बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक युवक को चोर होने के शक में पीट-पीट कर मार डाला। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार, सदापुर गांव में गुरुवार की रात एक युवक भटककर पहुंच गया था, जिसे ग्रामीणों ने चोर समझ उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बेहोशी के हालत में उसे महुआ के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।
महुआ के थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। इस मामले की एक प्राथमिकी थाना में दर्ज करा दी गई है तथा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें