भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की और उनसे महाराष्ट्र में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर उनके रुख पर दोबारा विचार करने का आग्रह किया। पिछले 25 सालों से सहयोगी दोनों पार्टियों के बीच महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीटों को लेकर तकरार शुरू हो गया है।
भाजपा सूत्रों के अनुसार, शाह ने सोमवार सुबह ठाकरे से बात की और कहा कि दोनों पार्टियों का गठबंधन नहीं टूटना चाहिए। भाजपा जहां राज्य की 288 में से 135 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, वहीं शिवसेना उसे 119 से ज्यादा सीटें नहीं देना चाहती। महाराष्ट्र में नामांकन प्रक्रिया 27 सितंबर को समाप्त हो जाएगी।
भाजपा सूत्रों ने सोमवार को बताया कि वे जल्द उम्मीदवारों पर फैसला करेंगे। गठबंधन टूटने की आशंका पर पूछे गए सवाल के जवाब में भाजपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा, "फैसले की घोषणा जल्द की जाएगी।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें