साफ छवि के अधिकारियों से हटा काज़,बेईमानों से सिर सजा ताज़
- साफ छवि के अधिकारियांे का उत्तराखण्ड से हो रहा मोह भंग
देहरादून,12 जुलाई (राजेन्द्र जोशी)। उत्तराखण्ड में हरीश रावत सरकार में ईमानदार अधिकारियों की कुर्सी छीनी जा रही है और कई दागी अधिकारियों को मलाईदार विभागों से नवाजने का काम जिस तेजी के साथ चल रहा है उससे प्रदेश में तैनात साफ छवि वाले अधिकारियों का मोह राज्य से भंग होने लगा है जिसको लेकर यह सवाल उठने शुरू हो गये हैं कि क्या यह राज्य उत्तर प्रदेश से भी भ्रष्टाचार के मामले में दो हाथ आगे निकलने तो नहीं जा रहा है। वहीं यह भी काबिले गौर हो कि 120 के आईएएस कैडर में वर्तमान में मात्र 78 अधिकारी ही यहां सेवा दे रहे हैं और कई और अधिकारी अपने मूल कैडर में जाने के लिए कार्मिक विभाग में आवेदन कर चुके हैं। हाल ही में जिस तरह से उत्तरकाशी के डीएम को सरकार ने हटाने का फरमान जारी किया उससे सरकार पर ही दाग लग रहे हैं कि उसने पुल का निर्माण करने वाली कम्पनी को बचाने के लिए एक ईमानदार अफसर का तबादला कर दिया जिससे तत्कालीन डीएम इतने खफा हो गये कि उन्होंने उत्तराखण्ड से अपने मूल प्रदेश में जल्द जाने का ऐलान कर दिया। चर्चा है यदि हरीश रावत सरकार भी पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की तर्ज पर आगे बढ़ती हुयी नजर आ रही है तो उस पर नकेल लगाने के लिए आखिर कौन आगे आयेगा? उत्तराखण्ड सरकार पर भी उत्तर प्रदेश की तरह दाग लग रहे हैं कि सापफ छवि वाले अधिकारियों को निशाना बनाकर हटाने का खेल चल रहा है अगर इस नवोदित राज्य में दागी अफसरों को पोस्टिंग देने के फैसलों पर रोक न लगायी गयी तो यह राज्य भ्रष्टाचार की भेंट पूरी तरह से चढ़ जायेगा? उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भाजपा से मात्रा एक सीट से विजयी हुयी और राज्य की कमान विजय बहुगुणा के हाथों में सौंप दी गयी थी उनके कार्यकाल में जहां सरकार पर कई भ्रष्टाचार व घोटालों के दाग लगे वहीं कई भ्रष्ट अफसरों ने अपने जिलों में खुलकर भ्रष्टाचार का खेल खेला लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री ने ऐेसे किसी भी अधिकारी को हटाने की जहमत नहीं उठायी थी जिसको लेकर राज्य की जनता में सरकार को लेकर आक्रोश पनपा था जिसकी परिणिति कांग्रेस सरकार को लोकसभा की पांचों सीटें हारने के रूप में दिखायी दी। हैरानी तो इस बात की रही थी कि एक दागी आईपीएस ने शराब ठेकेदारों से हर माह लाखों रूपये लेकर बड़े पैमाने पर शराब तस्करी कराने का खेल खेला था। इस दागी आईपीएस की खुली एंट्री बहुगुणा सरकार में थी और चर्चा है कि यह दागी आईपीएस ही तय करने लगा था कि किसे डीएम और किसे जिले का पुलिस कप्तान बनाया जाये। चर्चायें यहां तक थी कि बहुगुणा सरकार को खुश करने के लिए यह दागी आईपीएस राज्य के कई बड़े कांग्रेसी नेताओं के मोबाइल फोन तक नहीं उठाता था और उसने भ्रष्टाचार का सारा पैमाना तार तार कर रखा था। यही कारण है कि हरीश रावत के मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहली गाज इसी पर गिरी। बहुगुणा की सल्तनत छिनने के बाद राज्यवासियों को आशा थी कि अब भ्रष्ट व दागी अधिकारियों पर हरीश रावत सरकार सख्ती दिखायेगी। हालांकि कुछ समय तक तो रावत सरकार के तेवरों से कई दागी अफसरों की नींद उड़ी रही लेकिन इसी बीच रावत सरकार में अपनी पूरी दखल रखने वाला एक नेता अपनी चैकड़ी के साथ गांधी पार्क के समीप एक काॅफी हाउस में अपना अड्डा जमाकर कई अफसरों को वहां बुलाकर उन्हें मलाईदार पोस्टिंग दिलवाने के लिए खेल खेलने लगा? चर्चायें यहां तक हैं कि राज्य में तैनात कई ईमानदार छवि वाले अफसरों का प्रदेश से मोह भंग होता जा रहा है और वह इस राज्य में हो रहे खेल के चलते अपने तबादले केन्द्र व अपने मूल कार्डर में कराने के लिए मंथन करने में तेजी के साथ जुटे हुए नजर आ रहे हैं। राज्य के गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हैं कि हरीश रावत सरकार में अब तक कई दागी अफसरों को मलाईदार पोस्टिंग से नवाज दिया गया है और कई दागी अफसरों ने मलाईदार पोस्टिंग पाने के लिए प्रदेश के एक नेता से जुगत भिड़ाने का खेल शुरू कर रखा है। उत्तरकाशी के डीएम को बदलने पर राज्य की काफी अफसरशाही हैरान व चिन्तित नजर आ रही है और चंद अफसरों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अगर साफ छवि वाले अधिकारियों को इसी तरह से हटाने की साजिश चलती रही तो इस राज्य में आवाम के सामने भ्रष्टाचार से लड़ने का एक बड़ा संकट आ कर खड़ा हो जायेगा और प्रदेश बेईमान व भ्रष्ट अधिकारयों का चरागाह बनकर रह जायेगा। कितनी अजीब बात है कि सरकार के मुखिया ने भ्रष्टाचार पर नकेल लगाने का दावा किया था लेकिन कांग्रेस के पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने उधमसिह नगर के एक पूर्व जिलाधिकारी के खिलाफ सरकार को जांच कराने के लिए कई माह पूर्व पत्र लिखा था तो यह फाइल भी सरकारी अलमारी में कैद होकर रह गयी। तिलकराज बेहड़ ने सम्पर्क करने पर बताया कि उनके जनपद में सैंकड़ो शस्त्र लाईसेंस बनाने में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल हुआ था उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तक सरकार ने जांच कराने के लिए आदेश नहीं किये हैं और यह बात सामने आ रही है कि इस मामले की फाइल मुख्यमंत्री के पास पंहुची हुयी है लेकिन उस पर जांच के आदेश कब होंगें यह एक बड़ा सवाल है। वहीं राज्य के गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि एक दागी आईपीएस ने अपनी हरिद्वार व उधमसिंह नगर में पुलिस कप्तान के रूप में तैनाती के लिए एक नेता से डेढ़ करोड़ रूपये में डील की है जिसकी भनक सत्ता के गलियारों में भी लग चुकी है और उन्होंने सरकार में शामिल चंद मंत्रियों के पास यह संदेश भेजा है कि अगर इस राज्य में भी दौलत के दम पर दागी आईपीएस जिले का कप्तान बनने में सफल हो जायेगा तो क्या उन्हें राज्य छोड़ने के लिए प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए आवेदन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। कुल मिलाकर कहा जाये तो अब राज्य की काफी अफसरशाही में इस बात को लेकर बड़ा मलाल है कि दागी अफसरों को ताज और ईमानदार छवि वाले अधिकारियों का जिस तरह से चार्ज छिनने का काम चल रहा है वह इस राज्य की कार्य संस्कृति पर दाग लगा रहा है।
यूनियन ने दी कैलाष यात्रा रोकने की धमकी, ठेकेदार की मनमानी से मजदूर रोजी से महरुम
- विधानसभा उपचुनाव का होगा बहिश्कार
पिथौरागढ़ 12 जुलाई। उत्तराखण्ड पौनी एवं पोटर्स यूनियन ने कैलाष मानसरोवर यात्रा को पागूं में रोकने की धमकी दे दी। यूनियन ने कहा कि निगम के अधिकारियों के आड़ में लगेज ठेकेदार मनमानी में उतर आये हैं। लगेज को वाहन के जरिये गाला ले जाने से पौनी एवं पोटर्स को लगेज ढ़ोने का कार्य नहीं मिल पा रहा है। यूनियन ने षनिवार को अवकाष होने के कारण भारत सरकार के गृह सचिव, डीएम, केएमवीएन के एमडी को फैक्स से इसकी सूचना भेज दी है। यूनियन के संयोजक जगत मर्तोलिया ने बताया कि केएमवीएन और लगेज ठेकेदारों के बीच जो अनुबन्ध हुआ है उसके अनुसार लगेज पागूं से पैदल चीन तक जाता है । जिससे सीमान्त क्षेत्र के मजदूरों को लाखों रुपये की मजदूरी का कार्य मिलता है। निगम और ठेकेदारों की मिलीभगत के कारण आधार षिविर धारचूला से लगेज पागूं जाने की जगह वाहन से सीधे गाला पहॅुचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पागूं से पैदल यात्रा षुरु होने के साथ ही लगेज को भी मजदूरों से ही ढोने का कार्य अनुबन्ध के अनुसार होना चाहिए लेकिन ठेकेदार अपने फायदे के लिए वाहन का प्रयोग लगेज ढ़ोने में कर रहे हैं। इससे ठेकेदारों की लाखों रुपये की कमाई हो रही है और निगम के अधिकारियों की जेब भी भरी जा रही है। इस कार्य से केवल सीमान्त के मजदूरों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि लाखों रुपये की मजदूरी से हाथ धो रहे मजदूरों के हित के मामले में इससे पूर्व भी निगम के साथ-साथ एसडीएम एवं डीएम को अवगत कराया गया लेकिन मजदूरों के हितो का कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने फैक्स से जानकारी देते हुए कहा कि कैलाष यात्रा के अगले दल को आने में चार दिन का समय बचा है। इस बीच इस मामले का समाधान नहीं हुआ तो नये दल को पांगू से आगे नहीं बढ़ने दिया जायेगा साथ ही मजदूरों के गांव पांगू, सौसा, छलमाछिलासो, पस्ती, हिमखौला, सिरखा, सिर्दागं, रुग, कुरिला, जयकोट, पंागला, तांकुल, गालागाड़, सिमखौला में इस मुद्दे को लेकर विधानसभा उपचुनाव का बहिश्कार भी किया जायेगा।
विवादित अधिकारी ने कुर्सी पाने के लिए की मोटी डील
देहरादून,12 जुलाई(निस)। उत्तराखण्ड में तैनात एक दागी आईपीएस ने साफ छवि वाले हरिद्वार पुलिस कप्तान व उधमसिंह नगर की पुलिस कप्तान में से एक की कुर्सी हासिल करने के लिए एक नेता से डेढ़ करोड़ में डील की तो उससे राज्य के कई आईपीएस अधिकरियों में बबाल मच गया और वे इस बात को लेकर मंथन करने में जुट गये कि अगर इस राज्य में भी दौलत के दम पर चंद जिलों में कुछ आईपीएस तैनात होने के लिए चक्रव्यूह रचेंगें तो यह प्रदेश गर्त में चला जायेगा। चर्चायें तो यहां तक उठ रही हैं कि डील करने वाले नेता ने दागी आईपीएस को फार्मूला सुझाया है कि वह तीन कैबिनेट मंत्रियों को अगर मैनेज कर लेता है तो उसे जिले की कमान सौंपने में कोई दिक्कत नहीं आयेगी। क्योंकि यह तीनों मंत्री राज्य में काफी पाॅवरफुल हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में तैनात एक दागी आईपीएस पूरी अफसरशाही में अपने भ्रष्टाचार को लेकर विख्यात है और उसके भ्रष्टाचार के किस्से राज्य भर की पुलिस में अक्सर चर्चाओं में रहते हैं कुछ माह पूर्व बहुगुणा शासनकाल में यह दागी आईपीएस इसी जुगत में लगा हुआ था कि किसी तरह से उसकी पोस्टिंग उधमसिंह नगर या हरिद्वार जिले में हो जाये लेकिन दागी आईपीएस अपनी रणनीति में सफल नहीं हो पाया है। हालांकि चर्चाओं के अनुसार अब एक बार फिर इस दागी आईपीएस ने एक नेता से अपनी हरिद्वार व उधमसिह नगर में तैनाती कराने के लिए डेढ़ करोड़ में डील की है जिसके चलते साफ छवि वाले आईपीएस अधिकारियों में तेजी के साथ हलचल मची हुयी है कि अगर यह आईपीएस दौलत के दम पर अपनी तैनाती कराने में सफल हो गया तो राज्य में पुलिस महकमें के अन्दर एक नयी खतरनाक परम्परा शुरू हो जायेगी जिसका खामियाजा उत्तराखण्ड की जनता को भुगतना पड़ सकता है। चर्चा तो यहां तक है कि जब यह अधिकारी राजधानी में तैनात था उस दौरान उत्तर प्रदेश की तरह देहरादून जनपद में थाने व चैकियों तक की बोली लगने लगी थी। चर्चायें उठ रही हैं कि नेता ने दागी आईपीएस को साफ कहा है कि उसकी तैनाती का रास्ता तभी पूरी तरह से साफ होगा जब वह सरकार में शामिल तीन पाॅवरफुल मंत्रियों को अपनी तैनाती कराने के लिए उन्हें मैनेज कर पायेगा। चर्चायें हैं कि यह दागी आईपीएस हरिद्वार में अपने हो रहे विरोध को देखते हुए डील करने वाले नेता से फरियाद कर रहा है कि उसे उधमसिंह नगर का ही पुलिस कप्तान बनवा दें और वह वहां जाकर अवैध खनन के काले कारोबार को बंद नहीं होने देगा। अब सवाल उठ रहा है कि क्या इस राज्य में दागी अफसरों पर हरीश रावत सरकार मेहरबान रहेगी। अगर रावत सरकार ने राज्य मे तैनात इस दागी आईपीएस को हरिद्वार या उधमसिंह नगर में तैनात करने का कोई जोखिम उठाने का प्रयास किया तो इसकी गूंज कांग्रेस हाईकमान तक भी गूंज सकती है और स्वयं रावत की निष्ठा पर ही सवालिया निशान लगने शुरू हो जाऐंगे कि आखिर मुख्यमंत्री बनते ही उन्होने आखिर इसको क्यों हटाया था।
सीएम ने ली अधिकारियों के साथ बैठक
देहरादून, 12 जुलाई (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को एम्स में अपने कक्ष में उत्तराखण्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राज्य की वार्षिक योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य सचिव सुभाष कुमार को वार्षिक योजना में स्वीकृत धनराशि को समय पर व्यय सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष के अंत में व्यय किए जाने की प्रवृत्ति से बचा जाए। स्वीकृत धनराशि के समयानुसार व्यय के लिए अधिकारियों की जिम्मेवारी निश्चित की जाए। उन्होंने मुख्य सचिव को वार्षिक योजना की प्रगति की लगातार माॅनिटरिंग कर उन्हें अवगत कराते रहने को कहा। मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम हरीश रावत ने मुख्य सचिव सुभाष कुमार, अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा सहित शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वार्षिक योजना के परिव्यय की अद्यतन स्थिति, आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पुनर्निर्माण कार्यों व राज्य में कानून व्यवस्था की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने पुनर्निर्माण कार्यों की समयबद्धता व गुणवत्ता सुनिश्चित करने को कहा। पूर्व में विभिन्न कार्यों व योजनाओं के लिए निर्धारित की गई समय सीमा का ध्यान रखा जाए। मानसून को देखते हुए चिन्हित स्थानों पर खाद्यान्नों का पर्याप्त स्टाक रखा जाए। प्रमुख मार्गों पर सतत नजर रखी जाए। भूस्खलन सम्भावित क्षेत्रों में जेसीबी आदि की व्यवस्था रखी जाए ताकि रास्ते बंद होने पर तत्काल खोले जा सकें। सुनिश्चित किया जाए कि बारिश के कारण मार्ग अवरूद्ध होने की स्थिति में कहीं भी खाद्यान्न, केरोसीन व अन्य आवश्यक वस्तुओं का अभाव ना हो। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि राजधानी देहरादून सहित प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पर वरिष्ठ अधिकारी समीक्षा करें। आपराधिक प्रवृत्ति व संदेहरास्पद लोगों पर नजर रखी जाए। आपराधिक घटनाओं की विवेचना में तेजी लाई जाए। उन्होंने डीजीपी बीएस सिद्धु को जिलों के पुलिस कप्तानों से उनके कार्यक्षेत्रों में कानून व्यवस्था की स्थिति से लगातार अपडेट लेते रहने के निर्देश दिए। सचिव गृह एमएच खान को निर्देश दिए गए कि शासन स्तर से आवश्यकता होने पर पुलिस को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाने को प्राथमिकता दी जाए।
स्वच्छकार कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन
देहरादून, 13 जुलाई (निस)। मौहल्ला स्वच्छता समिति के स्वच्छकारों को दैनिक वेतन कर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर उत्तराचंल स्वच्छकार कर्मचारी संघ ने शनिवार को जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया। बाद में संघ की ओर से मुख्य नगर अधिकार को ज्ञापन भी सौपा गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार नगर निगम में उत्तरांचल उत्तराचंल स्वच्छकार कर्मचारी संघ से जुड़े सदस्य नगर निगम परिसर में एकत्र हुए, जहां उन्होंने अपनी मांगो को लेकर जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया। इस अवसर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि मौहल्ला स्वच्छता समिति का कर्मचारी 3 हजार रू प्रतिमाह में कार्य कर रहा है। इतने कम मानदेय पर कमचारी किस प्रकार अपने अपने परिवार का पालन पोषण करें। पूर्व में भी सफाई कर्मचारी यूनियन, नगर निगम, देहरादून द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया गया है। लेकिन आज तक किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई है। वक्ताओं ने मांग की कि उनकी समस्याओं पर उचित कार्यवाही कर मौहल्ला स्वच्छता समिति कर्मचारियों को दैनिक वेतन कर्मचारी घोषित किया जायें। इस दौरान साफ कहा गया कि यदि उनकी मांगो को शीघ्र न माना गया, तो उन्हें कार्य बहिष्कार सहित अन्य आंदोलनात्मक कदम उठाने पर विवश होना पडेगा। बाद में संघ की ओर से मुख्य नगर अधिकारी को एक ज्ञापन भी दिया गया। इसके अलावा उन्होंने मेयर से भी मुलाकात की। प्रदर्शन करने वालों में संघ के अध्यक्ष मदन वाल्मीकी के अलावा मोहन काला, किशन पाल, श्याम कुमार, अरविंद घाघरी, कोली सरोज आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
छात्र को बंधक बनाकर परिजनों से मांगी फिरौती, विरोध में गुस्साये लोगों ने पुलिस चैकी में दिया ध्रना
रुद्रपुर, 13 जुलाई (निस)। नाबालिग लड़कों ने एक छात्र को बंधक बनाकर उसके परिजनों से फिरौती मांगी। किसी तरह से बंधक छात्र के परिजनों ने उसे छुड़ाया और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में ले लिया जबकि अन्य फरार हो गये। आरोपियों की गिरफ्रतारी और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर तमाम लोग चैकी आ गये और धरने पर बैठ गये। चैकी प्रभारी के आश्वासन पर उन्होंने धरना समाप्त किया। मूलरूप से खटीमा निवासी 17वर्षीय विश्वजीत पुत्र निताई मंडल जगतपुरा मुखर्जीनगर स्थित अपने मामा बाबू मंडल के यहां रहता है और हाई स्कूल का छात्र है। बाबू ने आरोप लगाया कि तीन दिन पूर्व वह फीस जमा कराने स्कूल गया तो शिवनगर में किराये पर रहने वाले 6 लड़कों ने उसे बंधक बना लिया और उसकी जेब में रखे 600 रूपए और मोबाइल छीन लिया और पूरी रात उसकी पिटाई लगायी। साथ ही उसकी रिहाई के लिए परिजनों से 10 हजार रूपए मांगे। इसकी भनक जब बाबू व अन्य लोगों को लगी तो वे किसी तरह मौके पर पहुंच गये और बाबू को वहां से छुड़ाया। सूचना मिलने पर पुलिस ने दो नाबालिग लड़कों को हिरासत में ले लिया। दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य राधेश शर्मा के नेतृत्व में ट्रांजिट कैंप चैकी पहुंच गये और चैकी के सामने धरने पर बैठ गये। बाद में चैकी इंचार्ज कृष्ण कुमार के पहुंचने पर उन्होंने मांग की कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये। चैकी प्रभारी ने आश्वस्त किया कि मामले की जांच कर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। धरना देने वालों में अर्जुन विश्वास, बलाई विश्वास, सुनाई मंडल, ईश्वरी राठौर, रूपचंद, शंकर विश्वास, नारायण मंडल, अजय मंडल, दीपक राय, भीम बहादुर, संतोष, भीम सरकार, नव कुमार, श्याम, हरिदास, जतिन मलिक, सुभाष राय, मीरापद सरकार आदि थे।
मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित
रुद्रपुर, 13 जुलाई (निस)। राज्य में पांचवां व जिले में प्रथम स्थान पाने वाली राजकीय कन्या इंटर कालेज हाईस्कूल की छात्रा हेमलता जोशी को मेयर सोनी कोली व बीडीसी सदस्य रामवती कोली ने सम्मानित किया। इस अवसर पर मेयर ने कहा कि स्कूल के कमरों के निर्माण के लिए जिला शिक्षाधिकारी से वार्ता की जायेगी। साथ ही विद्यालय में सरकारी नल भी लगाया जायेगा। जिलाध्यक्ष उत्तम दत्ता ने कहा कि विद्यालय में सांसद निधि से चाहरदीवारी करायी जायेगी। इस दौरान राजेंद्र सिडाना ने छात्रों को निःशुल्क किताबें, हरिसिंह ग्रोवर ने छात्रा को स्कूली ड्रेस और 1100 रूपए नकद, प्रमोद कोणार्क ने 1100 रूपए, प्रदीप त्यागी ने 1100 रूपए, उत्तम दत्ता ने 1100 रूपए देकर पुरस्कृत किया। मेयर सोनी कोली ने छात्रा की 11 तथा 12 कक्षाओं की पूर्ण फीस देने का आश्वासन दिया। इस दौरान सुरेश कोली, अनिल चैहान, सुशील यादव, राकेश सिंह, प्रसादी लाल मौजूद थे।
घर में घुसकर किया हमला
रुद्रपुर, 13 जुलाई (निस)। करीब आधा दर्जन बाइक पर सवार लगभग एक दर्जन लोग मध्यरात्रि एक घर में घुस गये और कई लोगों की पिटाई लगा दी। शोर शराबा सुनकर हमलावर अपनी तीन मोटरसाइकिलें छोड़कर भाग गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने तीनों मोटरसाइकिलें जब्त कर लीं। पीडि़तों ने मामले की तहरीर पुलिस को सौंप दी है। ट्रांजिट कैंप चैकी में दी गयी तहरीर में वार्ड 3 संजयनगर निवासी दिनेश पुत्र खगेन, अजीत राय पुत्र सपन राय, दीनू पुत्रा खगेन ने बताया कि 9 जुलाई की रात्रि लगभग 12.30बजे जब वह सो रहे थे तभी 6-7 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर करीब एक दर्जन लोग घर में घुस आये और मारपीट शुरू कर दी जिसमें दिनेश, जीत, अभिजीत और गीता को चोटें आयीं। शोर शराबा सुनकर हमलावर फरार हो गये और तीन मोटरसाइकिलंे वहीं छोड़ गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने बाइक संख्या यूके-06एए/7496, यूके-06एए/7965 और एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल जब्त कर ली। पीडि़तों ने मेडिकल कराकर पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
पूजा-अर्चना के साथ भंडारे का आयोजन
लालकुआं, 12 जुलाई (निस)। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय मन्दिरों में हवन, पूजा अर्चना के साथ -साथ विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। वहीं क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने दिन भर उपवास रख कर भगवान शंकर की आराधना की। गुरू पूर्णिमा पर्व के अवसर पर क्षेत्र के प्राचीन फलहारी बाबा मन्दिर में शिव आराधना के साथ -साथ हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो लोगों ने शिरकत की दोपहर से देर सांय तक विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। मंदिर में आयोजित संत समागम कार्यक्रम में महंत केशवानन्द महाराज ने कहा कि गुरू की महिमा अपरमपार है। बिना गुरू के ज्ञान सम्भव नहीं है। इसलिए भगवान के साथ-साथ गुरू की भी निरंतर आराधना करनी चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप सें नागा बाबा गणेश गिरी महाराज, रविनन्दन पुरी माई, मस्तरामपुरी, विनोद पुरी, कांग्रेसी नेता सत्यनारायण शर्मा, कैलाश चैसाली, रविन्द्र सिंह,नरेश अग्रवाल, अजय उप्रेती, गणेश नैनवाल, एके सिंह, प्रमोद अग्रवाल, पंकज बत्रा, अशोक गिरी, राजकुमार , विजेन्द्र सिंह, बलवन्त सिंह, अजय अनेजा, भूपेन्द्र काण्डपाल सहित सैकड़ो श्रद्धालु शामिल थे। इसके अलावा मुख्य बाजार स्थित शिव मन्दिर, घोड़ानाला स्थित शिव मन्दिर, अवन्तिका कुंज देवी मन्दिर, सहित क्षेत्र के अनेकों मन्दिरों में धार्मिक आयोजन तथा सायं भण्डारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों ने उपवास रखकर भगवान शंकर की आराधना की मन्दिरों में भारी संख्या में श्रद्वालुओं की भीड़ लगी रही देर रात तक मन्दिर में भजन कीर्तन आदि चलते रहे।
इलाज के लिए पैसे मांगने पर धमकी
रुद्रपुर, 13 जुलाई (निस)। पुत्र के इलाज के लिए पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। पीडि़त ने मामले की तहरीर एसएसपी कार्यालय में सौंप दी है। पुलिस को दी गयी तहरीर में वार्ड नं. 8 रम्पुरा निवासी भीमसिंह पुत्र गंगाराम ने बताया कि 9 नवम्बर 2013 को उसके पड़ोसी एक व्यक्ति ने उसके पुत्र महेश को अपने सपर्फ बनाने के कारखाने पर जबरन काम पर रख लिया जहां उसके पुत्र की आंखों मंे कास्टिक गिर गया और उसकी आंखें खराब हो गयीं। जिस पर कारखाना स्वामी ने उसके इलाज का आश्वासन दिया और उसके पुत्र का इलाज दिल्ली में हो रहा है। जब उसके पास सारे पैसे समाप्त हो गये तो उसने कारखाना स्वामी से इलाज के लिए धनराशि मांगी जिस पर उन्होंने जबरन समझौते के पेपरों पर हस्ताक्षर करा लिये और धनराशि मांगने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। भीम सिंह ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
लोहा व्यापार मण्डल की नई कार्यकारिणी को दिलाई शपथ
रुद्रपुर, 13 जुलाई (निस)। लोहा व्यापार मण्डल की नयी कार्यकारिणी को शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामसिंह बेदी और सुरेश गर्ग ने संयुक्त रूप से की। एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में लोहा व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग लाल गर्ग ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और शहर में बढ़ते प्रदूषण व ट्रचिंग ग्राउण्ड को किसी अन्य जगह स्थानांतरित करने पर भी चर्चा की गयी। वक्ताओं ने कूड़े से फैल रही गंदगी और बीमारियों पर चिंता व्यक्त की। सतवीत सिंह ने व्यापारी बल्लू घीक पर हुए जानलेवा हमले की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से आरोपियों को शीघ्र गिरफ्रतार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि शहर में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम पुलिस के खिलाफ व्यापारी प्रदर्शन करेंगे एवं एसएसपी से शीघ्र वार्ता करेंगे। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं द्वारा शपथ ग्रहण की गयी और सदैव व्यापारी हितों के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।
सड़क पर उतरे लोग, जेई को बनाया बंधक, पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की कर रहे थे मांग
देहरादून, 12 जुलाई (निस)। पानी को लेकर परेशान लोगों के सब्र का बांध शनिवार को टूट ही पड़ा। पानी न आने से नाराज लोगों ने आज सड़क पर उतर आये और उन्होंने उत्तराखंड जल संस्थान विजय पार्क में जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन के बीच जेई को बंधक बना लिया। इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि यदि शीघ्र पानी की आपूर्ति सुचारू न हुई, तो उन्हे आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा। विदित हो कि कौलागढ़ क्षेत्र की जनता पिछले काफी दिनों से पानी को लेकर परेशान थी। इस बाबत उनके द्वारा कई बार सम्बन्धित अधिकारियों को भी अवगत कराया गया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। अधिकारियों की इसी कार्यशैली से नाराज कौलागढ़ क्षेत्र निवासी आज सड़क पर उतर आए और उन्होंने धनश्याम के नेतृत्व में उत्तराखंड जल संस्थान विजय पार्क पहुंच अपनी समस्या को लेकर जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन के बीच हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान जब अधिकारियों के द्वारा प्रदर्शनकारियों की बातों को नहीं सुना गया, तो वह आक्रोशित हो उठे और उन्होंने जेई को बंधक बना लिया। लोगों की नाराजगी को भाप जेई ने जल्द पानी की आपूर्ति सुचारू करने का आश्वासन दिया। इस आश्वासन के बाद ही प्रदर्शनकारी शांत हुए। बाद में घनश्याम ने बताया कि कौलागढ़ क्षेत्र में पानी के गहराते संकट से कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन अधिकारियों ने कोरे आश्वासन के अलावा कुछ नहीं किया, इसलिए आज मजबूरी में स्थानीय लोगों को पानी की आपूर्ति सुचारू करने की मांग को लेकर जल संस्थान में प्रदर्शन करने पर विवश होना पड़ा। उन्होंने साफ कहा कि यदि जेई द्वारा दिये गये आश्वासन के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं होता है, तो वह आंदोलन करने पर विवश होंगे।
सीएम ने दी प्रफुल्ल चन्द्र पन्त को सुप्रीम कोर्ट का जज बनने पर बधाई
देहरादून, 12 जुलाई (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जस्टिस प्रफुल्ल चंद्र पंत को सुप्रीम कोर्ट में जज बनाए जाने के निर्णय पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए जस्टिस पंत को इसके लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह उत्तराखण्ड के लिए गौरव की बात है कि मूल रूप से पिथौरागढ़ के जस्टिस पंत सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में सेवाएं देंगे।
प्रबंधक वर्ग के लोगों व श्रमिकों में विवाद, फायरिंग, विवाद में दो दर्जन से अधिक श्रमिक घायल
काशीपुर, 12 जुलाई (निस)। प्लास्टिक के उत्पाद बनाने वाली एक फैक्ट्री में प्रबधक वर्ग के लोगों व श्रमिकों के बीच किसी बात के चलते विवाद हो गया। जिस विवाद में प्रबधक वर्ग के लोगों ने लाठी डंडे व सुरक्षा गार्डों की बन्दूकें छीन कर श्रमिकों पर फायरिंग कर दी। जिस मामले में करीब दो दर्जन से अधिक श्रमिक गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हे अत्याधिक गम्भीर अवस्था में उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में लाया गया। जहां कुछ श्रमिकों की हालत को नजुक देखते हुए उन्हे अन्यत्र रेफर कर दिया है। बताते चले कि महुआखेड़ागंज के नंदनगर इंडट्रियल स्टेट स्थित फ्लैक्सी टफ प्रा. लि. फैक्ट्री में रात्रि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के सोने की शिकायतों पर देखरेख के लिए अलग से करीब डेढ दर्जन सुरक्षा गार्डाे को तैनात किया गया था। बताया जाता है कि रात की डयूटी पर तैनात कुछ कर्मचारी सोते तथा मोबाइल पर गाने सुनते पाये गए। जिन्हें सुरक्षा गार्डाे ने जगाकर काम करने की हिदायत दी। एक गार्ड ने वहां गाने सुन रहे सलीम नामक कर्मचारी की पिटाई कर दी। इसके बाद सुरक्षा गार्डाे ने दो तीन और कर्मियों को भी पीटा। जिससे उनके बीच विवाद बढ़ गया। प्रातरू सभी श्रमिक एकजुट होकर फैक्ट्री से बाहर निकलने लगे। जिन्हें फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा तैनात कुछ लोंगो ने जबरिया रोकने का प्रयास किया। जिससे दोनो पक्षों के बीच हुई गालीगलौच ने मारपीट का रूप ले लिया। इसी बीच वहां लाठी डंडे व बंदूकें लेकर पहुंचे प्रबधक वर्ग के लोगों ने फैक्ट्री श्रमिकों के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान फैक्ट्री में जमकर तोडफ़ोड़ हुई। गुस्साये श्रमिकों ने फैक्ट्री का एचआर आफिस, रिशेप्शन समेत अन्य कार्यालयों का फर्नीचर व शीशे आदि भी क्षतिग्रस्त कर दिये। इस दौरान प्रबंधतंत्र के कुछ लोंगो ने सुरक्षा गार्डों की बन्दूकें छीन श्रमिकों पर फायरिंग कर दी। जिससे वहां अफरा तफरी मच गयी। गुस्साये श्रमिकों ने फैक्ट्री परिसर में खंड़ी एक जाईलों कार में भी आग लगा दी। फायरिंग व मारपीट में दडियाल निवासी रावत पुत्र रामचरन, अब्बासनगर थाना टांडा रामपुर निवासी कपिल कुमार व अंकित पुत्रगण चिरंजीलाल, महुआखेड़ागंज निवासी जगदीश सिंह पुत्र रामप्रसाद, बिहार के रघुपुर निवासी अजगर अली पुत्र मुमताज शाह, मुरादाबाद निवासी विकास कुमार पुत्र हीरालाल, थाना भगतपुर के ग्राम बढापुर निवासी गजेन्द्र पुत्र तेजपाल, उड़ीसा निवासी सिद्धार्थ पुत्र छत्रमाझी, मुरादाबाद के भोजपुर निवासी मुनीष सिंह पुत्र धनी सिंह, मुरादाबाद निवासी रमनप्रताप सिंह पुत्र गोपाल, उडीसा व हाल महुआखेडागंज निवासी श्रीधर पुत्र छत्रपाल, गढीचांदपुर निवासी रमन प्रताप सिंह पुत्र गोपाल सिंह, लक्ष्मीपुरपट्टी मझरा निवासी मोहित कुमार पुत्र सतपाल सिंह, महुआखेडागंज निवासी सलीम पुत्र मुन्ने, मुरादाबाद के फिरोजपुर निवासी बिस्मिल्ला पुत्र सबीर समेत करीब दो़ दर्जन श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें राजकीय चिकित्सालय लाया गया। इनमें से जगदीश सिंह की आंख में व श्रीधर,के सीने में गोली लगने से उनकी हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें अन्यत्र रेफर कर दिया गया।
मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
रुद्रपुर, 12 जुलाई (निस)। जनता इण्टर कालेज में विद्यालय प्रबन्धक पवन अग्रवाल ने बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा 2013-14 में प्रदेश की श्रेष्ठता सूची एवं 75 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर आनर्स श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को सम्मानित किया। प्रबन्धक पवन अग्रवाल ने इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने छात्रों से कहा कि वे भविष्य में और मेहनत कर सफलता के नए आयामों को प्राप्त करें और अपना व विद्यालय का नाम रोशन करें। इण्टर के छात्र ललित गंगवार ने 87 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के 26 छात्र सम्मान सहित उत्तीर्ण हुए हैं। 123 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल में योगेश अधिकारी ने 89 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में टाॅप किया। छात्र मात्रा दो अंकों से प्रदेश की मैरिट सूची में आने से चूक गया। सम्मान सहित उत्तीर्ण होने वाले हाई स्कूल के छात्रों में योगेश कुमार, अजय कुमार, आदेश कुमार, जय सिंह, विपिन कुमार, नवीन मिश्रा, गुडडु कुमार, सोनू चैहान, दीक्षित पाठक, कुन्दन कठायत, विमल कुमार, विवेक मौर्य, देवास मण्डल, चन्द्रमोहन सिंह, मन्तोष मण्डल, साहिल, सनातन वर्मन, सौरभ सिंह, कमल सिंह राणा, सतेन्द्र यादव, उत्तम सरदार एवं इण्टर मीडिएट के मारूफ अहमद, विश्वजीत सिंह, राहुल कुमार शर्मा शामिल हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 सतीश अरोरा, महेश तिवारी, महावीर सिंह, चन्द्रपाल, महेन्द्र कुमार, मनोज सिंह, अर्जुन सिंह, पंकज कुमार, दिनेश कुमार एवं समस्त अध्यापक व छात्र मौजूद थे।
वाहन चोरों ने एक और बाईक उड़ाई
रुद्रपुर, 12 जुलाई (निस)। विगत दिवस ग्राम कीरतपुर में अज्ञात वाहन चोरों ने घर के आगे खड़ी मोटरसाइकिल चुरा ली। घटना की रपट दर्ज करा दी गयी है। दर्ज रपट में ग्राम कीरतपुर निवासी पवन विश्वकर्मा पुत्रा एलपी विश्वकर्मा ने कहा है कि गत 9 जुलाई की रात्रि 10.30 बजे उसने अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूके-06पी/9427 को घर के आगे खड़ा किया था। कुछ देर बाद जब वह बाहर आये तो उनकी मोटरसाइकिल नदारद थी। काफी खोजबीन के बाद भी मोटरसाइकिल का कहीं कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोदी सरकार का बजट संतुलितः अरोरा
रुद्रपुर, 12 जुलाई (निस)। भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव अरोरा ने कहा कि देश के वित्तमंत्री अरूण जेटली ने सीमित संसाधनों एवं खराब अर्थव्यवस्था के बावजूद देश के विकास की दिशा को आगे बढ़ाने का प्रयास करने के लिए एक बेहद संतुलित बजट पेश किया है। यहां जारी बयान में श्री अरोरा ने कहा कि बजट में आय कर की छूट 2 लाख से बढ़ाकर 2.5लाख की गयी है और वरिष्ठ नागरिकों के लिए (60वर्ष से अधिक आयु) यह सीमा 2.5 लाख से 3 लाख कर दी गयी है। आयकर छूट हेतु धारा 80सी में निवेश की सीमा 1 लाख से बढ़ाकर 1.5लाख कर दी गयी है। हाउसिंग सेक्टर को प्रमोट करने हेतु हाउसिंग लोन के ब्याज की छूट की सीमा 1.5 लाख से बढ़ाकर 2लाख कर दी गयी है। इसी प्रकार मध्यमवर्ग के आयकर दाता को 5150 से 36050 तक आयकर में राहत दी गयी है। इसके अलावा वित्तमंत्री द्वारा अन्य क्षेत्रों में भी कदम उठाये है, जिसका लाभ आम जनता को मिलेगा। उन्होंने बजट को पूरी तरह से संतुलित करार दिया।
हेलमेट नहीं पाया गया तो वाहन सीज
काशीपुर, 12 जुलाई (निस)। यातायात नियमों की धड़ल्ले से धज्जियां उड़ाने वाले लोगों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। समस्त कागजात के साथ यदि हेलमेट नहीं पाया गया तो वाहन सीज किया जाएगा। बता दें कि पूर्व में तत्कालीन एएसपी जगत राम जोशी ने वाहन चलाते समय हैलमेट अनिवार्य करते हुए बड़े स्तर पर लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया था। साथ ही लोगों में जागरुकता के लिए शहर के विभिन्न मार्गों पर हेलमेट जागरुकता अभियान भी चलाया था। नतीजा था कि लोग हेलमेट पहनने को लेकर जागरुक हुए थे, लेकिन उनके स्थानातंरण के बाद यह अभियान ठंडे बस्ते में चला गया। अब एएसपी देवेंद्र पिंचा ने अभियान शुरू करने की बात कही है। एएसपी ने बताया कि वर्तमान में पुलिस मुख्य चैराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर तीन सवारी बिठाने वाले वाहन स्वामियों, बिना नंबरों की गाडिय़ों, नो पार्किंग में खड़ा करने वाले वाहन स्वामियों पर चालान या सीज की कार्रवाई कर रही है। लोगों को हेलमेट से होने वाले जान की सुरक्षा की जानकारी के लिए जन जागरुकता रैली भी निकाली जाएगी।
विकास कार्यो के लिए नहीं होगी धन की कमी: मिश्रा
लालकुआं, 12 जुलाई (निस)। नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा ने नगर के विभिन्न वार्डों में बनायी गयी सड़कों का लोकापर्ण करते हुए कहा कि नगर के विकास कार्यों में धन की कमी आगे नहीं आने दी जायेगी। नगर पंचायत द्वारा नगर मे विभिन्न मदों से बनायी गयी सड़कांे का नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा ने विधिवत लोकार्पण करते हुए उन्हंे जनता को समर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नगर के विकास के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे तथा क्षेत्र के विकास में धन की कमी आड़े नहीं आयेगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि विकास के लिये वह पूरी ताकत के साथ जुटकर शहर का पूर्ण विकास ईमानदारी के साथ करेगे। इस दौरान उन्होंने वार्ड नम्बर एक में 4लाख 35 हजार, वार्ड नम्बर 3 में 2 लाख 73 हजार, वार्ड नम्बर 5 में 2 लाख 63 हजार की सड़कों का लोकापर्ण किया जबकि वार्ड नम्बर 2 में 2लाख 50 हजार की लागत से सेन्चुरी मिल द्वारा बनाये गये गांधी पार्क का लोकापर्ण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी श्रीमती राजू नबियाल, सभासद धन सिंह बिष्ट, लक्ष्मण खाती, राधा देवी, रचना गिरी, आर के सेतिया, सुधा श्रीवास्तव, अनुज शर्मा, नीमा पाण्डे, कांग्रेसी नेता शेखर जोशी, रविशंकर तिवारी, मतलीम खान, बीना जोशी, बसिष्ट गिरी, उर्बादत्त जोशी, दीप लोहनी सहित कई क्षेत्रवासी मौजूद थे।
धोखाधडी में एक गिरफ्तार
काशीपुर, 12 जुलाई (निस)। धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। ग्राम तालबपुर जसपुर निवासी देव सिंह ने बीती 30 जून को धीरेंद्र सिंह व परविंदर सिंह निवासी ग्राम सुल्तानपुर दोस्त तहसील ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद के खिलाफ फर्जी तरीके से बैंक चेक बुक लेकर ट्रैक्टर खरीदने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। एसआई मदन सिंह बिष्ट ने परविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बिष्ट ने बताया कि ट्रैक्टर काशीपुर से खरीदा गया है।
अतिक्रमण जारी, अधिकारी मौन
काशीपुर, 12 जुलाई (निस)। प्रशासन और एनएच की लापरवाही के चलते एनएच-74 के ग्रामीण क्षेत्र में धड़ल्ले से अतिक्रमण चल रहा है। लोगों ने पक्की सड़क किनारे से ही झोपडिय़ां और टीनशेड बना लिए हैं। एनएच-74 पर बहला पुल से लेकर आईजीएल मोड़ तक सड़क की पटरी पर अतिक्रमण करने की लोगों में होड़ मची हुई है। आईआईएम गेट के सामने हिम्मतपुर गांव में पक्की सड़क तक झोपडिय़ां बनी हुई हैं। पुरानी सड़क किनारे तो पक्के मकान बन गए। गन्ना अनुसंधान केंद्र के गेट से लेकर नारायणपुर सरकारी अस्पताल तक झोपडिय़ां पड़ी हुई हैं। आगे मोड़ से आईजीएल मोड़ तक लोगों ने पक्की सड़क के किनारे दर्जनों झोपडिय़ां डाल रखी हैं। लोगों ने टीनशेड के पक्की झोपडिय़ां बना ली हैं। जिसने नहीं बनाई तो उसने घेरबाड़ कर जगह घेर ली है। परंतु एनएच के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। अधिकारियों की लापरवाही से भूमिहीन झोपड़ी बनाते हैं। एनएच के सहायक अभियंता पीसी जोशी ने कहा कि एनएच अब एएनएचआई में चला गया है। प्रशासन से मिलकर अतिक्रमण हटाया जाएगा।
भारतीय फौज पूरी तरह से धर्म निर्पेक्षः जनरल मानवेंद्र
देहरादून, 12 जुलाई (निस) । तस्मिया आॅल इंडिया एजुकेशनल एंड सोशल वेलपफेयर सोसाइटी की ओर से आयोजित दो-दिवसीय प्रदर्शनी ‘कुरान लेख कला के दर्पण में’ का शुभारंभ मुख्य अतिथि आईएमए के मुखिया जनरल मालवेंद्र सिंह ने किया। इंदर रोड स्थित तस्मिया में प्रदर्शनी की शुरूआत पांच वर्षीय सैयद हुसैन ने पवित्र कुरान की तिलावत से की। जनरल मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि भारतीय फौज पूरी तरह से धर्म निर्पेक्ष है इस प्रदर्शनी को वे अपने अफसरों व विभिन्न धर्मों के कैडेटस को भी दिखाना चाहेंगे। ये अपनी तरह की पहली प्रदर्शनी मैने पहली बार देखी है। ये अन्मोल है। ‘पवित्र कुरान लेख कला के दपर्ण में’ प्रदर्शनी का उद््देश्य यह है कि गैर मुस्लिम भी जान सकें कि इस्लाम का पैगाम क्या है। जात-बिरादरी जैसी संकीर्णताओं के लिये इंसानियत के बीच कोई जगह नहीं है। प्रदर्शनी में एक सफे यपेज से लेकर 1286 सफे तक का पवित्र कुरान मौजूद है। इसमें दो ग्राम की कुरान भी है तो 2000 किलो ग्राम की भी। 60 पेज वाली लकड़ी का कुरान के एक पेज का वजन ही चार किग्रा से अधिक है, मुकम्मल कुरान 611 पेज जिसका वजन ढाई हजार किग्रा है। हिरन, ऊंट व बकरे की खाल के अलावा पत्थर, कपड़े, गिलाफ-ए-काबा पर भी कुरआन की आयतें प्रदर्शनी में नमुदार होती हैं। कुरान की नुमाईश में एक पत्थर जबले-काबा का है जिससे काबा तामीर हुआ का दीदार किया जा सकता है। इसके अलावा कुरान की नुमाईश में मुगल बादशाह औरगंजेब से लेकर इराक के बादशाह सद्दाम हुसैन सहित मलेशिया, कुवैत, ईरान आदि मुल्कों के बादशाहों द्वारा लिखी गई कुरान का यहां दीदार किया जा सकता है। पीतल के पतरों पर लिखी कुरान भी प्रदर्शन के लिये रखी गई है। यही नहीं हिन्दुस्तान की मुखतलिफ जबानों में तर्जुमे वाले कुरान भी प्रदर्शनी में मौजूद हैं। यह कुरान उर्दु बुक डिपो से खरीदे जा सकते हैं। प्रदर्शनी में सबसे बड़ा कुरान जिसका साईज 8ग6 और 7.5ग6.5 है। मुफ्रती वसी उल्लाह के अनुसार ये तस्मिया कुरआन लाइबे्ररी के ट्रस्टी डा. एस फारूक के प्रयासों से संभव हो पाया कि प्रदर्शनी में साढ़े सात सौ साल से लेकर तीन सौ साल तक की कुरान मौजूद है। उन्होंने बताया कि वर्षों पहले फारूक साहब को कुरान-ए-करीम का ऐसा शौक पैदा हुआ कि उन्होंने एक पूरा संग्रह ही बना डाला। डा. फारूक ने बताया कि पवित्र कुरान चैदह सौ साल पहले नाजिल हुआ था और आज भी उसी तरह है, जैसे तब था। इस मौके पर इस मौके पर कुलपति गुरू कुल आयुर्वेद विश्वविद्यालय प्रोफेसर स्वतंत्र कुमार, आईए फारूकी, ब्रिगेडियर केजी बहल, डा. आईपी सक्सेना, डा. आईपी पांडे, जहांगीर अहमद आदि मौजूद थे।
सीएम ने ली अधिकारियों के साथ बैठक
देहरादून, 12 जुलाई (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को एम्स में अपने कक्ष में उत्तराखण्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राज्य की वार्षिक योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य सचिव सुभाष कुमार को वार्षिक योजना में स्वीकृत धनराशि को समय पर व्यय सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष के अंत में व्यय किए जाने की प्रवृत्ति से बचा जाए। स्वीकृत धनराशि के समयानुसार व्यय के लिए अधिकारियों की जिम्मेवारी निश्चित की जाए। उन्होंने मुख्य सचिव को वार्षिक योजना की प्रगति की लगातार माॅनिटरिंग कर उन्हें अवगत कराते रहने को कहा। मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम हरीश रावत ने मुख्य सचिव सुभाष कुमार, अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा सहित शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वार्षिक योजना के परिव्यय की अद्यतन स्थिति, आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पुनर्निर्माण कार्यों व राज्य में कानून व्यवस्था की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने पुनर्निर्माण कार्यों की समयबद्धता व गुणवत्ता सुनिश्चित करने को कहा। पूर्व में विभिन्न कार्यों व योजनाओं के लिए निर्धारित की गई समय सीमा का ध्यान रखा जाए। मानसून को देखते हुए चिन्हित स्थानों पर खाद्यान्नों का पर्याप्त स्टाक रखा जाए। प्रमुख मार्गों पर सतत नजर रखी जाए। भूस्खलन सम्भावित क्षेत्रों में जेसीबी आदि की व्यवस्था रखी जाए ताकि रास्ते बंद होने पर तत्काल खोले जा सकें। सुनिश्चित किया जाए कि बारिश के कारण मार्ग अवरूद्ध होने की स्थिति में कहीं भी खाद्यान्न, केरोसीन व अन्य आवश्यक वस्तुओं का अभाव ना हो। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि राजधानी देहरादून सहित प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पर वरिष्ठ अधिकारी समीक्षा करें। आपराधिक प्रवृत्ति व संदेहरास्पद लोगों पर नजर रखी जाए। आपराधिक घटनाओं की विवेचना में तेजी लाई जाए। उन्होंने डीजीपी बीएस सिद्धु को जिलों के पुलिस कप्तानों से उनके कार्यक्षेत्रों में कानून व्यवस्था की स्थिति से लगातार अपडेट लेते रहने के निर्देश दिए। सचिव गृह एमएच खान को निर्देश दिए गए कि शासन स्तर से आवश्यकता होने पर पुलिस को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाने को प्राथमिकता दी जाए।
स्वच्छकार कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन
देहरादून, 13 जुलाई (निस)। मौहल्ला स्वच्छता समिति के स्वच्छकारों को दैनिक वेतन कर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर उत्तराचंल स्वच्छकार कर्मचारी संघ ने शनिवार को जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया। बाद में संघ की ओर से मुख्य नगर अधिकार को ज्ञापन भी सौपा गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार नगर निगम में उत्तरांचल उत्तराचंल स्वच्छकार कर्मचारी संघ से जुड़े सदस्य नगर निगम परिसर में एकत्र हुए, जहां उन्होंने अपनी मांगो को लेकर जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया। इस अवसर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि मौहल्ला स्वच्छता समिति का कर्मचारी 3 हजार रू प्रतिमाह में कार्य कर रहा है। इतने कम मानदेय पर कमचारी किस प्रकार अपने अपने परिवार का पालन पोषण करें। पूर्व में भी सफाई कर्मचारी यूनियन, नगर निगम, देहरादून द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया गया है। लेकिन आज तक किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई है। वक्ताओं ने मांग की कि उनकी समस्याओं पर उचित कार्यवाही कर मौहल्ला स्वच्छता समिति कर्मचारियों को दैनिक वेतन कर्मचारी घोषित किया जायें। इस दौरान साफ कहा गया कि यदि उनकी मांगो को शीघ्र न माना गया, तो उन्हें कार्य बहिष्कार सहित अन्य आंदोलनात्मक कदम उठाने पर विवश होना पडेगा। बाद में संघ की ओर से मुख्य नगर अधिकारी को एक ज्ञापन भी दिया गया। इसके अलावा उन्होंने मेयर से भी मुलाकात की। प्रदर्शन करने वालों में संघ के अध्यक्ष मदन वाल्मीकी के अलावा मोहन काला, किशन पाल, श्याम कुमार, अरविंद घाघरी, कोली सरोज आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
छात्र को बंधक बनाकर परिजनों से मांगी फिरौती, विरोध में गुस्साये लोगों ने पुलिस चैकी में दिया ध्रना
रुद्रपुर, 13 जुलाई (निस)। नाबालिग लड़कों ने एक छात्र को बंधक बनाकर उसके परिजनों से फिरौती मांगी। किसी तरह से बंधक छात्र के परिजनों ने उसे छुड़ाया और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में ले लिया जबकि अन्य फरार हो गये। आरोपियों की गिरफ्रतारी और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर तमाम लोग चैकी आ गये और धरने पर बैठ गये। चैकी प्रभारी के आश्वासन पर उन्होंने धरना समाप्त किया। मूलरूप से खटीमा निवासी 17वर्षीय विश्वजीत पुत्र निताई मंडल जगतपुरा मुखर्जीनगर स्थित अपने मामा बाबू मंडल के यहां रहता है और हाई स्कूल का छात्र है। बाबू ने आरोप लगाया कि तीन दिन पूर्व वह फीस जमा कराने स्कूल गया तो शिवनगर में किराये पर रहने वाले 6 लड़कों ने उसे बंधक बना लिया और उसकी जेब में रखे 600 रूपए और मोबाइल छीन लिया और पूरी रात उसकी पिटाई लगायी। साथ ही उसकी रिहाई के लिए परिजनों से 10 हजार रूपए मांगे। इसकी भनक जब बाबू व अन्य लोगों को लगी तो वे किसी तरह मौके पर पहुंच गये और बाबू को वहां से छुड़ाया। सूचना मिलने पर पुलिस ने दो नाबालिग लड़कों को हिरासत में ले लिया। दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य राधेश शर्मा के नेतृत्व में ट्रांजिट कैंप चैकी पहुंच गये और चैकी के सामने धरने पर बैठ गये। बाद में चैकी इंचार्ज कृष्ण कुमार के पहुंचने पर उन्होंने मांग की कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये। चैकी प्रभारी ने आश्वस्त किया कि मामले की जांच कर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। धरना देने वालों में अर्जुन विश्वास, बलाई विश्वास, सुनाई मंडल, ईश्वरी राठौर, रूपचंद, शंकर विश्वास, नारायण मंडल, अजय मंडल, दीपक राय, भीम बहादुर, संतोष, भीम सरकार, नव कुमार, श्याम, हरिदास, जतिन मलिक, सुभाष राय, मीरापद सरकार आदि थे।
मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित
रुद्रपुर, 13 जुलाई (निस)। राज्य में पांचवां व जिले में प्रथम स्थान पाने वाली राजकीय कन्या इंटर कालेज हाईस्कूल की छात्रा हेमलता जोशी को मेयर सोनी कोली व बीडीसी सदस्य रामवती कोली ने सम्मानित किया। इस अवसर पर मेयर ने कहा कि स्कूल के कमरों के निर्माण के लिए जिला शिक्षाधिकारी से वार्ता की जायेगी। साथ ही विद्यालय में सरकारी नल भी लगाया जायेगा। जिलाध्यक्ष उत्तम दत्ता ने कहा कि विद्यालय में सांसद निधि से चाहरदीवारी करायी जायेगी। इस दौरान राजेंद्र सिडाना ने छात्रों को निःशुल्क किताबें, हरिसिंह ग्रोवर ने छात्रा को स्कूली ड्रेस और 1100 रूपए नकद, प्रमोद कोणार्क ने 1100 रूपए, प्रदीप त्यागी ने 1100 रूपए, उत्तम दत्ता ने 1100 रूपए देकर पुरस्कृत किया। मेयर सोनी कोली ने छात्रा की 11 तथा 12 कक्षाओं की पूर्ण फीस देने का आश्वासन दिया। इस दौरान सुरेश कोली, अनिल चैहान, सुशील यादव, राकेश सिंह, प्रसादी लाल मौजूद थे।
घर में घुसकर किया हमला
रुद्रपुर, 13 जुलाई (निस)। करीब आधा दर्जन बाइक पर सवार लगभग एक दर्जन लोग मध्यरात्रि एक घर में घुस गये और कई लोगों की पिटाई लगा दी। शोर शराबा सुनकर हमलावर अपनी तीन मोटरसाइकिलें छोड़कर भाग गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने तीनों मोटरसाइकिलें जब्त कर लीं। पीडि़तों ने मामले की तहरीर पुलिस को सौंप दी है। ट्रांजिट कैंप चैकी में दी गयी तहरीर में वार्ड 3 संजयनगर निवासी दिनेश पुत्र खगेन, अजीत राय पुत्र सपन राय, दीनू पुत्रा खगेन ने बताया कि 9 जुलाई की रात्रि लगभग 12.30बजे जब वह सो रहे थे तभी 6-7 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर करीब एक दर्जन लोग घर में घुस आये और मारपीट शुरू कर दी जिसमें दिनेश, जीत, अभिजीत और गीता को चोटें आयीं। शोर शराबा सुनकर हमलावर फरार हो गये और तीन मोटरसाइकिलंे वहीं छोड़ गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने बाइक संख्या यूके-06एए/7496, यूके-06एए/7965 और एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल जब्त कर ली। पीडि़तों ने मेडिकल कराकर पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
पूजा-अर्चना के साथ भंडारे का आयोजन
लालकुआं, 12 जुलाई (निस)। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय मन्दिरों में हवन, पूजा अर्चना के साथ -साथ विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। वहीं क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने दिन भर उपवास रख कर भगवान शंकर की आराधना की। गुरू पूर्णिमा पर्व के अवसर पर क्षेत्र के प्राचीन फलहारी बाबा मन्दिर में शिव आराधना के साथ -साथ हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो लोगों ने शिरकत की दोपहर से देर सांय तक विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। मंदिर में आयोजित संत समागम कार्यक्रम में महंत केशवानन्द महाराज ने कहा कि गुरू की महिमा अपरमपार है। बिना गुरू के ज्ञान सम्भव नहीं है। इसलिए भगवान के साथ-साथ गुरू की भी निरंतर आराधना करनी चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप सें नागा बाबा गणेश गिरी महाराज, रविनन्दन पुरी माई, मस्तरामपुरी, विनोद पुरी, कांग्रेसी नेता सत्यनारायण शर्मा, कैलाश चैसाली, रविन्द्र सिंह,नरेश अग्रवाल, अजय उप्रेती, गणेश नैनवाल, एके सिंह, प्रमोद अग्रवाल, पंकज बत्रा, अशोक गिरी, राजकुमार , विजेन्द्र सिंह, बलवन्त सिंह, अजय अनेजा, भूपेन्द्र काण्डपाल सहित सैकड़ो श्रद्धालु शामिल थे। इसके अलावा मुख्य बाजार स्थित शिव मन्दिर, घोड़ानाला स्थित शिव मन्दिर, अवन्तिका कुंज देवी मन्दिर, सहित क्षेत्र के अनेकों मन्दिरों में धार्मिक आयोजन तथा सायं भण्डारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों ने उपवास रखकर भगवान शंकर की आराधना की मन्दिरों में भारी संख्या में श्रद्वालुओं की भीड़ लगी रही देर रात तक मन्दिर में भजन कीर्तन आदि चलते रहे।
इलाज के लिए पैसे मांगने पर धमकी
रुद्रपुर, 13 जुलाई (निस)। पुत्र के इलाज के लिए पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। पीडि़त ने मामले की तहरीर एसएसपी कार्यालय में सौंप दी है। पुलिस को दी गयी तहरीर में वार्ड नं. 8 रम्पुरा निवासी भीमसिंह पुत्र गंगाराम ने बताया कि 9 नवम्बर 2013 को उसके पड़ोसी एक व्यक्ति ने उसके पुत्र महेश को अपने सपर्फ बनाने के कारखाने पर जबरन काम पर रख लिया जहां उसके पुत्र की आंखों मंे कास्टिक गिर गया और उसकी आंखें खराब हो गयीं। जिस पर कारखाना स्वामी ने उसके इलाज का आश्वासन दिया और उसके पुत्र का इलाज दिल्ली में हो रहा है। जब उसके पास सारे पैसे समाप्त हो गये तो उसने कारखाना स्वामी से इलाज के लिए धनराशि मांगी जिस पर उन्होंने जबरन समझौते के पेपरों पर हस्ताक्षर करा लिये और धनराशि मांगने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। भीम सिंह ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
लोहा व्यापार मण्डल की नई कार्यकारिणी को दिलाई शपथ
रुद्रपुर, 13 जुलाई (निस)। लोहा व्यापार मण्डल की नयी कार्यकारिणी को शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामसिंह बेदी और सुरेश गर्ग ने संयुक्त रूप से की। एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में लोहा व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग लाल गर्ग ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और शहर में बढ़ते प्रदूषण व ट्रचिंग ग्राउण्ड को किसी अन्य जगह स्थानांतरित करने पर भी चर्चा की गयी। वक्ताओं ने कूड़े से फैल रही गंदगी और बीमारियों पर चिंता व्यक्त की। सतवीत सिंह ने व्यापारी बल्लू घीक पर हुए जानलेवा हमले की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से आरोपियों को शीघ्र गिरफ्रतार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि शहर में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम पुलिस के खिलाफ व्यापारी प्रदर्शन करेंगे एवं एसएसपी से शीघ्र वार्ता करेंगे। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं द्वारा शपथ ग्रहण की गयी और सदैव व्यापारी हितों के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।
सड़क पर उतरे लोग, जेई को बनाया बंधक, पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की कर रहे थे मांग
देहरादून, 12 जुलाई (निस)। पानी को लेकर परेशान लोगों के सब्र का बांध शनिवार को टूट ही पड़ा। पानी न आने से नाराज लोगों ने आज सड़क पर उतर आये और उन्होंने उत्तराखंड जल संस्थान विजय पार्क में जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन के बीच जेई को बंधक बना लिया। इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि यदि शीघ्र पानी की आपूर्ति सुचारू न हुई, तो उन्हे आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा। विदित हो कि कौलागढ़ क्षेत्र की जनता पिछले काफी दिनों से पानी को लेकर परेशान थी। इस बाबत उनके द्वारा कई बार सम्बन्धित अधिकारियों को भी अवगत कराया गया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। अधिकारियों की इसी कार्यशैली से नाराज कौलागढ़ क्षेत्र निवासी आज सड़क पर उतर आए और उन्होंने धनश्याम के नेतृत्व में उत्तराखंड जल संस्थान विजय पार्क पहुंच अपनी समस्या को लेकर जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन के बीच हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान जब अधिकारियों के द्वारा प्रदर्शनकारियों की बातों को नहीं सुना गया, तो वह आक्रोशित हो उठे और उन्होंने जेई को बंधक बना लिया। लोगों की नाराजगी को भाप जेई ने जल्द पानी की आपूर्ति सुचारू करने का आश्वासन दिया। इस आश्वासन के बाद ही प्रदर्शनकारी शांत हुए। बाद में घनश्याम ने बताया कि कौलागढ़ क्षेत्र में पानी के गहराते संकट से कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन अधिकारियों ने कोरे आश्वासन के अलावा कुछ नहीं किया, इसलिए आज मजबूरी में स्थानीय लोगों को पानी की आपूर्ति सुचारू करने की मांग को लेकर जल संस्थान में प्रदर्शन करने पर विवश होना पड़ा। उन्होंने साफ कहा कि यदि जेई द्वारा दिये गये आश्वासन के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं होता है, तो वह आंदोलन करने पर विवश होंगे।
सीएम ने दी प्रफुल्ल चन्द्र पन्त को सुप्रीम कोर्ट का जज बनने पर बधाई
देहरादून, 12 जुलाई (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जस्टिस प्रफुल्ल चंद्र पंत को सुप्रीम कोर्ट में जज बनाए जाने के निर्णय पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए जस्टिस पंत को इसके लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह उत्तराखण्ड के लिए गौरव की बात है कि मूल रूप से पिथौरागढ़ के जस्टिस पंत सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में सेवाएं देंगे।
प्रबंधक वर्ग के लोगों व श्रमिकों में विवाद, फायरिंग, विवाद में दो दर्जन से अधिक श्रमिक घायल
काशीपुर, 12 जुलाई (निस)। प्लास्टिक के उत्पाद बनाने वाली एक फैक्ट्री में प्रबधक वर्ग के लोगों व श्रमिकों के बीच किसी बात के चलते विवाद हो गया। जिस विवाद में प्रबधक वर्ग के लोगों ने लाठी डंडे व सुरक्षा गार्डों की बन्दूकें छीन कर श्रमिकों पर फायरिंग कर दी। जिस मामले में करीब दो दर्जन से अधिक श्रमिक गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हे अत्याधिक गम्भीर अवस्था में उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में लाया गया। जहां कुछ श्रमिकों की हालत को नजुक देखते हुए उन्हे अन्यत्र रेफर कर दिया है। बताते चले कि महुआखेड़ागंज के नंदनगर इंडट्रियल स्टेट स्थित फ्लैक्सी टफ प्रा. लि. फैक्ट्री में रात्रि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के सोने की शिकायतों पर देखरेख के लिए अलग से करीब डेढ दर्जन सुरक्षा गार्डाे को तैनात किया गया था। बताया जाता है कि रात की डयूटी पर तैनात कुछ कर्मचारी सोते तथा मोबाइल पर गाने सुनते पाये गए। जिन्हें सुरक्षा गार्डाे ने जगाकर काम करने की हिदायत दी। एक गार्ड ने वहां गाने सुन रहे सलीम नामक कर्मचारी की पिटाई कर दी। इसके बाद सुरक्षा गार्डाे ने दो तीन और कर्मियों को भी पीटा। जिससे उनके बीच विवाद बढ़ गया। प्रातरू सभी श्रमिक एकजुट होकर फैक्ट्री से बाहर निकलने लगे। जिन्हें फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा तैनात कुछ लोंगो ने जबरिया रोकने का प्रयास किया। जिससे दोनो पक्षों के बीच हुई गालीगलौच ने मारपीट का रूप ले लिया। इसी बीच वहां लाठी डंडे व बंदूकें लेकर पहुंचे प्रबधक वर्ग के लोगों ने फैक्ट्री श्रमिकों के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान फैक्ट्री में जमकर तोडफ़ोड़ हुई। गुस्साये श्रमिकों ने फैक्ट्री का एचआर आफिस, रिशेप्शन समेत अन्य कार्यालयों का फर्नीचर व शीशे आदि भी क्षतिग्रस्त कर दिये। इस दौरान प्रबंधतंत्र के कुछ लोंगो ने सुरक्षा गार्डों की बन्दूकें छीन श्रमिकों पर फायरिंग कर दी। जिससे वहां अफरा तफरी मच गयी। गुस्साये श्रमिकों ने फैक्ट्री परिसर में खंड़ी एक जाईलों कार में भी आग लगा दी। फायरिंग व मारपीट में दडियाल निवासी रावत पुत्र रामचरन, अब्बासनगर थाना टांडा रामपुर निवासी कपिल कुमार व अंकित पुत्रगण चिरंजीलाल, महुआखेड़ागंज निवासी जगदीश सिंह पुत्र रामप्रसाद, बिहार के रघुपुर निवासी अजगर अली पुत्र मुमताज शाह, मुरादाबाद निवासी विकास कुमार पुत्र हीरालाल, थाना भगतपुर के ग्राम बढापुर निवासी गजेन्द्र पुत्र तेजपाल, उड़ीसा निवासी सिद्धार्थ पुत्र छत्रमाझी, मुरादाबाद के भोजपुर निवासी मुनीष सिंह पुत्र धनी सिंह, मुरादाबाद निवासी रमनप्रताप सिंह पुत्र गोपाल, उडीसा व हाल महुआखेडागंज निवासी श्रीधर पुत्र छत्रपाल, गढीचांदपुर निवासी रमन प्रताप सिंह पुत्र गोपाल सिंह, लक्ष्मीपुरपट्टी मझरा निवासी मोहित कुमार पुत्र सतपाल सिंह, महुआखेडागंज निवासी सलीम पुत्र मुन्ने, मुरादाबाद के फिरोजपुर निवासी बिस्मिल्ला पुत्र सबीर समेत करीब दो़ दर्जन श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें राजकीय चिकित्सालय लाया गया। इनमें से जगदीश सिंह की आंख में व श्रीधर,के सीने में गोली लगने से उनकी हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें अन्यत्र रेफर कर दिया गया।
मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
रुद्रपुर, 12 जुलाई (निस)। जनता इण्टर कालेज में विद्यालय प्रबन्धक पवन अग्रवाल ने बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा 2013-14 में प्रदेश की श्रेष्ठता सूची एवं 75 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर आनर्स श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को सम्मानित किया। प्रबन्धक पवन अग्रवाल ने इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने छात्रों से कहा कि वे भविष्य में और मेहनत कर सफलता के नए आयामों को प्राप्त करें और अपना व विद्यालय का नाम रोशन करें। इण्टर के छात्र ललित गंगवार ने 87 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के 26 छात्र सम्मान सहित उत्तीर्ण हुए हैं। 123 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल में योगेश अधिकारी ने 89 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में टाॅप किया। छात्र मात्रा दो अंकों से प्रदेश की मैरिट सूची में आने से चूक गया। सम्मान सहित उत्तीर्ण होने वाले हाई स्कूल के छात्रों में योगेश कुमार, अजय कुमार, आदेश कुमार, जय सिंह, विपिन कुमार, नवीन मिश्रा, गुडडु कुमार, सोनू चैहान, दीक्षित पाठक, कुन्दन कठायत, विमल कुमार, विवेक मौर्य, देवास मण्डल, चन्द्रमोहन सिंह, मन्तोष मण्डल, साहिल, सनातन वर्मन, सौरभ सिंह, कमल सिंह राणा, सतेन्द्र यादव, उत्तम सरदार एवं इण्टर मीडिएट के मारूफ अहमद, विश्वजीत सिंह, राहुल कुमार शर्मा शामिल हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 सतीश अरोरा, महेश तिवारी, महावीर सिंह, चन्द्रपाल, महेन्द्र कुमार, मनोज सिंह, अर्जुन सिंह, पंकज कुमार, दिनेश कुमार एवं समस्त अध्यापक व छात्र मौजूद थे।
वाहन चोरों ने एक और बाईक उड़ाई
रुद्रपुर, 12 जुलाई (निस)। विगत दिवस ग्राम कीरतपुर में अज्ञात वाहन चोरों ने घर के आगे खड़ी मोटरसाइकिल चुरा ली। घटना की रपट दर्ज करा दी गयी है। दर्ज रपट में ग्राम कीरतपुर निवासी पवन विश्वकर्मा पुत्रा एलपी विश्वकर्मा ने कहा है कि गत 9 जुलाई की रात्रि 10.30 बजे उसने अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूके-06पी/9427 को घर के आगे खड़ा किया था। कुछ देर बाद जब वह बाहर आये तो उनकी मोटरसाइकिल नदारद थी। काफी खोजबीन के बाद भी मोटरसाइकिल का कहीं कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोदी सरकार का बजट संतुलितः अरोरा
रुद्रपुर, 12 जुलाई (निस)। भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव अरोरा ने कहा कि देश के वित्तमंत्री अरूण जेटली ने सीमित संसाधनों एवं खराब अर्थव्यवस्था के बावजूद देश के विकास की दिशा को आगे बढ़ाने का प्रयास करने के लिए एक बेहद संतुलित बजट पेश किया है। यहां जारी बयान में श्री अरोरा ने कहा कि बजट में आय कर की छूट 2 लाख से बढ़ाकर 2.5लाख की गयी है और वरिष्ठ नागरिकों के लिए (60वर्ष से अधिक आयु) यह सीमा 2.5 लाख से 3 लाख कर दी गयी है। आयकर छूट हेतु धारा 80सी में निवेश की सीमा 1 लाख से बढ़ाकर 1.5लाख कर दी गयी है। हाउसिंग सेक्टर को प्रमोट करने हेतु हाउसिंग लोन के ब्याज की छूट की सीमा 1.5 लाख से बढ़ाकर 2लाख कर दी गयी है। इसी प्रकार मध्यमवर्ग के आयकर दाता को 5150 से 36050 तक आयकर में राहत दी गयी है। इसके अलावा वित्तमंत्री द्वारा अन्य क्षेत्रों में भी कदम उठाये है, जिसका लाभ आम जनता को मिलेगा। उन्होंने बजट को पूरी तरह से संतुलित करार दिया।
हेलमेट नहीं पाया गया तो वाहन सीज
काशीपुर, 12 जुलाई (निस)। यातायात नियमों की धड़ल्ले से धज्जियां उड़ाने वाले लोगों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। समस्त कागजात के साथ यदि हेलमेट नहीं पाया गया तो वाहन सीज किया जाएगा। बता दें कि पूर्व में तत्कालीन एएसपी जगत राम जोशी ने वाहन चलाते समय हैलमेट अनिवार्य करते हुए बड़े स्तर पर लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया था। साथ ही लोगों में जागरुकता के लिए शहर के विभिन्न मार्गों पर हेलमेट जागरुकता अभियान भी चलाया था। नतीजा था कि लोग हेलमेट पहनने को लेकर जागरुक हुए थे, लेकिन उनके स्थानातंरण के बाद यह अभियान ठंडे बस्ते में चला गया। अब एएसपी देवेंद्र पिंचा ने अभियान शुरू करने की बात कही है। एएसपी ने बताया कि वर्तमान में पुलिस मुख्य चैराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर तीन सवारी बिठाने वाले वाहन स्वामियों, बिना नंबरों की गाडिय़ों, नो पार्किंग में खड़ा करने वाले वाहन स्वामियों पर चालान या सीज की कार्रवाई कर रही है। लोगों को हेलमेट से होने वाले जान की सुरक्षा की जानकारी के लिए जन जागरुकता रैली भी निकाली जाएगी।
विकास कार्यो के लिए नहीं होगी धन की कमी: मिश्रा
लालकुआं, 12 जुलाई (निस)। नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा ने नगर के विभिन्न वार्डों में बनायी गयी सड़कों का लोकापर्ण करते हुए कहा कि नगर के विकास कार्यों में धन की कमी आगे नहीं आने दी जायेगी। नगर पंचायत द्वारा नगर मे विभिन्न मदों से बनायी गयी सड़कांे का नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा ने विधिवत लोकार्पण करते हुए उन्हंे जनता को समर्पित किया। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नगर के विकास के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे तथा क्षेत्र के विकास में धन की कमी आड़े नहीं आयेगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि विकास के लिये वह पूरी ताकत के साथ जुटकर शहर का पूर्ण विकास ईमानदारी के साथ करेगे। इस दौरान उन्होंने वार्ड नम्बर एक में 4लाख 35 हजार, वार्ड नम्बर 3 में 2 लाख 73 हजार, वार्ड नम्बर 5 में 2 लाख 63 हजार की सड़कों का लोकापर्ण किया जबकि वार्ड नम्बर 2 में 2लाख 50 हजार की लागत से सेन्चुरी मिल द्वारा बनाये गये गांधी पार्क का लोकापर्ण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी श्रीमती राजू नबियाल, सभासद धन सिंह बिष्ट, लक्ष्मण खाती, राधा देवी, रचना गिरी, आर के सेतिया, सुधा श्रीवास्तव, अनुज शर्मा, नीमा पाण्डे, कांग्रेसी नेता शेखर जोशी, रविशंकर तिवारी, मतलीम खान, बीना जोशी, बसिष्ट गिरी, उर्बादत्त जोशी, दीप लोहनी सहित कई क्षेत्रवासी मौजूद थे।
धोखाधडी में एक गिरफ्तार
काशीपुर, 12 जुलाई (निस)। धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। ग्राम तालबपुर जसपुर निवासी देव सिंह ने बीती 30 जून को धीरेंद्र सिंह व परविंदर सिंह निवासी ग्राम सुल्तानपुर दोस्त तहसील ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद के खिलाफ फर्जी तरीके से बैंक चेक बुक लेकर ट्रैक्टर खरीदने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। एसआई मदन सिंह बिष्ट ने परविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बिष्ट ने बताया कि ट्रैक्टर काशीपुर से खरीदा गया है।
अतिक्रमण जारी, अधिकारी मौन
काशीपुर, 12 जुलाई (निस)। प्रशासन और एनएच की लापरवाही के चलते एनएच-74 के ग्रामीण क्षेत्र में धड़ल्ले से अतिक्रमण चल रहा है। लोगों ने पक्की सड़क किनारे से ही झोपडिय़ां और टीनशेड बना लिए हैं। एनएच-74 पर बहला पुल से लेकर आईजीएल मोड़ तक सड़क की पटरी पर अतिक्रमण करने की लोगों में होड़ मची हुई है। आईआईएम गेट के सामने हिम्मतपुर गांव में पक्की सड़क तक झोपडिय़ां बनी हुई हैं। पुरानी सड़क किनारे तो पक्के मकान बन गए। गन्ना अनुसंधान केंद्र के गेट से लेकर नारायणपुर सरकारी अस्पताल तक झोपडिय़ां पड़ी हुई हैं। आगे मोड़ से आईजीएल मोड़ तक लोगों ने पक्की सड़क के किनारे दर्जनों झोपडिय़ां डाल रखी हैं। लोगों ने टीनशेड के पक्की झोपडिय़ां बना ली हैं। जिसने नहीं बनाई तो उसने घेरबाड़ कर जगह घेर ली है। परंतु एनएच के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। अधिकारियों की लापरवाही से भूमिहीन झोपड़ी बनाते हैं। एनएच के सहायक अभियंता पीसी जोशी ने कहा कि एनएच अब एएनएचआई में चला गया है। प्रशासन से मिलकर अतिक्रमण हटाया जाएगा।
भारतीय फौज पूरी तरह से धर्म निर्पेक्षः जनरल मानवेंद्र
देहरादून, 12 जुलाई (निस) । तस्मिया आॅल इंडिया एजुकेशनल एंड सोशल वेलपफेयर सोसाइटी की ओर से आयोजित दो-दिवसीय प्रदर्शनी ‘कुरान लेख कला के दर्पण में’ का शुभारंभ मुख्य अतिथि आईएमए के मुखिया जनरल मालवेंद्र सिंह ने किया। इंदर रोड स्थित तस्मिया में प्रदर्शनी की शुरूआत पांच वर्षीय सैयद हुसैन ने पवित्र कुरान की तिलावत से की। जनरल मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि भारतीय फौज पूरी तरह से धर्म निर्पेक्ष है इस प्रदर्शनी को वे अपने अफसरों व विभिन्न धर्मों के कैडेटस को भी दिखाना चाहेंगे। ये अपनी तरह की पहली प्रदर्शनी मैने पहली बार देखी है। ये अन्मोल है। ‘पवित्र कुरान लेख कला के दपर्ण में’ प्रदर्शनी का उद््देश्य यह है कि गैर मुस्लिम भी जान सकें कि इस्लाम का पैगाम क्या है। जात-बिरादरी जैसी संकीर्णताओं के लिये इंसानियत के बीच कोई जगह नहीं है। प्रदर्शनी में एक सफे यपेज से लेकर 1286 सफे तक का पवित्र कुरान मौजूद है। इसमें दो ग्राम की कुरान भी है तो 2000 किलो ग्राम की भी। 60 पेज वाली लकड़ी का कुरान के एक पेज का वजन ही चार किग्रा से अधिक है, मुकम्मल कुरान 611 पेज जिसका वजन ढाई हजार किग्रा है। हिरन, ऊंट व बकरे की खाल के अलावा पत्थर, कपड़े, गिलाफ-ए-काबा पर भी कुरआन की आयतें प्रदर्शनी में नमुदार होती हैं। कुरान की नुमाईश में एक पत्थर जबले-काबा का है जिससे काबा तामीर हुआ का दीदार किया जा सकता है। इसके अलावा कुरान की नुमाईश में मुगल बादशाह औरगंजेब से लेकर इराक के बादशाह सद्दाम हुसैन सहित मलेशिया, कुवैत, ईरान आदि मुल्कों के बादशाहों द्वारा लिखी गई कुरान का यहां दीदार किया जा सकता है। पीतल के पतरों पर लिखी कुरान भी प्रदर्शन के लिये रखी गई है। यही नहीं हिन्दुस्तान की मुखतलिफ जबानों में तर्जुमे वाले कुरान भी प्रदर्शनी में मौजूद हैं। यह कुरान उर्दु बुक डिपो से खरीदे जा सकते हैं। प्रदर्शनी में सबसे बड़ा कुरान जिसका साईज 8ग6 और 7.5ग6.5 है। मुफ्रती वसी उल्लाह के अनुसार ये तस्मिया कुरआन लाइबे्ररी के ट्रस्टी डा. एस फारूक के प्रयासों से संभव हो पाया कि प्रदर्शनी में साढ़े सात सौ साल से लेकर तीन सौ साल तक की कुरान मौजूद है। उन्होंने बताया कि वर्षों पहले फारूक साहब को कुरान-ए-करीम का ऐसा शौक पैदा हुआ कि उन्होंने एक पूरा संग्रह ही बना डाला। डा. फारूक ने बताया कि पवित्र कुरान चैदह सौ साल पहले नाजिल हुआ था और आज भी उसी तरह है, जैसे तब था। इस मौके पर इस मौके पर कुलपति गुरू कुल आयुर्वेद विश्वविद्यालय प्रोफेसर स्वतंत्र कुमार, आईए फारूकी, ब्रिगेडियर केजी बहल, डा. आईपी सक्सेना, डा. आईपी पांडे, जहांगीर अहमद आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें