संजय निरुपम ने विनोद राय को कानूनी नोटिस भेजा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 16 सितंबर 2014

संजय निरुपम ने विनोद राय को कानूनी नोटिस भेजा

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने भारत के पूर्व नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) विनोद राय को मानहानि का आरोपी बनाते हुए कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने राय से बिना शर्त माफी मांगने और ऐसा नहीं करने पर आपराधिक मुकदमे का सामना करने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है।


पूर्व कैग ने हाल में एक इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता ने उनसे 2जी मामले से मनमोहन सिंह का नाम हटाने को कहा था। निरुपम ने सोमवार को भेजे नोटिस में राय को बिना शर्त माफी मांगने के लिए 15 दिन की मोहलत दी है। निरुपम ने राय के आरोप को निराधार और झूठा करार दिया है। उन्होंने राय की उस टिप्पणी पर भी कड़ा एतराज जताया है, जिसमें तत्कालीन कांग्रेस सांसदों पर लोक लेखा समिति [पीएसी] की बैठक में कैग के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था। राय के मुताबिक इस रवैये की वजह से पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी को लोकसभा अध्यक्ष से निरुपम की शिकायत करने के लिए मजूबर होना पड़ा था।

कोई टिप्पणी नहीं: