जिला योजना समिति एवं रोगी कल्याण समिति की बैठक शनिवार को
राजस्व एवं पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक 19 जुलाई शनिवार को आयोजित की गई है। यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर डेढ़ बजे से प्रारंभ होगी। कलेक्टर एवं समिति के सचिव श्री एमबी ओझा ने बताया कि बैठक में किसान कल्याण एवं कृृषि विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की योजनाओं की समीक्षा की जायेगी। कलेक्टर श्री ओझा ने बताया है कि जिला योजना समिति की बैठक उपरांत जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक आहूत की गई है।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 21 को
कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में समिति की बैठक 21 जुलाई को आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में टीएल बैठक के उपरांत दोपहर 12.30 बजे से प्रारंभ होगी।
वाहनो में निर्धारित संख्या से अधिक बच्चे ना बैठाएं
जिला परिवहन अधिकारी श्री राजेश गुप्ता ने स्कूली बच्चांे को लाने ले जाने के कार्य मतें संलग्न वाहनो के स्वामित्वों से कहा है कि वे अपने वाहनो में निर्धारित संख्या से अधिक बच्चों को ना बैठाएं साथ ही वाहन की परमिट, फिटनेस आदि प्राप्त करें। ऐसा नही करने वालो के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।स्कूल संचालकों से भी उन्होंने आग्रह किया कि वे स्कूली विद्यार्थियों को लेकर आने वाले वाहनो की समय-समय पर जांच पड़ताल करें और वाहन चालकों एवं स्वामियों को परिवहन विभाग के दिशा निर्देशों से अवगत कराएं। इसी प्रकार की अपील परिवहन अधिकारी के द्वारा बच्चों के अभिभावकों से की गई है। परिवहन अधिकारी ने वाहन चालको से न्यायालयीन गाइड लाइन का अनुपालन करने की भी अपेक्षा व्यक्त की है।
रेडियम पट््टी लगवाए
जिला परिवहन अधिकारी ने जिलेे के सभी टेªक्टर ट्राली, डम्पर मालिकों, स्वामियों से कहा है कि वे टेªक्टर ट्रालियों का पंजीयन अनिवार्य कराए साथ ही साथ वाहन के पीछे लाल एवं दोनो साईड में पीली परावर्तक रेडियम पट््टी लगवाना सुनिश्चित करें। जिससे दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को रोका जा सकें। उन्होंने ट्रालियों के निर्माण कार्यो से संबंधित आयरन वक्र्स वालो से भी नियमानुसार व्यवसाय प्रमाण पत्र प्राप्त कर ही ट्रालियों का वितरण करने की समझाईंश दी है। लाल, पीली परावर्तक रेडियम पट््टी जिन टेªक्टर ट्राली एवं डम्पर में लगी नही पाई जायेगी तो उनके खिलाफ परिवहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी।
मुख्यमंत्री कृृषक जीवन कल्याण योजना के एक प्रकरण में राशि जारी
मुख्यमंत्री कृृषक जीवन कल्याण योजना के एक प्रकरण में कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कुल एक लाख दो हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी कर दी है। जारी आदेश में उल्लेख है कि कुरवाई तहसील के ग्राम ग्वारी के श्री अशोक पुत्र श्री रामसिंह कटियार की मृृत्यु कृृषि कार्यो के दौरान हो जाने के कारण आवेदिका मृृतक की पत्नि श्रीमती अनिता बाई कटियार को एक लाख रूपए की एवं अन्त्येष्टि अनुदान दो हजार रूपए इसी प्रकार कुल एक लाख दो हजार की आर्थिक सहायता जारी की गई है।
जिले में अब तक 207.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज, एक दिन मेें 13.5 मिमी औसत वर्षा हुई
जिले में इस साल अब तक 207.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले साल उक्त अवधि मेें 637.5 मिमी औसत वर्षा हुई थी। तहसीलों में स्थित वर्षामापी यंत्रो पर दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा में 226.8 मिमी, बासौदा में 276.6 मिमी, कुरवाई में 173.6 मिमी, सिरोंज में 130.7 मिमी, लटेरी में 134 मिमी, ग्यारसपुर में 233 मिमी, गुलाबगंज में 291 मिमी और नटेरन तहसील में 193 मिमी वर्षा दर्ज की गई हैै। गुरूवार की प्रातः आठ बजे तक तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा मेें 7 मिमी, बासौदा में 50.2 मिमी, कुरवाई में 5 मिमी, सिरोंज में 10.2 मिमी, लटेरी में 3 मिमी, ग्यारसपुर में 9 मिमी, गुलाबगंज में 11 मिमी और नटेरन में 13 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें