विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 अगस्त 2014

demo-image

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 अगस्त)

खण्ड स्तरीय सुलह अधिकारियों की समिति गठित 

DSC_0135
माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम के क्रियान्वयन एवं निगरानी के लिए वर्ष 2014-15 हेतु छह माह के लिए खण्ड स्तरीय सुलह अधिकारियों की समिति का गठन कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा किया गया है। प्रत्येक खण्ड स्तरीय सुलह अधिकारियों की समिति की अध्यक्षता स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करेंगे। इसके अलावा तीन-तीन एडवोकेट को भी प्रत्येक समिति में शामिल किया गया है। विदिशा उपखण्ड के लिए गठित सुलह अधिकारियों की समिति में एडवोकेट श्री निरंजन सिंह लोधी, श्री संजय प्रधान और सीमा सोलंकी को सदस्य बनाया गया है। इसी प्रकार बासौदा उपखण्ड हेतु सदस्य श्री ताराचंद भावसार, श्री सुभाष चंद्र ताम्रकार और श्री मुकेश रघुवंशी को शामिल किया गया है। ग्यारसपुर उपखण्ड की समिति में श्री पुरूषोत्तम कुशवाह, श्री मुकेश सोनी और श्री राजीव कुमार जैन सदस्य होंगे। नटेरन उपखण्ड की समिति में श्री लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, श्री हरगोविन्द धाकड़ और हुकुम चंद्र भावसार, कुरवाई उपखण्ड समिति में श्री नासिर अली, श्री राजेन्द्र कुमार सोनी, श्री कमल पटेल को तथा सिरोंज उपखण्ड समिति में श्री रमेश गर्ग, श्री अशोक रावल, श्री उमेश वाली को और लटेरी उपखण्ड सुलह अधिकारियों की समिति मंे सदस्य श्री कृष्णमोहन पाराशर, श्री सबीर अली खाॅन के अलावा सहायक विस्तार अधिकारी श्री डीपी कटारिया को सदस्य बनाया गया है।

नगद इनाम की घोषणा

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने थाना शमशाबाद के दो एवं थाना विदिशा कोतवाली में दर्ज प्रकरण के फरार आरोपियों की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए नगद इनाम देने की घोषणा की है। थाना शमशाबाद के दर्ज दो अपराधिक प्रकरण के फरार आरोपियों की सूचना देने वालो के लिए क्रमशः दो-दो हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की गई है जिसमें अपराध क्रमांक 02/14 के फरार आरोपी सत्यम शर्मा पुत्र भगवान स्वरूप शर्मा और सुनील यादव पुत्र रघुवीर यादव निवासीगण ग्राम धोबीखेड़ा खजूरी की और अपराध क्रमांक 116/14 के फरार आरोपी वीरेन्द्र उर्फ वीरेन पुत्र रामसिंह गुर्जर ग्राम सिरसी मूढ़रा के और विदिशा कोतवाली थाना में दर्ज अपराध क्रमांक 493/05 के फरार आरोपी राजू पोचैया पुत्र पोचैया निवासी मानगिड़ी पल्ली जिला बारंगल आंध्रप्रदेश की सूचना देने एवं गिरफ्तारी में मदद करने वाले के लिए ढाई हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। 

सड़क दुर्घटना के तीन प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी 

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने सड़क दुर्घटना में मृृतकों के निकटतम परिजनों को सामाजिक सुरक्षा और कल्याण मद से क्रमशः दस-दस हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी कर दी है। जारी आदेश में उल्लेख है कि जिला रायसेन तहसील गैरतगंज के ग्राम बेलना निवासी लालचंद की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती जानकी बाई को और भोपाल के चैपडाकला रामनगर निवासी श्री सूरज सोलंकी की मृत्यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस श्री अशोक सोलंकी पुत्र श्री रामचन्द्र सोलंकी को आर्थिक मदद जारी की गई है। 

तहसीलदारो को राशि पुर्नवंटित

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने तहसीलो में लंबित प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों में संबंधितों को त्वरित आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने के उद्धेश्य से तहसीलदारों को राशि पुर्नवंटित करने के आदेश जारी कर दिए है। उनके द्वारा संबंधितों को निर्देश दिए गए है कि कोषालयों से राशि शीघ्र आहरण कर पीडि़तों को उपलब्ध कराई जाए और की गई कार्यावाही से जिला कार्यालय को भी अवगत कराया जाए। विदिशा तहसीलदार को एक लाख 13 हजार 950 रूपए, बासौदा तहसीलदार को 54 हजार रूपए, कुरवाई तहसीलदार को दो लाख 70 हजार रूपए, शमशाबाद तहसीलदार को पचास हजार रूपए, गुलाबगंज तहसीलदार को डेढ हजार रूपए और सिरोंज तहसीलदार को 23 हजार 250 रूपए की राशि पुर्नवंटित की गई है। 

मतदाता एवं सहायता शिविर सम्पन्न, 29 नए मतदाताओं के नाम जुडेंगे

विदिशा विधानसभा के मतदाताओं के लिए सहायता शिविर शनिवार को शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिशा मंें आयोजित किया गया था। उक्त शिविर में 29 नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए फार्म-6 प्राप्त हुए है वही 80 फार्म मतदाता सूची में संशोधन संबंधी के और 16 फार्म डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र प्रदाय करने के प्राप्त हुए है। तहसीलदार श्री रविशंकर राय ने बताया है कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार विदिशा तहसील कार्यालय की ऊपरी मंजिल पर स्थित मतदाता सहायता केन्द्र पर मतदाताओं के परिचय पत्र बनाने का कार्य सतत जारी है। उक्त केन्द्र पर नए एवं डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र बनाने की कार्यवाही के अलावा कार्डो में सुधार संशोधन संबंधी कार्य और कलर लेमीनेटड मतदाता परिचय पत्र हेतु मतदाता अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *