बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के इनरवा थाना क्षेत्र में गुरुवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नेपाल सीमा के पास से पांच किलोग्राम चरस जब्त किया। इस मामले में एक नेपाली नागरिक गिरफ्तार भी किया गया है। इनरवा थाना प्रभारी युसुफ अंसारी ने बताया कि गुरुवार सुबह एसएसबी को गुप्त सूचना मिली कि दो तस्कर चरस के साथ नेपाल सीमा पारकर बिहार में प्रवेश करने वाले हैं। इसी सूचना के आधार पर एसएसबी के जवानों ने सीमा पर तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के क्रम में मोटरसाइकिल से जा रहे दो संदिग्ध लोगों को जब सीमा के पास रोका गया, तो वे भागने लगे। पुलिस ने उनमें से एक को पकड़ लिया, जबकि एक भागने में सफल रहा।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के पास से पांच किलोग्राम चरस जब्त किया गया, बाजार में जिसकी कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है। अंसारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान नेपाल के लंगड़ी क्षेत्र के रहने वाले रमेन्द्र पटेल के रूप में की गई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें