केरल में प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती महिला मरीज की ऑपरेशन के दौरान ली गई तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले के आरोपी तीनों चिकित्सकों को मंगलवार को सेवा से निलंबित कर दिया गया। इससे पहले दिन में केरल उच्च न्यायालय ने तीनों को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। कन्नूर जिले के चिकित्सा अधिकारी के.जे.रीना द्वारा स्वास्थ्य अधिकारियों को जांच रपट सौंपने के बाद निलंबन की कार्रवाई सामने आई है।
कसारगोड जिले की रहने वाली एक महिला ने 18 जुलाई को पयनूर तालुक के सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन के जरिए एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया था। पिछले कुछ दिनों से प्रसव का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा साझा किया जा रहा था, जिसके कारण उसे पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को मजबूर होना पड़ा। शिकायत के आधार पर पयनूर पुलिस ने एक मामला दर्ज किया और उसकी जांच शुरू की। इस मामले की जांच में रीना भी शामिल थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें