सिंडिकैट बैंक के चेयरमैन,प्रबंध निदेशक एसके जैन निलंबित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 अगस्त 2014

demo-image

सिंडिकैट बैंक के चेयरमैन,प्रबंध निदेशक एसके जैन निलंबित

xBL09SUDHIRKUMAR1_1512234f.jpg.pagespeed.ic.nHVA2poC6A
सरकार ने सिंडिकैट बैंक के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक एसके जैन को निलंबित कर दिया गया। जैन को दो दिन पहले सीबीआई ने कथित रूप से 50 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। जैन पर आरोप है कि उन्होंने कुछ कंपनियों की रिण सीमा बढाने के लिए यह रिश्वत ली।

वित्तीय सेवा सचिव जीएस संधू ने बताया कि वित्त मंत्रालय को जैन की गिरफतारी पर सीबीआई से शुरुआती रपट शनिवार को मिली थी। उसके आधार पर जैन को निलंबित कर दिया गया है। जैन (54) को पिछले साल जुलाई में पांच साल के लिए इस सार्वजनिक बैंक का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। वह सबसे कम उम्र में किसी सार्वजनिक क्षेत्र का चेयरमैन बनने वाले अधिकारियों में से एक हैं। वह 2020 में सेवानिवृत्त होने वाले थे।

संधू ने कहा कि हमने उन्हें (एसके जैन) को निलंबित कर दिया है। अंतरिम व्यवस्था के तहत दो कार्यकारी निदेशकों को बैंक का कार्यभार सौंपा गया है। इन निदेशकों में एमअंजनेया प्रसाद तथा टीके श्रीवास्तव हैं। जैन व सात अन्य आरोपियों को कल चार दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया। सीबीआई इस मामले के अन्य पहलुओं की जांच करने वाली है।

सीबीआई ने औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जैन व सात अन्य की गिरफ्तारी दिखाई। गिरफ्तार लोगों में प्रकाश इंडस्ट्रीज के चेयरमैन वेदप्रकाश अग्रवाल, निदेशक विपुल अग्रवाल, चार्टर्ड एकाउंटेंड पवन बंसल, विनीत तथा पुनीत गोधा :जैन के संबंधी, विजय पाहूजा तथा पंकज बंसल शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *