बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (22 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 सितंबर 2014

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (22 सितम्बर)

26 सितम्बर तक कोषालय में देयक प्रस्तुत करने के निर्देश
balaghat news
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने सभी विभागों के आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि चालू वित्तीय वर्ष का द्वितीय त्रैमास होने के कारण कोषालय में देयक 26 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। 30 सितम्बर को अर्ध्दवार्षिक लेखा बंदी होने के कारण कोषालय में अवकाश रहेगा और 29 सितम्बर को योजना बजट संबंधी कोई भी देयक कोषालय के काउंटर में स्वीकार नहीं किये जायेंगें। निर्धारित समयावधि में आबंटन से संबंधी देयक कोषालय में प्रस्तुत नहीं किये जाने पर बजट आबंटन लेप्स होने की स्थिति में संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी स्वयं उत्तरदायी होंगें। 

सड़क दुर्घटना में मृत बालिका के परिवार को 10 हजार रु. की सहायता मंजूर
किरनापुर तहसील के ग्राम खारा की निवासी पूनम गाते की 25 अप्रैल 2013 को ग्राम रजेगांव के पास वाहन क्रमांक एम.एच.-35-के.-3301 से हुई दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने राज्य शासन के सामाजिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत उसके वारिस पिता राजेश गाते को 10 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की है। किरनापुर के तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि वे राजेश गाते को शीघ्र 10 हजार रु. की सहायता राशि उपलब्ध करायें। 

मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करेंगें बी.एल.ए. 05 जनवरी 2015 को होगा अंतिम प्रकाशन
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जिले में भी 01 जनवरी 2015 की स्थिति में पुनरीक्षित मतदाता सूची तैयार करने सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट भी मदद करेंगें। राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बी.एल.ए. 19 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक अपने-अपने मतदान केन्द्र पर विशेष अभियान में दावे आपत्ति प्राप्त करेंगें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री उदय सिंह नगपुरे, भारतीय राष्ट्रीय कांगेस के जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप जायसवाल, बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री अनिल कुार उके, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री अजय चौरड़िया, भारीतय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव श्री अशोक मसीह तथा मार्क्सवादी पार्टी के जिला सचिव श्री वाय.आर. बिसेन से कहा है कि वे जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए एक-एक बी.एल.ए. (बूथ लेवल एजेंट) नियुक्त करें। मतदान केन्द्रों पर 19 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं नाम हटाने संबंधी दावे आपत्ति लेने के विशेष अभियान में बी.एल.ए. द्वारा सहयोग किया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 01 जनवरी 2015 की स्थिति में पुनरीक्षित मतदाता सूची तैयार करने के लिए 15 अक्टूबर को प्रारंभिक सूची का प्रकाशन किया जायेगा। मतदाता सूची में नाम शामिल करने या गलत नाम को हटाने के लिए 15 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक दावे आपत्तियां प्राप्त किये जायेंगें। मतदाता सूची के नाम एवं फोटों का सत्यापन करने के लिए 17 से 30 अक्टूबर तक ग्राम सभा एवं नगरीय क्षेत्र में वार्ड समितियों में मतदाता सूची का वाचन किया जायेगा। 19 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक बी.एल.ए. की सहायता से मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं नाम हटाने संबंधी दावे आपत्ति प्राप्त करने विशेष अभियान चलाया जायेगा। प्राप्त दावे आपत्तियों का 20 नवम्बर तक निराकरण किया जायेगा और 20 दिसम्बर तक मतदाता सूची को अपडेट करने का कार्य किया जायेगा। 05 जनवरी 2015 को पुनरीक्षित मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा। 

आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता एवं सहायिका के लिए 25 सितम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित
एकीकृत बाल विकास परियोजना बैहर के अंतर्गत एक आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्र्यकत्ता तथा 04 आंगनवाड़ी केन्द्रों में सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए इच्छुक महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र आगामी 25 सितम्बर को शाम 5 बजे तक बाल विकास परियोजना कार्यालय बैहर में प्रस्तुत किये जा सकते है। बाल विकास परियोजना बैहर के अंतर्गत ग्राम आमगांव के केन्द्र क्रमांक-01 में कार्र्यकत्ता का पद रिक्त है। इसी प्रकार ग्राम गढी, किनारदा पंचायत के ग्राम पोलापटपरी के सरईटोला केन्द्र तथा कटंगी-भूर्रूक के केन्द्र क्रमांक-01 व 02 में सहायिका का पद रिक्त है। आवेदक महिला को संबंधित ग्राम की निवासी होना चाहिए तथा उसकी आयु 01 जनवरी 2014 को 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए। आवेदक महिला का नाम ग्राम की बी.पी.एल. सूची में शामिल होना चाहिए। 

जिले में 952 मि.मी. वर्षा रिकार्ड
चालू वर्षा ऋतु के दौरान जिले में 01 जून 2014 से 22 सितम्बर 2014 तक कुल 952 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 1472 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा ऋतु में सबसे अधिक 1164 मि.मी. वर्षा बालाघाट तहसील में तथा सबसे कम 720 मि.मी. वर्षा लांजी तहसील में रिकार्ड की गई है। चालू वर्ष में बैहर तहसील में 1094 मि.मी., वारासिवनी में 903 मि.मी. तथा कटंगी तहसील में 882 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। वर्ष 2013 में इसी अवधि में बालाघाट तहसील में 1626 मि.मी., वारासिवनी में 1071 मि.मी., बैहर में 1897 मि.मी., लांजी में 988 मि.मी. तथा कटंगी तहसील में 1549 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। 

कोई टिप्पणी नहीं: