कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने भारत के पूर्व नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) विनोद राय को मानहानि का आरोपी बनाते हुए कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने राय से बिना शर्त माफी मांगने और ऐसा नहीं करने पर आपराधिक मुकदमे का सामना करने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है।
पूर्व कैग ने हाल में एक इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता ने उनसे 2जी मामले से मनमोहन सिंह का नाम हटाने को कहा था। निरुपम ने सोमवार को भेजे नोटिस में राय को बिना शर्त माफी मांगने के लिए 15 दिन की मोहलत दी है। निरुपम ने राय के आरोप को निराधार और झूठा करार दिया है। उन्होंने राय की उस टिप्पणी पर भी कड़ा एतराज जताया है, जिसमें तत्कालीन कांग्रेस सांसदों पर लोक लेखा समिति [पीएसी] की बैठक में कैग के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था। राय के मुताबिक इस रवैये की वजह से पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी को लोकसभा अध्यक्ष से निरुपम की शिकायत करने के लिए मजूबर होना पड़ा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें