माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट चैंपियन पुरस्कार भारतीय छात्र अरजीत कंसल ने जीता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 अगस्त 2014

demo-image

माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट चैंपियन पुरस्कार भारतीय छात्र अरजीत कंसल ने जीता

arjit_fknsa_youtubel
दिल्ली के 16 वर्षीय छात्र अरजीत कंसल ने 2014 माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस स्पेशलिस्ट वर्ल्ड चैंपियन पुरस्कार अपने नाम कर लिया. सोमवार को यहां इसकी घोषणा की गई. माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट 2010 परीक्षा के माध्यम से उन्होंने इस पुरस्कार प्रतियोगिता में भाग लिया था. इस पुरस्कार की घोषणा टेस्ट डिलिवरी सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाली कंपनी सर्टिपोर्ट ने की, जो पीयर्सन व्यू बिजनेस का हिस्सा है. इसके अलावा, अरजीत को डिज्नी के ग्रांड कैलिफोर्निया रिजॉर्ट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 5 हजार डॉलर (लगभग तीन लाख रुपये) की छात्रवृत्ति भी दी गई.

पश्चिमी दिल्ली स्थित पीतमपुरा के महाराजा अग्रसेन स्कूल के छात्र अरजीत ने कहा, "सुनकर बेहद अद्भुत महसूस हुआ. इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता." भविष्य की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "अभी तक तय नहीं किया." कंसल ने पिछले साल दसवीं कक्षा में 10 ग्रेड हासिल किया था. इस प्रतियोगित के लिए उन्हें साइबर लर्निग ने प्रायोजित किया था. इस साल हुए 2014 माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस स्पेशलिस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप में 130 देशों के 4 लाख से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हुए, जिसमें फाइनल राउंड के लिए 123 छात्रों का चयन हुआ था.

माइक्रोसॉफ्ट में अमेरिकी शिक्षा के उपाध्यक्ष मार्गो डे ने कहा, "माइक्रसॉफ्ट ऑफिस स्पेशियलिस्ट सर्टिफिकेशन छात्रों को करियर की राह बनाने में सहायता करता है." डे कहते हैं, "आज के दौर में नौकरी के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है. ऐसे में अगर सर्टिफिकेशन कर लिया जाए, तो अपने कौशल को साबित करने में सहायता मिलती है."

पीयर्सन व्यू के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वॉब वेल्हेन ने कहा, "इस प्रतियोगिता के हिस्से के तौर पर 7,40,000 से अधिक परीक्षाओं को अपलोड किया गया था. इस प्रतियोगिता में सफल होने वाले प्रतियोगी जानते हैं कि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का इस्तेमाल प्रभावी तौर पर कैसे किया जाए."

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *