फर्जी रजिस्ट्री रोकने के लिए प्रपत्र संधारित
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले में फर्जी रजिस्ट्री ना हो इसके लिए अन्य जिलो की भांति विदिशा जिले में भी प्रपत्र संधारित किया है जिसमें पटवारी, राजस्व अधिकारी के द्वारा जानकारियां अंकित की जायेगी। उक्त प्रपत्र को भी रजिस्ट्री के दौरान प्रस्तुत करना होगा। उक्त प्रपत्र की प्रतियां आज टीएल बैठक के दौरान संबधितों को प्रदाय की गई। कलेक्टर श्री ओझा ने वृृद्धा पेंशनधारी हितग्राहियों को समय पर पेंशन की राशि मिले इसके लिए सर्वर में एडवांस माह की राशि समाहित करने के निर्देश सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को दिए। जिले में कर्मचारियों के युक्ति युक्तिकरण के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन भी इस दौरान कलेक्टर द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि जिन विभागों में अति आवश्यक हो तभी युक्ति युक्तिकरण के तहत कर्मचारियों का संलग्नीकरण किया जाए। युक्ति युक्तिकरण के दौरान संबंधित कर्मचारी से कम से कम तीन विकल्प प्रपत्र में अंकित कराए जाए। कलेक्टर श्री ओझा ने समस्त विभागों के जिलाधिकारियों से कहा कि वे स्वंय मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करें और ऐसी ही प्रेरणा अधीनस्थ अमले को दें। उन्होंने कहा कि अब रात्रि मंे अधिकारियों के निवास स्थल पर है की नही की जांच पड़ताल के लिए दल गठित किए जायेंगे। कलेक्टर श्री ओझा ने संबंधित अधिकारियोें को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान जो अधिकारी बतलाए गए निवास स्थल पर नही पाए जायेगे तो उनके गोपनीय प्रतिवेदन (सीआर) में इस बात का उल्लेख किया जाएगा और उनकी सीआर घटिया लिखी जाएगी। कलेक्टर श्री ओझा ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि अहमदपुर स्कूल की दो शिक्षिकाओं द्वारा अध्यापन कार्य नही कराया जा रहा है उनकी सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर जिला कार्यालय को अवगत कराएं। इसी प्रकार अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को प्रदाय किए जाने वाले जाति प्रमाण पत्र की अद्यतन जानकारी भी उनके द्वारा प्राप्त की गई।
मुख्यमंत्री जी का प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम
विदेश मंत्री एवं स्थानीय सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित है की जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि तीन अगस्त को विदिशा एवं बासौदा के क्षेत्रों का दौरा संभावित है। उन्होंने कहा कि संबंधित ग्रामों में शिविर आयोजित कर स्थानीय समस्याओं का निराकरण भ्रमण के पूर्व कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भ्रमण क्षेत्र मंे किए जाने वाले लोकार्पण, शिलान्यास कार्यो की सूची संबंधित विभागों के अधिकारी अविलम्ब जिला पंचायत को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई टीएल बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण से प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर डाॅ केडी त्रिपाठी, स्थानीय एसडीएम समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
खण्ड स्तरीय वीडियो कांफे्रसिंग आज
कलेक्टर श्री एमबी ओझा द्वारा विकासखण्ड स्तरीय वीडियो कांफ्रेसिंग का आयोजन आज मंगलवार 22 जुलाई को प्रातः 10 बजे से किया गया है। एनआईसी के डीआईओ श्री एमएल अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया है कि खण्ड स्तरीय वीडियो कांफ्रंेसिग खाद्य शाखा के कक्ष क्रमंाक-दो में तैयार किए गए वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष में होगी। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्टर श्री ओझा द्वारा वृृद्धा पेंशन, नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन इत्यादि कार्यो की समीक्षा विकासखण्डवार की जाएगी। उन्होंने समस्त एसडीएम, तहसीलदार और जनपद पंचायतों के सीईओ स्थानीय जनपद में बनाएं गए वीडियो कांफ्रेंस कक्ष में प्रातः 10 बजे समस्त जानकारियों सहित उपस्थित होने के भी निर्देश जारी किए है।
कलेक्टर द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यो का जायजा
कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सोमवार को कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों की भौतिक उपलब्धि का योजनावार जायजा लिया। कलेक्टर श्री ओझा ने डाक्टरों से कहा कि वे कार्य अवधि के दौरान संवेदनशीलता और मानवीयता का विशेष ध्यान रखे उन्होंने कहा कि मरीजो को समय पर इलाज के तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। बैठक में जननी एक्सप्रेस, पोषण पुर्नवास केन्द्र, एसएनसीयू, मदर चाइल्ड टेªकिंग सिस्टम, न्यू वार्न कार्नर, आईडीएसपी, ईक्यूएमआईएस, टीबी कार्यक्रम और आशा प्रशिक्षण के संबंध में बिन्दुवार जानकारी दी।
बीस को सेवाआंे से पृृथक किया
कलेक्टर श्री एमबी ओझा द्वारा जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के लिए स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां मुहैया कराएं जाने के उद्वेश्य से विकासखण्ड स्तरोें पर उनके लिए प्रशिक्षण आयोजित किए गए थे। उक्त प्रशिक्षणों में अनुपस्थित आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को सेवाओं से पृृथक करने के पूर्व मंे दिए गए निर्देशों के अनुपालन में की गई कार्यवाही की जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृृजेश शिवहरे ने बताया कि अब तक जिले में बीस आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओें को सेवा से पृृथक किया जा चुका है वही अन्य से प्रशिक्षण में अनुपस्थित होने के संबंध में जानकारी मांगी गई है। सटीक कारण ना होने पर उन्हें भी सेवाआंे से पृृथक किया जाएगा।
उपलब्धियों के आधार पर कार्यकाल बढ़ाया जाएगा
स्वास्थ्य विभाग में संविदा पद पर कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों का कार्यकाल उनकी बेहतर उपलब्धियों के आधार पर बढ़ाया जाएगा। मापदंड के पैमाने पर खरा नही उतरने वाले संविदाकर्मियों को पृृथक करने की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जो संविदाकर्मी मुख्यालय पर नही पाए जायेगे तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार के निर्देश उन्होंने बीपीएम, बीएमओ को भी दिए।
बैठके आयोजित करें
कलेक्टर श्री ओझा ने समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकासखण्ड स्तर पर गठित की गई स्वास्थ्य समितियों की बैठक समय अंतराल मेें कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जिला स्तर पर रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की जाती है ठीक उसी प्रकार विकासखण्ड स्तर पर भी उक्त समिति का गठन किया गया है। जिसकी बैठक अनिवार्य रूप से आयोजित करें और समिति के सदस्यों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित करें। बैठक में अपर कलेक्टर डाॅ केडी त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सुधीर जेसानी, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ मंजू जैन सहित खण्ड चिकित्सा अधिकारी समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
जिले में अब तक 275.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज
जिले में इस साल अब तक 275.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले साल उक्त अवधि मेें 744.7 मिमी औसत वर्षा हुई थी। अब तक तहसीलवार हुई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है विदिशा में 339.4 मिमी, बासौदा में 309.2 मिमी, कुरवाई में 231.8 मिमी, सिरोंज में 148.6 मिमी, लटेरी में 166 मिमी, ग्यारसपुर में 346 मिमी, गुलाबगंज में 430 मिमी और नटेरन तहसील में 230 मिमी वर्षा दर्ज की गई हैै।
नायब तहसीलदार की पदस्थापना
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने नायब तहसीलदार श्री राजन शर्मा के पद स्थापना के आदेश जारी कर दिए है श्री शर्मा की पदस्थापना विदिशा तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त तक की गई है।
स्वतंत्रता दिवस तैयारियों संबंधी बैठक 28 को
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त समारोह को जिले में गरिमा पूर्ण मनाया जाएगा इसके लिए पूर्व में की जाने वाली तैयारियों के संबंध में बैठक 28 जुलाई को आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता मंें आयोजित उक्त बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में टीएल बैठक के उपरांत प्रारंभ होगी।
पदभार ग्रहण
जिला आयुष अधिकारी डाॅ सैयद मोहम्मद हैदरनकवी ने संचालनालय आयुष के जारी आदेश के परिपालन में विदिशा जिला आयुष अधिकारी के पद का पदभार विगत शुक्रवार को ग्रहण कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें