विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 18 जुलाई 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जुलाई)

कलेक्टर से एम्स दिल्ली की नेत्र शाखा टीम ने चर्चा की

vidisha news
राजेन्द्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केन्द्र अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान दिल्ली के डाॅ प्रवीण वशिष्ठ के नेतृृत्व में आई टीम ने कलेक्टर श्री एमबी ओझा से शुक्रवार को विदिशा के सर्किट हाउस में सौजन्य भेंट की। डाॅ वशिष्ठ ने बताया कि एम्स टीम आंखो मंे होने वाली बीमारी डेªेकोमा (परवाल) का सर्वे कर रही है टीम श्री सद््गुरू सेवा ट्रस्ट आनंदपुर के साथ मिलकर जिले के 10 गांवो में घर-घर जाकर सर्वे करेगी। श्री सद््गुरू सेवा ट्रस्ट के श्री रवि उपाध्याय ने बताया कि अभी तक टीम छह गांव में सर्वे कर चुकी है। डाॅ प्रवीण वशिष्ट एवं श्री रवि उपाध्याय ने कलेक्टर श्री ओझा को बताया कि अब तक के सर्वे से ऐसा लगता है कि यह बीमारी विदिशा से खत्म हो गई है। डाॅ0 वशिष्ठ ने बताया कि 1950-60 के दशक में डेªकोमा हमारे देश में अन्धत्वता का प्रमुख कारण था। अब धीरे-धीरे डेªकोमा की बीमारी धीरे-धीरे काफी कम हो गई है। भारत सरकार का उद्धेश्य है कि सन्् 1920 तक डेªेकोमा की अन्धत्वता को पूरी तरह उन्मूलन कर दिया जाए। यह बीमारी गंदगी एवं मक्खियों तथा पानी की कमी से फैलती है। वातावरण एवं स्वंय की सफाई से ही इस बीमारी को रोका जा सकता है। कलेक्टर श्री ओझा ने एम्स की टीम के द्वारा किए जा रहे जन हितैषी कार्यो पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए टीम के सदस्यों के प्रति साधुवाद व्यक्त किया। 

संभागायुक्त द्वारा योजनाओ और निर्माण कार्यो का जायजा

भोपाल संभागायुक्त श्री एसबी सिंह ने शुक्रवार को विदिशा जिले में विभिन्न विभागों के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं और निर्माण कार्यो की समीक्षा कलेक्टेªट चेम्बर मेें की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एमबी ओझा, जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह समेत समस्त विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।संभागायुक्त श्री सिंह ने योजनाआंे और निर्माण कार्यो की अद्यतन स्थिति से अवगत होने के लिए विभागों को समूह में विभक्त कर समीक्षा की। प्रथम समूह में उनके द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग की योजनाओं और निर्माण कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा महिला एवं बाल विकास विभाग में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदो की पूर्ति शीघ्र की जाए। इसके लिए उन्होंने विज्ञापन प्रकाशित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रो के माध्यम से बच्चों को मिलने वाली पोषण आहार के वितरण हेतु अनुबंधित समूह की भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान बतलाया गया कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पूरक पोषण आहार दिया जा रहा है अब तक सांझा चूल्हा के लिए 80 समूह का अनुबंध किया जा चुका है शेष 20 प्रतिशत का अनुबंध एक-एक सप्ताह में करने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए। स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वर्षाकाल के दौरान स्वास्थ्य सुविधाएं ग्रामीणजनों को त्वरित प्राप्त हो सकें इसके लिए प्रत्येक गांव में 16-16 प्रकार की दवाईयां प्रदाय की जा चुकी है जिले में कुल 108 सेक्टर बनाए गए है इन सेक्टरों के लिए प्रभारी अधिकारी सुपरवाइजरांे को बनाया गया है। उन्होंने सीएससी, पीएससी के माध्यम से प्रदाय स्वास्थ्य सुविधाओं की भी जानकारी दी इस दौरान निर्माण कार्यो की अद्यतन प्रगति से भी अवगत कराया गया। आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्य समीक्षा के दौरान छात्रावासी बच्चों को मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई वही वनाधिकार पत्र के संदर्भ में अब तक की गई कार्यवाही से भी विभागीय अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया। स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान संभागायुक्त श्री सिंह ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि 15 अगस्त तक सभी स्कूली बच्चें गणवेश मंे आने लगे। उन्होंने स्कूलों में पेयजल मुहैया कराए जाने हेतु खनन कराए जाने वाले हेण्ड पंपो की भी जानकारी प्राप्त की। संभागायुक्त श्री सिंह ने कहा कि सभी बच्चो का स्कूलों में एडमिशन हो और वे नियमित स्कूल आए की माॅनिटरिंग के लिए पृृथक से दल गठित किए जाए। उन्होंने क्षेत्रवार नियुक्त किए गए प्रेरकों को भी अभिप्रेरित करने की बात कही। संभागायुक्त श्री सिंह ने कहा कि स्कूलों के माध्यम से प्रदाय किए जाने वाले जाति प्रमाण पत्र समय सीमा में तैयार कर बच्चों को प्रदाय किए जाए। इसी प्रकार के निर्देश उन्होंने छात्रवृृत्ति के संबंध में दिए। संभागायुक्त श्री सिंह ने कहा कि शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास और सामान्य ज्ञान के लिए उन्हें शैक्षणिक योग्यता अनुसार तैयार किया जाए। जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों के ज्ञान के आंकलन हेतु आयोजित होने वाली दक्षता परीक्षा के संबंध में जानकारी दी। संभागायुक्त श्री सिंह ने किसान कल्याण तथा कृृषि विकास विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में खाद, बीज की कोई कमी ना आए। इस दौरान बतलाया गया कि अब तक जिले में 41 प्रतिशत बोवनी कार्य हो चुका है। वर्षा के उपरांत बतर आने के पश्चात्् यह प्रतिशत बढ़ेगा। जिले में अमानक खाद, बीज के विक्रय को रोकने के लिए विभागीय अमले द्वारा खाद, बीज विक्रेताओं की दुकानो का आकस्मिक निरीक्षण कर सेम्पल लिए जा रहे है। जिले में डीएपी की कमी ना हो इसके लिए दो रेको की एडवांस में व्यवस्था की गई है। जिले में पौधरोपण कार्य, मत्स्य, पशु कल्याण के संबंध में अब तक की गई तैयारियों के संबंध में विभागीय अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई। संभागायुक्त श्री सिंह ने निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान कहा कि एनएच मार्ग की ऊंचाई बढ़ जाने से शहर में पानी निकासी की व्यवस्थाओं का क्रियान्वयन एनएचआई और नगरपालिका संयुक्त समन्वय स्थापित कर करें। इस दौरान उन्होंने सड़कों के निर्माण कार्यो, अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, बायपास रोड़ सहित अन्य निर्माण कार्यो की अद्यतन स्थिति की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों से प्राप्त की। 

विदिशा के अतिरिक्त तहसीलदार का दायित्व श्री जैन को

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने श्री संजय जैन को विदिशा तहसील का अतिरिक्त तहसीलदार नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है।

जिला योजना समिति एवं रोगी कल्याण समिति की बैठक आज

राजस्व एवं पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक 19 जुलाई शनिवार को आयोजित की गई है। यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर डेढ़ बजे से प्रारंभ होगी। उक्त बैठक के उपरांत जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभागार कक्ष में आयोजित की गई है। 

जिले में अब तक 222 मिमी औसत वर्षा दर्ज, एक दिन मेें 14.7 मिमी औसत वर्षा हुई

जिले में इस साल अब तक 222 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले साल उक्त अवधि मेें 658.7 मिमी औसत वर्षा हुई थी। तहसीलों में स्थित वर्षामापी यंत्रो पर दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा में 246.6 मिमी, बासौदा में 276.6 मिमी, कुरवाई में 205.6 मिमी, सिरोंज में 140.7 मिमी, लटेरी में 146 मिमी, ग्यारसपुर में 253 मिमी, गुलाबगंज में 315 मिमी और नटेरन तहसील में 193 मिमी वर्षा दर्ज की गई हैै। शुक्रवार की प्रातः आठ बजे तक तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा मेें 19.8 मिमी, कुरवाई में 32 मिमी, सिरोंज में 10 मिमी, लटेरी में 12 मिमी, ग्यारसपुर में 20 मिमी और गुलाबगंज में 24 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा बासौदा एवं नटेरन तहसील में इस दिन वर्षा नगण्य रही। 

कोई टिप्पणी नहीं: