शहर के बगल में ही है नौबतपुर प्रखंड। जित्तूचक पंचायत में जित्तूचक मुसहरी में ही नौबत आ गयी है। अपने ही परिजन आंगनबाड़ी केन्द्र की सहायिका को ‘डायन’ करार दिया है। इसके बाद लोगों ने जमकर पिटायी कर दी। तथाकथित डायन करार दी जाने वाली विधवा के शरीर के कई अंगों में चोट खाने का निशान विराजमान है। इसके बाद लोगों ने दहशत पैदा कर दिए। घर के सभी समान लूट लिए। खेत में लगी फसल काट लिए। सुअर के बखोर से सुअर गायब कर दिए। स्थिति यह है कि एक घाट पर रहने वाली मां, बेटी और बेटा बंटकर अन्यत्र रहने को बाध्य हैं। खुद को बेगुनाहगार कहकर विधवा कहती हैं कि क्या मैं डायन हूं ! पेश है आलोक कुमार की खोजबीन खबर।
इसके बाद लोगों ने तथाकथित करार डायन के बेटा-बेटी को मारकर भगा दिया है। सभी लोग मिलकर आशियाना को बना दिए हैं भूतों का डेरा ! लोगों से भरा पूरा चार रूम वाले मकान में दीपक जलाने नहीं हैं। सब के सब मार खाने के डर से घर छोड़कर फरार हो गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें