्ष पुरजोर पैरवी करने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने सचिवालय में मुख्यमंत्री द्वारा सांसदों को दिये गए पत्र की जानकारी देते हुये बताया कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण उत्तराखण्ड की प्रस्तावित की गई रेल परियोजनाओं व राज्य में निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजनाओं पर राज्य की ओर से चर्चा में भाग लेने का आग्रह किया है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि  सामान्य बजट 2014-15 में राज्य को 2 हजार करोड़ रूपए का ग्रीन बोनस की स्वीकृति के लिए संसद में बजट पर चर्चा के दौरान केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की अपेक्षा की है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने राज्य से लोकसभा सदस्य भगत सिंह कोश्यारी, मे.ज.(से.नि.) भुवन चंद्र खण्डूड़ी, डा.रमेश पोखरियाल निशंक, श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह, अजय टम्टा व राज्यसभा संदस्य तरूण विजय व महेंद्र सिंह माहरा को लिखे पत्र में ग्रीन बोनस के लिए विŸा मंत्री व उत्तराखण्ड की महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं व सेवाओं के लिए रेल मंत्री को प्रेषित पत्र की जानकारी देते हुए राज्य के व्यापक हित में मिलकर प्रयास करने का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र में निराशा व्यक्त करते हुये कहा कि प्रस्तावित रेल बजट व सामान्य बजट का अवलोकन करने पर प्रतीत होता है कि सामरिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तराखण्ड की अनदेखी की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा कि उनके द्वारा 24 जून 2014 को प्रधानमंत्री व रेल मंत्री को पत्र लिखकर उत्तराखण्ड की भौगोलिक व सामरिक दृष्टि के अनुरूप रेल आवश्यकताओं का संज्ञान लेने तथा इन रेल सेवाओं व परियोजनाओं के विस्तार पर प्राथमिकता से विचार करने का आग्रह किया था परंतु दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो सका।  विŸा मंत्री को लिखे पत्र में भी राज्य द्वारा वन संरक्षण में किए जा रहे व्यय, जलविद्युत परियोजनाओं को बंद करने से राज्य को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति व पर्यावरण संरक्षण के सापेक्ष वित मंत्री से बजट में 2 हजार करोड़ रूपए के ग्रीन बोनस की मांग की गई थी जिस पर भी कोई विचार नहीं हुआ। मुख्यमंत्री ने सांसदों से अपील की  है कि अभी संसद में सामान्य बजट व रेल बजट पर चर्चा व पारित किया जाना है। संसद में चर्चा के दौरान राज्य का पक्ष प्रभावी तरीके से रखते हुए राज्य के लिए सृजनात्मक योगदान दें। 

जोहरा सहगल के निधन पर राज्यपाल ने जताया शोक 

देहरादून, 11 जुलाई (निस)।  उत्तराखंड के राज्यपाल डा0 अज़ीज़ कुरैशी ने, रंगमंच एवं सिनेमा जगत की सुप्रसिद्ध अदाकारा ज़ोहरा सहगल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। राज्यपाल ने पद््म विभूषण जोहरा सहगल को अद्वितीय अदाकारा बताते हुए कहा कि श्रीमती सहगल का सम्पूर्ण जीवन अभिनय व कला को समर्पित रहा। उनकी उत्कृष्ट अभिनय कला शैली ने उन्हें रंगमंच और सिनेमा जगत में विशिष्ट पहचान दिलाई। इसी विशिष्टता के दृष्टिगत उन्हें संगीत नाटक अकादमी एवार्ड, पद्मश्री, कालीदास सम्मान, पद्म भूषण तथा पद्म विभूषण जैसे सम्मानों से अंलकृत किया गया। उनका निधन रंगमंच तथा सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है किन्तु अपनी अदायगी के कारण वे अपने प्रशंसकों के दिलों में सदियों तक जीवित रहेंगी। राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।

देश के मुकाबले राज्य में बढ़ी प्रतिव्यक्ति आय

देहरादून, 11 जुलाई (राजेन्द्र जोशी)। प्रदेश वासियों को भले ही यह पता न हो कि उनकी वाषिक आय पिछले साल के मुकाबले 5.65 फीसदी बढ़ गई है। यानी जहां वर्ष 2012-13 में राज्य के प्रति व्यक्ति आय 92 हजार 191 रूपये थी वह इस वर्ष बढ़कर 1लाख 3 हजार 349 हो गई हैं। जबकि पूरे देश में यह आय प्रति व्यक्ति 74 हजार 380 रूपये है। उत्तराखंड के सांख्यिकी विभाग द्वारा जारी एक दस्तावेज से इस बात की पुष्टि होती है कि राज्य सकल घरेलू उत्पाद, निवल घरेलू उत्पाद में वह स्थान प्राप्त नहीं कर पाया क्योंकि राज्य की जनसंख्या कम होने के कारण समस्त आर्शिक क्षेत्रों में पर्याप्त वृद्धि के कारण ही यह सभव है। जबकि प्रति व्यक्ति आय और सकल घरेलू उत्पाद के मामले में कोई छोटा अथवा नव सजृत राज्य भी आगे रह सकता हैं। केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय भारत सरकार और अर्थ और संख्या निदेशालय उत्तराखंड द्वारा राज्य आय अनुमान सबंधी संयुक्त परिचर्चा के बाद आंकड़ो को संशोधित किया गया है। यह अनुमान मूलतः राज्य के कृषि, उद्यान तथा पशुपालन निदेशालय, वन विभाग, भूतत्व एंव खनिकर्म ईकाई व विद्युत विभाग सहित जल संस्थान परिवहन विभाग, स्थानीय निकायों और बजट निदेशालय द्वारा उपलब्ध कराये गए आकंडो पर आंकलित किये गए है। केन्द्र द्वारा 30 मई 2014 को जारी किए गए आंकड़ो के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर जहां आर्थिक विकास दर पिछले वित्तीय वर्ष में 4.7 फीसदी थी वह उत्तराखं में 6.65 फीसदी हो गई है। संख्या विभाग के आंकड़ो पर यदि गौर किया जाए तो देश के मुकाबले उत्तराखंड की आर्थिक विकास दर हमेशा आगे ही रही है। 2011-12 मंे जहां देश भर में प्रति व्यक्ति की आय 61,855 थी वहीं उत्तराखंड में यह दर 85.372 हजार रूपये रही। जबकि वर्ष 2012-13 में जहां देश में प्रतिव्यक्ति आय 67839 रूपये थी। वहीं उत्तराखंड में यह  92191 हजार रूपये रही। चालू वित्तीय वर्ष में जहां देश में प्रति व्यक्ति आय 74380 है वहीं उत्तराखंड राज्य में यह 1.03,349 लाख रूपये हो गई है। 

 एबीडी ने 940 मिलियन डालर की परियोजना पर किया संतोष व्यक्त

देहरादून, 11 जुलाई (निस)। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के कंट्री डायरेक्टर सुश्री एम. टेरेसा खो ने वरिष्ठ अधिकारियेां के साथ एडीबी सहायतित परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। राज्य में चल रही 940 मिलियन डालर की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति पर एडीबी ने संतोष व्यक्त किया। सड़़क, शहरी विकास, ऊर्जा, पर्यटन और आपदा से सम्बंधित विभिन्न परियोजनाओं की अलग-अलग समीक्षा की गई। राज्य सरकार के उच्च अधिकारियों से परियोजना के क्रियान्वयन में आ रही दिक्कतों पर गहन विचार विमर्श किया गया। लोनिवि की परियोजनाओं के बारे में एडीबी ने कहा कि ट्रांच-03 का कार्य ठीक ढंग से चल रहा है। ट्रांच-02 के कार्याें में ओर तेजी लोने की आवश्यकता है। ट्रांच-04 की सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने पर चर्चा हुई। ऊर्जा के क्षेत्र में एडीबी ने कहा कि आपदा से जो परियाजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं, उनके पुनर्निर्माण के लिए अलग से धनराशि दी जायेगी। शहरी क्षेत्र में चल रहे कार्याें के बारे में एडीबी ने कहा कि देहरादून में कार्य में तेजी लोने की जरूरत हैं अन्य स्थानों पर कार्य ठीक चल रहा है। पर्यटन और आपदा पुनर्निर्माण के क्षेत्र में चल रहे कार्याें पर एडीबी ने संतोष जाहिर किया। एडीबी ने उत्तराखंड सरकार को पीआईयू (प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन यूनिट) और पीएमयू (प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट ) को और अधिक मजबूत बनाने का सुझावा दिया। एडीबी ने यह भी सुझाव दिया कि प्रोजेक्ट डायरेक्टर का बार-बार स्थानांतरण न किया जाय। इससे कार्य की गतिशीलता प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि एडीबी सहायतित परियोजनाओं में और तेजी लोने की जरूरत है। बैठक में मुख्य सचिव सुभाष कुमार, अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, प्रमुख सचिव लोनिवि एसएस संधू, सचिव आपदा प्रबंधन भास्करानंद, सचिव पर्यटन उमाकांत पवांर, सचिव शहरी विकास डीएस गब्र्याल, सचिव लोनिवि अमित नेगी, अपर सचिव एवं प्रोजेक्ट मैनेजर सचिन कुर्वे, दिलीप जावलकर, सौजन्या, राजेश कुमार और दीपक रावत उपस्थित थे। एडीबी मिशन टीम में एलबी सोंदजाजा, हिरोकी कोबायासी, अनिल मोलवानी, रोन सियानजेन, अशोक श्रीवास्तव और सैगला दास गुप्ता थे।

किशोर उपाध्याय ने हरीश रावत के समर्थन में मांगें वोट 

uttrakhand news
देहरादून 11 जुलाई (निस)। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने शुक्रवार को धारचूला विधानसभा क्षेत्र के मुनस्यारी सहित क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पार्टी प्रत्याशी हरीश रावत के समर्थन में जनसम्पर्क व जनसभाओं को संबोधित किया। प्रचार के दौरान विधायक मयूख महर, नारायणराम आर्य, पूर्व विधायक हरीश धामी, रणजीत रावत, जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिहं लुण्ठी, जयसिंह दानू आदि अनेक वरिष्ठ कांग्रेसजन शामिल थे। चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में अच्छे दिनों का जो झांसा देकर जनता को गुमराह किया था उसकी पोल उसके पहले आम बजट में खुल गई है। भाजपा के नेता यू.पी.ए. सरकार पर औद्योगिक विकास के पैकेज न दिये जाने का आरोप मढ़ा करते थे परन्तु मोदी सरकार द्वारा अपने बजट में उत्तराखण्ड में औद्योगिक विकास के लिए किसी प्रकार के पैकेज का प्रावधान नहीं किया गया। लोकसभा चुनाव में भाजपा के पांचों सांसदों ने जनता से वादा किया था परन्तु वे इतनी जल्दी अपना वादा भूलचुके हैं। उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंड को मिलने वाले ग्रीन बोनस जिसके लिए राज्य सरकार की ओर से 1000 करोड़ की मांग की जा रही है वह भी राज्य को नहीं दिया गया है। इसके विपरीत पिछली यू.पी.ए. सरकार ने उत्तराखण्ड को ग्रीन बोनस मद में 35 करोड़ रूपये दिये थे। केन्द्र की मोदी सरकार ने रेल किराये, माल भाडे तथा तेल व गैस के दामों में वृद्धि कर पहले से मंहगाई का बोझ झेल रही जनता पर और बोझ डालने का काम किया है। उन्होंने कहा कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों की जनता उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाकर भाजपा को इसका जवाब देगी। 

अवैध सम्बंधों के चलते हुई भाजपा नेता की हत्या, दो हत्यारे गिरफ्रतार

किच्छा, 11 जुलाई (निस)। भाजपा नेता राकेश रस्तोगी हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक रस्तौगी की हत्या अवैध सम्बधों के चलते की गयी थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। विदित हो कि गत 13 जून को राकेश रस्तोगी पुत्र राधेश्याम रस्तोगी निवासी सुनैहरी अपने कार्यालय से पचपेड़ा जाने की बात कहकर अपने कार्यालय से निकल गया था। गत 13 जून को देर रात्रि तक घर न पहुॅचने पर राकेश के परिजनो ने उसकी गुमशुदगी की कोतवाली में तहरीर दर्ज करा कार्यवाही की मांग की। जिस पर कोतवाली पुलिस ने छानबीन प्रारम्भ कर दी परन्तु 14 बहेड़ी स्थित मंडनपुर गाॅव के समीप उसकी सेन्टोकार में राकेश का शव मिलने से कोतवाली पुलिस ने हत्या में मामला दर्ज कर घटना की जाॅच शुरु कर दी। इधर कोतवाल ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व मे अनेक स्थानो पर टीमो ने छापामारी कर पूछताछ करते हुए अनेक साक्ष्य एकत्र किये गये। जिसके बाद गत 10 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर एसएसआई धर्मवीर सौलंकी व अन्य पुलिस कर्मियो ने घेराबंदी करते हुए चरनजीत पुत्र गुलजार निवासी हंस बिहार रुद्रपुर व गुरबक्श सिंह पुत्र गुलजार सिंह थाना बिलासपुर निवासी को आदित्य चैक से गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस पूछताछ के दौरान चरनजीत ने बताया कि उसकी पत्नी राकेश रस्तोगी के कार्यालय मंे शादी से पहले काम करती थी। उसने बताया कि राकेश रस्तौगी शादी के बाद भी उसे फोन पर अश्लील बातें करके तंग करता था। चरनजीत ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने जब उसे बताया तो उसने फोन नंम्बर बदल दिया परन्तु राकेश द्वारा उसकी पत्नी को परेशान करने का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा। राकेश की हरकतों से तंग आकर उसने राकेश को ठिकाने लगाने की योजना बना ली। हत्याकाण्ड के लिए उसने अपने मामा के बेटे गुरबक्श को शामिल करते हुए प्लाट दिखाने के बहाने राकेश को बरा बुला लिया। उसने राकेश अपनी सेन्ट्रो कार यूके 06 टी 8575 से बरा पहुॅचा जहां से दोनों राकेश के साथ पंचपेड़ा पहुॅचते ही चाकू से वार करना प्रारम्भ कर दिया और रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी। राकेश की हत्या के बाद गुरबक्श व चरनजीत ने उसे पीछे की सीट पर डाल दिया तथा गाड़ी को मण्डनपुर मेन रोड पर छोड़ गये। अभियुक्तों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद अपनी खून से रंगी शर्ट व चाकू को गौला नदी मे पुल भट्टा पुल के निकट फैंक दिया। कोतवाली पुलिस ने घटना में प्रयुक्त शर्ट व चाकू बरामद कर लिया है। मंडी गेस्ट हाउस में हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि घटना का मुख्य कारण अवैध सम्बन्ध व फोन कर परेशान करना रहा। उन्होने बताया कि घटना में लिप्त दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरतार कर लिया है और घटना के विषय में और भी जानकारी हासिल की जा रही है। दोनो अभयुक्तो में चरनजीत रुद्रपुर में पैस्को कम्पनी मे काम करता था। जबकि गुरबाज सिंह बिलासपुर का रहने वाला था। उन्होने कहा कि घटना में अभियुक्तो द्वारा सिम फेक आईडी पर खरीदा गया है जिसके लिए ऐसे सिम रिटेलरांे के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही अमल मंे लायी जायेगी। एसएसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को ढाई हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा भी की। साथ ही खुलासा करने वाली टीम को डीआईजी की ओर से 5100 रुपये, व्यापार मंडल पदाधिकारियो की ओर से 5100 रुपये भाजपा मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश दुआ की ओर से 2100 रुपये की घोषणा की गयी है। खुलासा करने वाली टीम में कोतवाल ओम प्रकाश शर्मा, एसएसआई धर्मवीर सोलंकी, एसआई भगत ंिसह बिष्ट, कमाल हसंन, सुशील कुमार, राजकुमार, कुलदीप आर्या आदि शामिल थे।

कांवड यात्रा की तैयारियों की हुई समीक्षा 

देहरादून/ऋषिकेश, 11 जुलाई (निस)। गुरुपूर्णिमा को आरम्भ होने जा रही वर्ष 2014 की कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा परमार्थ निकेतन परिसर स्थित योग हाॅल में पौड़ी के पुलिस अधीक्षक अजय जोशी ने की। एसपी ने पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सभी जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कांवड़ यात्रा के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा निर्धारित तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार, एसडीएम यमकेश्वर डी0पी0 सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी संदीप कुमार राणा, एआरओ पौड़ी अनूप काला, एआरओ मुख्यालय सुनील नेगी, सीओ श्रीनगर सी.एल. तितियाल, सीओ कोटद्वार अरुणा भारती, सीओ पौड़ी रेणू लोहानी के अलावा पौड़ी एवं पड़ोसी जनपदों के पुलिस इंस्पेक्टर्स, सब इंस्पेक्टर्स एवं अन्य पुलिस कर्मचारी भारी संख्या में मौजूद थे। एसपी अजय जोशी ने पुलिस स्टाॅफ को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें बीते वर्षों की घटनाओं व दुर्घटनाओं के मद्देनजर कांवड़ यात्रा के पूर्व अनुभवों का लाभ उठाकर समस्त व्यवस्थायें चाक-चैबन्द रखनी हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सारी स्थितियों को सजगतापूर्वक अपने नियन्त्रण में रखते हुए कांवड़ यात्रियों के साथ मर्यादित व्यवहार करने के निर्देश भी दिए। एसपी ने बताया कि 11 अगस्त तक चलने वाली कांवड़ यात्रा के पूरे क्षेत्र को 4 जोनों एवं 17 सेक्टरों में बांटा गया है। जोन का प्रभार पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी तथा सेक्टर्स का प्रभार इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस अधिकारी द्वारा संभाला जायेगा। एसपी ने बताया कि छः मोबाइल पार्टी भी कांवड़ में काम करेंगी। उन्होंने यात्रियों के लिए की गयी रजिस्ट्रेशन व्यवस्था के अलावायातायात, पार्किंग, बचाव व राहत टीमों, गंगा में डूबने से बचाने हेतु जल पुलिस, अग्निशमन, प्रकाश आदि व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने पुलिस विभाग तथा देवभूमि उत्तराखण्ड की छवि खराब करने वाली हर गतिविधि पर निगाह रखने तथा संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने को कहा। साथ ही स्व-अनुशासन पर भी कठोर दृष्टि रखकर एक आदर्श पेश करने की सलाह दी। एसपी ने बताया कि डियूटी पर लगे अधिकारियों व जवानों के भोजन, पेयजल, कपड़ों की धुलाई, वाहन खराब होने पर मिस्त्री की तत्काल सेवा जैसी जरूरतों का भी प्रशासन द्वारा समुचित ध्यान रखा गया है तथा सभी व्यवस्थाएँ दुरुस्त रखने की रणनीति बनाई गयी है। उप जिलाधिकारी यमकेश्वर एवं जिलाधिकारी के प्रतिनिधि डी0 पी0 सिंह ने भी पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को सम्बोधित किया। सभा का संचालन कर रहे परमार्थ निकेतन के कार्यक्रम निदेशक राम महेश मिश्र ने बताया कि गंगा एक्शन परिवार-परमार्थ निकेतन द्वारा कांवड़ यात्रियों को तीर्थ यात्रा का महत्व बताते पत्रक दिए जायेंगे, जिसमें कांवड़ यात्रा के अनुशासनों के साथ-साथ वर्जित आचरणों का भी उल्लेख किया गया है। 

हादसे में बुझा घर का चिराग

गदरपुर, 11 जुलाई (निस)। पिता के साथ काफी किताबें खरीदने आये छः वर्षीय बालक को मुख्य मार्ग पर तेज गति से जा रहे डीसीएम वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे बालक की मौत हो गयीं। भाग रहे वाहन चालक को पीछा केलाखेडा के पास दबोच लिया गया। वहीं दिनेशपुर में हुए एक हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यूपी के रामपुर जिले के बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नबाबगंज कालोनी निवासी सोहन सिंह अपने 6 वर्षीय पुत्र दिव्यांश के साथ घर से गदरपुर काॅपी-किताबें खरीदने आये थे। दोनों पिता-पुत्र पैदल मुख्य मार्ग पर जा रहे थे कि पीएनबी शाखा के सामने पीछे से तेज गति से आये एक डीसीएम वाहन ने अपनी चपेट में लेते हुए टक्कर मार दी। टक्कर लगने के साथ दिव्यांश गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बीच वाहन चालक मौके से भाग निकला। सोहन सिंह ने शोर मचाते हुए घायल दिव्यांश को बुध बाजार मोड के पास एक दुकान पर छोड दिया और वाहन के पीछे दौड लगा दी। इस बीच वहां से कार से जा रहे ग्राम बराखेडा निवासी राजू नामदेव से सोहन सिंह ने गुहार लगाते हुए टक्कर मारकर भाग रहे वाहन को पकडवाने में मदद मांगी, जिस पर राजू नामदेव ने वाहन का पीछा करते हुए केलाखेडा के पास से डीसीएम वाहन संख्या पीबी46 एफ-9703 को पकड लिया। इस बीच गंभीर रूप से घायल दिव्यांश ने दम तोड़ दिया। सूचना पर उपनिरीक्षक शंकरनाथ एवं दिनेश बल्लभ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृत दिव्यांश के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिव्यांश सोहन सिंह का एकलौता पुत्र था, कक्षा-एक में पढता था। इकलौते पुत्र दिव्यांश की आकस्मिक मौत से सोहन सिंह के परिजनों में कोहराम मच गया। एक अन्य घटना में कालीनगर निवासी 19 वर्षीय सपन पुत्र तपन विश्वास गत सायं सिडकुल से ड्यूटी कर बाइक पर सवार होकर घर वापस आ रहा था तभी जयनगर के समीप लीलैंड चेसिस नं. डब्लू के 6313 ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए रूद्रपुर जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। परन्तु वहां भी चिकित्सकों ने जबाव दे दिया तो उसे गंभीर अवस्था में दिल्ली अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों के मुताबिक घायल युवक का एक पैर काटना पड़ेगा।

कांग्रेसियों ने फूंका केन्द्र सरकार का पुतला

रुद्रपुर, 11 जुलाई (निस)। मोदी सरकार के आम बजट को जन विरोधी करार देते हुए कांग्रेसियों ने डीडी चैक पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पहले रेल बजट और अब आम बजट ने भाजपा की कथनी और करनी को साबित कर दिया है। देश की जनता अपने आपको ठगा महसूस कर रही है। राज्य में पांच सांसद होते हुए राज्य की उपेक्षा की गयी है। कांग्रेसियों ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोई योजना नहीं बनायी गयी है। पुतला फूंकने वालों में हिमांशु गाबा, मीना शर्मा, अनिल शर्मा, ममता नारंग, मदन लाल खन्ना, पवन वर्मा, राकेश वर्मा, राजू भुसरी, ललित मिगलानी, कालीचरन आदि शामिल थे।

रंजिशन दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कई लोग घायल

रुद्रपुर, 11 जुलाई (निस)। मोहल्ला रम्पुरा वार्ड 8 में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में कई लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर आ पहुंची और उसने दोनों पक्षों से मामले की जानकारी ली। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस को तहरीर सौंप दी है। पुरानी रंजिश के चलते गत दोपहर रम्पुरा वार्ड 8 निवासी डालचंद व भीमसेन के परिवारों के बीच खूनी संघर्ष छिड़ गया। दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी डंडों व धारदार हथियारों से हमला किया जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहंुचकर गंभीर रूप से घायल महेश पुत्र भीमसेन, संतोष पत्नी डालचंद व डालचंद पुत्र मुकुंद राम को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जबकि अन्य कई लोगों को भी मामूली चोटें आयीं। भीमसेन पुत्र गंगाराम की ओर से पुलिस को सौंपी गयी तहरीर में कहा गया है कि गत दोपहर मोहल्ले में ही रहने वाले डालचंद पुत्र मुकुट उसकी पत्नी संतोष, पुत्र खडग सिंह व चन्दर, धरम सिंह पुत्र दिलसुख, रमेश व उसकी पत्नी, नौबत व टीकाराम एकराय होकर लाठी डंडों व धारदार हथियारों से लैस होकर उसके घर आ घुसे और उस पर मिट्टी का तेल छिड़क दिया। आरोप है कि हमलावरों ने उसकी पत्नी लक्ष्मी व पुत्र महेश सहित पुत्री कमला व उसके दोनों बच्चों पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोगों के आ जाने से उक्त हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गये। वहीं दूसरे पक्ष के डालचंद पुत्र मुकुट ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि गत 17 मई को भीमसेन के दो पुत्र दानवीर व महेश उसके घर आ घुसे और पत्नी से छेड़छाड़ करने लगे। शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब वहां पहुंचे तो उक्त दोनों युवक जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गये। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी थी जिस कारण उक्त परिवार रंजिश रखने लगा था। डालचंद का आरोप है कि गत दोपहर भीमसेन पुत्र गंगाराम, उसके दो पुत्र दानवीर व महेश, माता भूरी, सोनू पुत्र चंद्रप्रकाश लाठी डंडों व धारदार हथियारों के साथ उसके घर आ घुसे और पत्नी संतोष पर हमला कर दिया। जब उसे बचाने के लिए परिवार के अन्य लोग आगे आये तो उन पर भी हमला कर घायल कर दिया। आसपास के लोगों के आ जाने से उक्त हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। पुलिस ने दोनों तहरीरों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

राशन कार्ड वितरण में देरी पर प्रदर्शन

रुद्रपुर, 11 जुलाई (निस)। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के राशन कार्ड वितरण में विलम्ब होने से नाराज सैकड़ांे लोगों ने भाजपा नेता राधेश शर्मा के नेतृत्व में जिला पूर्ति कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन कर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह योजना 5 जुलाई से लागू हो चुकी है लेकिन अभी तक राशन कार्ड वितरण न होने के कारण जनता योजना का लाभ नहीं उठा पा रही। उन्होंने आरोप लगाया कि योजना का सर्वे सही ढंग से नहीं होने के कारण कई पात्र लोग योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं। ऐसे में वंचित परिवारों का पुनः सर्वे कराकर राशन कार्ड का वितरण कराया जाये। उन्होंने मांग की कि राशन कार्ड का वितरण तत्काल किया जाये। योजना के राशन कार्ड धारकों को उपलब्ध कराये जायें। परिवारों का सर्वे कराया जाये और घर घर राशन कार्ड पहुंचाया जाये। धरना प्रदर्शन करने वालों में कालीदास, कमल, नरेश, चमनलाल, देवेंद्र, मनोज, मानसिंह, राजू, सोमपाल, सुनील, भूपेंद्र, जगदीश, नरेंद्र, कश्मीर, रोहित आदि शामिल थे।

घर में घुसकर चोरों ने नगदी जेवरात उड़ाये

रुद्रपुर, 11 जुलाई (निस)। परिजनों की गैरमौजूदगी में चोरों ने आदर्श कालोनी घासमण्डी में खिड़की की जाली तोड़ घर से हजारों की नकदी व जेवरात चोरी कर लिये। उधर सूचना पर आदर्श कालोनी चैकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर गृह स्वामिनी से मामले की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार आदर्श कालोनी घासमंडी निवासी उषा देवी गत दिवस अपने बच्चों के साथ ग्राम बड़ाखेड़ा गदरपुर में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने गई थीं। दोपहर जब वह घर वापस लौटीं तो उसने भीतर सारा सामान अस्तव्यस्त पाया। वहीं घर की खिड़की की जाली टूटी हुई थी। सामान अस्त व्यस्त देख उषा घबरा गयी और उसने इसकी सूचना तत्काल पूर्व पालिकाध्यक्षा मीना शर्मा को दी। सूचना मिलने पर मीना शर्मा, कांग्रेस नेता अनिल शर्मा एवं नगर प्रवक्ता सुधीर मिश्रा के साथ मौके पर पहुंचीं और उन्होंने इसकी जानकारी आदर्श कालोनी चैकी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर चैकी प्रभारी जे.पी. सिंह चैहान पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उषा से घटना की विस्तार से जानकारी लेकर घर का सूक्ष्म निरीक्षण किया। उषा देवी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने घर से सोने की बालियां, नाक का लौंग व तीन हजार रूपए नकद सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। उषा ने घटना की तहरीर पुलिस को सौंप दी है।

चोरी की घटनाओं ने किया यात्रियों को परेशान 

रुद्रप्रयाग, 11 जुलाई (निस)। गुप्तकाशी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गत् रात्रि अज्ञात चोरों ने सड़क किनारे खडी़ बाइक पर हाथ साफ कर दिया। पीडि़त व्यक्ति ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चैकी गुप्तकाशी में तहरीर दी है। घटनाक्रम के अनुसार ब्यूंगगाड़ निवासी राजेश नेगी ने गुरूवार सांय को ब्यूंग बाजार के निकट अपना दुपहिया  वाहन संख्या यूके 8एक्स 9207 खड़ा किया हुआ था। शुक्रवार सुबह जब वह बाजार आया तो उसे अपनी बाइक नहीं दिखाई दी, जिससे उसके होश उड़ गये। पीडि़त राजेश नेगी ने कहा कि यह वाहन उन्होंने डेढ़ माह पूर्व ही खरीदा था। उन्होंने आशंका जताई कि क्षेत्र के कबाडी ट्रकों के माध्यम से दुपहिया वाहनों को बाहर ले जाते हैं। उन्हीं लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी भैंसारी तथा नारायणकोटी से दुपहिया वाहन चोरी हुए थे, जबकि भंैसारी में चोरी हुआ वाहन पोखरी से प्राप्त हुआ था और नारायणकोटी में चोरी हुए वाहन का आज तक पता नहीं चल पाया। दुपहिया वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं से क्षेत्र के लोग परेशान हैं। व्यापार संघ अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी ने कहा कि पुलिस प्रशासन हर पल मुस्तैद होना चाहिए और बाहर से व्यापार करने के लिए क्षेत्र में आये सभी लोगों का जरूरी औपचारिकताएं पूर्ण कर सत्यापन करना चाहिए तथा उन पर पैनी नजर रखनी चाहिए। 

जल निकास नाली निर्माण की मांग 

रुद्रप्रयाग, 11 जुलाई (निस)। गुप्तकाशी-बसुकेदार मोटरमार्ग पर स्थित बाजारों के किनारों पर जल निकास नाली व सुरक्षा रैलिंग न होने के कारण व्यापारियों तथा राहगीरों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। आलम यह है कि बरसात का पानी मोटरमार्ग पर फैलकर लोगों के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में घुस रहा है। पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष महेश प्रसाद बगवाड़ी ने बताया कि गत कई वर्षों से गुप्तकाशी-घुत्तू मोटर मार्ग के किनारे रैंलिग न होने से कई दुर्घटनायें हो चुकी है। उन्होंने बताया कि ल्वारा तथा लमगौंडी मुख्य बाजार से सभी विद्यालयों का पैदल मार्ग जाता है, ऐसे में विद्यालय में आवाजाही कर रहे नौनिहालों की सुरक्षा के मध्येनजर इन दो मुख्य बाजारों में स्पीड ब्रेकर लगाने चाहिये। ताकि मोटर वाहनों की गति सीमित रहे। श्री बगवाड़ी ने प्रशासन से गुप्तकाशी-घुत्तू मोटर मार्ग पर पक्की रैंलिग के साथ साथ स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है।  

मोबाइल वेन न होने से तीर्थयात्री परेशान  

रुद्रप्रयाग, 11 जुलाई (निस)। केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों का बाॅयोमैट्रिक रजिस्टेªशन करने के लिए फाटा में तैनात मोबाइल वेन के अचानक अन्यत्र चले जाने से तीर्थयात्रियों तथा स्थानीय लोगों को पंजीकरण करने में खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। ज्ञात हो कि इस वर्ष केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए गुप्तकाशी तथा सोनप्रयाग में बाॅयोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन कार्यालय खोला गया। यात्रियों की भारी तादात को देखते हुए तथा फाटा में संचालित चार एविएशन कम्पनियों के कारण शासन द्वारा फाटा मंें मोबाइल वेन की सहायता से केदारनाथ धाम जाने वाले लोगों का पंजीकरण करवाया जा रहा था। लेकिन कांवड़ मेले में अचानक लगी ड्यूटी के चलते इस मोबाइल वेन को फाटा से हटाये जाने से लोगों को पंजीकरण के लिए सोनप्रयाग या गुप्तकाशी आना पड़ रहा है। उप जिलाधिकारी ऊखीमठ उत्तम सिंह चैहान ने कहा मोबाइल वेन हटाये जाने सम्बन्धित कोई लिखित सूचना विभाग को उपलब्ध नहीं हो पायी है। 

आपदा प्रबंधन की जानकारी दी 

रुद्रप्रयाग,  11 जुलाई (निस)। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में आयोजित जन जागृति शैक्षिक विकास कार्यक्रम के तहत स्थानीय लोगों को आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवदीप चिल्डन एकेडमी के प्रधानाचार्य कुंवर सिंह नेगी ने कहा कि आपदा से पूर्व की तैयारियो के लिये आपदा प्रबंधन विभाग को क्षेत्र के सभी गांवो में आपदा से बचाव के तरीकों के बारे में अवगत कराना चाहिए। उन्हांेने बताया कि वाहन चालकों को चाहिए कि ओबरलोड तथा तीव्र गति से वाहन न चलायें। साथ ही वाहन चलाते समय शराब का कदापि सेवन ना करें। कार्यक्रम में एपिकोर कम्पनी के प्रबंधक विवेक सिंह ने बताया कि आपदा होने पर सबसे पहले पुलिस प्रशासन को सूचित करना चाहिए। यदि संभव हो तो स्थानीय गांवों के ग्रामीणों का सहयोग प्राप्त करना चाहिए। इस अवसर पर आनंद, मकर सिंह, सुभाष, पंकज, अरविन्द, दीपक , राजकुमार शुक्ला, वंदना, अंजना समेत क्षेत्र के कई लोग मौजूद थे। 

संकुल एवं ब्लाॅक स्तरीय पदों पर मात्र प्राथमिक शिक्षकों की तैनाती सराहनीय 

रुद्रप्रयाग, 11 जुलाई (निस)। सर्व शिक्षा योजना के अंतर्गत जिले में कार्य कर रहे ब्लाॅक समन्वयकों एवं संकुल समन्वयकों ने अगस्त्यमुनि में बैठक कर सीआरपी एवं बीआरपी की विवादास्पद विज्ञप्ति पर उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा विरोध कर रोक लगाने पर संघ का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रांतीय नेतृत्व का आभार जताया। बैठक में वक्ताओं ने पूर्व में लिखित परीक्षा के माध्यम से चयनित समन्वयकों के पदों पर फिर से चयन प्रक्रिया अपनाने के पुरजोर विरोध का स्वागत करते हुए व्यवस्था पर कार्य कर रहे समन्वयकों को अधिमानी अंकों की अधिकतम सीमा समाप्त करने के साथ-साथ परियोजना कार्य में उनके द्वारा किये गये कार्यों व अनुभव का लाभ दिलाने की मांग पर खुशी जताई। वक्ताओं ने सर्व शिक्षा परियोजना में ग्रास रूट के पदों पर संकुल एवं ब्लाॅक स्तरीय पदों पर मात्र प्राथमिक शिक्षकों की तैनाती की पैरवी को उचित ठहराया। कहा कि प्रारम्भिक शिक्षा के लिये संचालित सर्व शिक्षा परियोजना में मात्र ब्लाॅक एवं संकुल स्तर पर प्राथमिक शिक्षक कार्य रहे हैं। बाकी जिला स्तर एवं प्रदेश स्तरीय सभी बड़े पदों पर शत-प्रतिशत माध्यमिक शिक्षक ही कार्य कर परियोजना में आर्थिक लाभ ले रहे हैं। जबकि ग्रास रूट पर कार्य कर रहे प्राथमिक शिक्षक परियोजना मंे किसी भी प्रकार का अतिरिक्त लाभ नहीं ले रहे हैं। ऐसे में प्राथमिक शिक्षकों को परियोजना से हटाने की साजिस का प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा विरोध जायज है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला ममहामंत्री विक्रम सिंह झिंक्वाण ने कहा कि सर्व शिक्षा परियोजना प्रारम्भिक शिक्षा के लिए है। इसमें संकुल और ब्लाॅक स्तर पर शत-प्रतिशत प्राथमिक शिक्षकों की तैनाती व जिला एवं राज्य स्तर पर प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों की तैनाती 60 व 40 प्रतिशत किये जाने के अनुपात में तय किये जाने व प्राथमिक संवर्ग से एलटी में समायोजन से गये शिक्षकों को वरिष्ठता लाभ दिलाने की मांग शासन से करने के लिये प्राथ्ािमक शिक्षक संघ की राज्य इकाई से अनुरोध किया जाएगा, जिससे शिक्षकों को उनकी लंबी सेवा का लाभ मिल सके। बैठक को दलेब सिंह राणा, कुशलानंद त्रिपाठी, गजपाल सिंह रावत, सत्तेश्वर सेमवाल, भूपेन्द्र बत्र्वाल, अजयपाल भंडारी, जगदीश सजवाण, त्रिलोक सिंह रावत, धनपाल सिंह चैहान, देवेन्द्र दरमोड़ा ने भी संबोधित किया। 

पुलिस कर्मियों के व्यवहार के विरोध मे प्रदर्शन

कोटद्वार, 11 जुलाई (निस)। अधिवक्ताओं ने पुलिस कर्मियों पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाते हुये तहसील के समीप एनएच 534 पर प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। एनएच पर प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम कोटद्वार भी पहंुच गए किसी तरह  अधिवक्ताओं को समझा बूझाकर वहां से हटाया गया। इस पूरे प्रकरण में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव ने बाजार चैकी पुलिस के कुछ कर्मीयों पर उनके साथ अभ्रदता करने का आरोप लगाया है। पुलिस के जवानों के द्वारा एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचीव के साथ हुई अभ्रदता से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने अपना विरोध सांकेतिक धरना देकर जाहिर किया और दोषी पुलिस कर्मीयों के खिलाफ शीर्घ उचित कार्यवाही करने की मांग भी की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि कोटद्वार पुलिस ने शहर में गुंडा राज फैला दिया है, पुलिस आम लोगों को तो डरा ही रही है, इसके अलावा अब पुलिस के जवान कानून के पैरोकारों तक को नहीं बक्श रहे हैं, इसी क्रम में देर रात बाजार चैकी पुलिस के कुछ जवानों ने उनके साथ और एसोसिएशन के सचिव के साथ अभ्रदता की और उन्हे जबरन उठाकर चैकी ले आए, और उन्हें झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देते रहे। इस मामले में अधिवक्ताओं ने दोषी पुलिस कर्मीयों के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं एसडीएम कोटद्वार के मुताबिक अधिवक्ताओं का कहना है कि देर रात बार एसोसिएशन अध्यक्ष और उनके पुत्र के साथ पुलिस के जवानों ने अभ्रदता की है, इसी को लेकर उन्होने एक सांकेतिक धरना देते हुए ज्ञापन दिया गया है, जिसमें एसएचओ कोटद्वार को कार्यवाही के लिए निर्देशित भी किया जा चुका है, मामले की जांच की जा रही है, जांच में दोषी पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: