अर्जेटीना फुटबाल टीम के दिग्गज खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने कहा है कि यदि ब्राजील में चल रहे मौजूदा फीफा विश्व कप के फाइनल में अर्जेटीनी टीम के वर्तमान कप्तान लियोनेल मेसी विश्व कप जीतने के उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते हैं तो वह मेसी के स्वागत में खुद रेड कारपेट बिछाएंगे। माराडोना ने मेसी से अपनी थकान को दरकिनार रखते हुए फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने की अपील भी की।
अर्जेटीना फीफा विश्व कप-2014 के फाइनल में प्रवेश कर चुका है, जहां उसका रविवार को मरकाना स्टेडियम में जर्मनी के साथ मुकाबला होगा। वेबसाइट 'गोल डॉट कॉम' ने माराडोना के हवाले से कहा, "रविवार को यदि मेसी माराडोना से आगे निकलते हुए विश्व कप में खिताबी जीत हासिल करने में सफल रहते हैं तो मैं उनके स्वागत में रेड कारपेट बिछाऊंगा।"
उल्लेखनीय है कि माराडोना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1986 में अर्जेटीना को विश्व कप खिताब दिलाया था। माराडोना उस समय गोल्डन बॉल विजेता खिलाड़ी भी बने थे। माराडोना ने आगे कहा, "वही ऐसे खिलाड़ी हैं जो रविवार के खेल की दिशा तय कर सकते हैं। मुझे सबसे अधिक चिंता सिर्फ इस बात की है कि वह थक चुका है। लेकिन इस तरह के मुकाबले में आप थक नहीं सकते।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें