सभी गांव सड़कों से जोडे़ जाएंगे-प्रभारी मंत्री श्री राजपूत
- दो चिकित्सको को निलम्बन के निर्देश
- जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न
विदिशा जिले के सभी गांव सड़कों से जोड़े जाएंगे इसके लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क और मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत तैयार कार्य योजना को मूर्तरूप दिया जाए निर्देश प्रदेश के राजस्व, पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत ने अध्यक्षता में शनिवार को जिला योजना समिति की बैठक में कही। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में सागर सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनकर, जिले की पांचो विधानसभाओं के विधायक जिनमें शमशाबाद के श्री सूर्यप्रकाश मीणा, कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पंवार, विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, बासौदा विधायक श्री निशंक जैन और सिरोंज विधायक श्री गोवर्धन उपाध्याय समेत अन्य सदस्यगण और कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी के अलावा समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने पर कुरवाई के चिकित्सक डाॅ नागेश और गुलाबगंज की डाॅ प्राची गुप्ता को निलंबित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार अहमदपुर की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के संबंध में प्राप्त शिकायतों की जांच करने के निर्देश विदिशा एसडीएम को दिए। जिला योजना समिति की बैठक में किसान कल्याण तथा कृृषि विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यो की समीक्षा मुख्यतः की गई। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि जिले की कृृषकों को खाद, बीज की परेशानी ना हो। उन्होंने समय पर कीटनाशक दवाईयां मुहैया कराएं जाने के निर्देश दिए। इस दौरान बतलाया गया कि जिले में अब तक खरीफ की 41 प्रतिशत बोवनी हो चुकी है। पर्याप्त वर्षा हो जाने के उपरांत बतर आने के पश्चात्् बोवनी के प्रतिशत में वृृद्धि होगी। इस दौरान रबी की पूर्व तैयारियों की संबंध में भी जानकारी दी गई। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कृृषि विकास के ग्रामीण अमले को मासिक टूर डायरी संधारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी जानकारी प्राप्त करें।लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री संजय खाण्डे ने विभागीय निर्माण कार्यो के संबंध में बिन्दुवार जानकारी प्रस्तुत की। उनके द्वारा मुख्यमंत्री घोषणाओ के अमल पर अब तक की प्रगति से भी अवगत कराया गया। इसी प्रकार पीआईयू और मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क प्राधिकरण के महा प्रबंधक द्वारा सड़कों के निर्माण के संबंध में जानकारियां प्रस्तुत की गई। उन्होंने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत पांच सौ आबादी के गांव को मुख्य सडकों से जोडने के लिए कार्य योजना तैयार की गई है इसी प्रकार इससे कम आबादी के ग्रामों को मुख्य ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है।प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जिले में की गई सड़क निर्माण की घोषणाओं के क्रियान्वयन में जिन ठेकेदारो द्वारा काली मिट््टी का उपयोग किया जा रहा है तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएं। इसी प्रकार जिन अधिकारियों के द्वारा क्रियान्वयन में लापरवाही बरती जा रही है उनका निलंबन प्रस्ताव शासन को भेजने के भी निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि ऐसे ग्राम जो ओलावृृृष्टि से प्रभावित हुए है उन ग्रामों की बिजली लाइन ना काटी जाए। उनके निर्देशों पर 14 नलजल योजनाएं जो बिजली सप्लाई ना होने से बंद थी उन्हें चालू कराया गया। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने विदिशा शहर के पूरनपुरा वार्ड के नाले में बनाई गई पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने के निर्देश दिए और उक्त कार्य हेतु विदिशा नगरपालिका को अधिकृृत किया गया।
उपखण्ड प्रारंभ
प्रभारी मंत्री द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में हुई कार्यवाही की जानकारी देते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि ग्यारसपुर और नटेरन विकासखण्ड में विभाग के उपखण्ड कार्यालय क्रियाशील हो गए है। वर्षाकाल के दौरान पेयजल स्त्रोतो के शुद्धिकरण हेतु किए गए कार्यो से भी उन्होंने अवगत कराया। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने बैठक के अंत में कहा कि प्रभारी मंत्री, सांसद और सम्माननीय सदस्यों द्वारा जो जनहितैषी सुझावो से अवगत कराया गया है उन पर संबंधित विभाग समय सीमा में अमल करना सुनिश्चित करें और जिन कमियों को रेखांकित किया गया है उन्हंे अविलम्ब दूर करें।
प्रभारी मंत्री द्वारा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण
राजस्व एवं पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत ने शनिवार को विदिशा जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया और अस्पताल में भर्ती मरीजों से संवाद स्थापित कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान महिला मरीज श्रीमती रामकली ने बताया कि अस्पताल में दवाईयां और जांचे निःशुल्क की गई है। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने जिला चिकित्सालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने और चिकित्सक समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाओ में सुधार लाने के लिए और क्या-क्या किया जा सकता है की रिपोर्ट दें। इस अवसर पर सागर सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव समेत अन्य जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी साथ मौजूद थे।
जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न
प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत की अध्यक्षता में जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई जिसमें जिला चिकित्सालय के उन्नयन और साफ सफाई व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्णय लिए गए। इस बैठक में सागर सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पंवार, विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी सहित समिति के अन्य सदस्यगण तथा कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान जिन प्रस्तावों पर सहमति व्यक्त की गई उनमें जिला चिकित्सालय की दुकानो के अनुबंध का नवीनीकरण करने, रोगी कल्याण समिति हेतु वित्तीय कार्यो के लिए मानदेय पर लेखापाल रखने, जननी सुरक्षा योजना एवं जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत आरसीएच, एनआरएचएम से प्राप्त राशि का उपयोग जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में सुधार करने, बाह््य मरीजों के पंजीयन शुल्क पांच रूपए और ओपीड़ी टिकिट को कम्प्यूटरीकृृत करने पर सहमति व्यक्त की गई। बैठक में समिति के आय व्यय पर चर्चा की गई और वर्ष 2014-15 हेतु बजट का अनुमोदन किया गया।
जिले में अब तक 243.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज, एक दिन मेें 21.3 मिमी औसत वर्षा हुई
जिले में इस साल अब तक 243.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले साल उक्त अवधि मेें 694.3 मिमी औसत वर्षा हुई थी। तहसीलों में स्थित वर्षामापी यंत्रो पर दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा में 326.6 मिमी, बासौदा में 294.4 मिमी, कुरवाई में 222.6 मिमी, सिरोंज में 144 मिमी, लटेरी में 151 मिमी, ग्यारसपुर में 258 मिमी, गुलाबगंज में 349 मिमी और नटेरन तहसील में 201 मिमी वर्षा दर्ज की गई हैै। शनिवार की प्रातः आठ बजे तक तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा मेें 80 मिमी, बासौदा 17.8 मिमी, कुरवाई में 17 मिमी, सिरोंज में 3.3 मिमी, लटेरी में 5 मिमी, ग्यारसपुर में 5 मिमी, गुलाबगंज में 34 मिमी वर्षा और नटेरन तहसील में 8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें