ब्राजील में जारी फीफा विश्व कप-2014 के फाइनल मुकाबले से पहले अर्जेटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने अपने खिलाड़ियों को चैम्पियन बनने के सपने को पूरा करने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा लगा देने को कहा है। एफसी बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर मेसी ने कहा है कि उनके खिलाड़ियों को वह सारी कोशिश करनी चाहिए जो विश्व कप जीतने के लिए जरूरी है। मेसी ने कहा, "यह हमारे जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण मैच है।"
फीफा विश्व कप फाइनल मुकाबला रविवार को मराकाना स्टेडियम में जर्मनी और अर्जेटीना के बीच खेला जाना है। अर्जेटीना 1986 के बाद तीसरी बार विश्व कप पर कब्जा जमाने की कोशिश करेगा। वहीं जर्मनी के लिए यह चौथा विश्व कप जीतने का मौका होगा।
मेसी ने शनिवार को अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "हम अपने देश के लिए अपने जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण मैच खेलने जा रहे हैं। मेरे सपने और मेरी उम्मीदें उस टीम की वजह से पूरी हो रही हैं जिसके हर खिलाड़ी ने पहले मैच से ही अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। हमारे देशवासियों ने भरपूर समर्थन दिया है लेकिन सपना अब भी पूरा नहीं हुआ है। हम जीतना चाहते हैं और इसके लिए तैयार हैं।" इस बीच कई हजार अर्जेटीनी प्रशंसक इस रोचक मुकाबले को देखने रियो पहुंच गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें