प्रख्यात कन्नड़ लेखक अनंतमूर्ति को हजारों ने दी अश्रुपूर्ण विदाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 अगस्त 2014

demo-image

प्रख्यात कन्नड़ लेखक अनंतमूर्ति को हजारों ने दी अश्रुपूर्ण विदाई


07lead8
प्रख्यात कन्नड़ लेखक यू.आर. अनंतमूर्ति को शनिवार को हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई दी। बेंगलुरू विश्वविद्यालय परिसर के जन भारती में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता अनंतमूर्ति (82) का शुक्रवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया था। सूर्यनारायण शास्त्री के नेतृत्व में 15 पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उनका अंतिम संस्कार किया। अनंतमूर्ति के इकलौते पुत्र शरत ने, पुलिस द्वारा दी गई 21 बंदूकों की सलामी और राज्य गान व राष्ट्र गान के बाद चिता को मुखाग्नि दी।

अनंतमूर्ति की विधवा एस्थर के अलावा इस मौके पर उनकी पुत्री अनुराधा और दामाद विवेक शानबाग रिश्तेदारों व घनिष्ठ मित्रों के साथ उपस्थित थे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी उमाश्री, अम्बरीश और यू.टी. खादर, पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा और कई लेखक, कवि, विद्वान और शिक्षक अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इसके पहले अनंतमूर्ति का शव रवींद्र कलाक्षेत्र के समसा बायलू रंगमंदिर में रखा गया, जहां सैकड़ों की संख्या में लागों ने उनके दर्शन किए और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

अनंतमूर्ति का शव ताबूत में रखा हुआ था, जो राष्ट्रध्वज से लिपटा हुआ था और फूलों से लदा हुआ था। सैकड़ों की संख्या में लोग उनकी शवयात्रा में शामिल हुए जो विश्वविद्यालय परिसर पहुंच कर समाप्त हुई। राज्य सरकार की ओर शुक्रवार को ही तीन दिन के राजकीय शोक और शनिवार को सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा कर दी गई थी। लिहाजा सभी सरकारी कामकाज और कार्यक्रम रद्द कर दिए गए और सभी सरकारी इमारतों व कार्यालयों पर राष्ट्रध्वज आधा झुका दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *