शाह ने उद्धव से की बात, रुख पर दोबारा विचार का आग्रह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 सितंबर 2014

शाह ने उद्धव से की बात, रुख पर दोबारा विचार का आग्रह


amit-shah-talk-with-uddhav
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की और उनसे महाराष्ट्र में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर उनके रुख पर दोबारा विचार करने का आग्रह किया। पिछले 25 सालों से सहयोगी दोनों पार्टियों के बीच महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सीटों को लेकर तकरार शुरू हो गया है। 

भाजपा सूत्रों के अनुसार, शाह ने सोमवार सुबह ठाकरे से बात की और कहा कि दोनों पार्टियों का गठबंधन नहीं टूटना चाहिए। भाजपा जहां राज्य की 288 में से 135 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, वहीं शिवसेना उसे 119 से ज्यादा सीटें नहीं देना चाहती। महाराष्ट्र में नामांकन प्रक्रिया 27 सितंबर को समाप्त हो जाएगी। 

भाजपा सूत्रों ने सोमवार को बताया कि वे जल्द उम्मीदवारों पर फैसला करेंगे।  गठबंधन टूटने की आशंका पर पूछे गए सवाल के जवाब में भाजपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा, "फैसले की घोषणा जल्द की जाएगी।"

कोई टिप्पणी नहीं: