प्रतिस्पर्धात्मक निशानेबाजी को अलविदा कहने की घोषणा कर चुके भारत के स्टार निशानेबाज अभिवन बिंद्रा ने मंगलवार को 17वें एशियाई खेलों में देश के लिए दो पदक जीत लिए। दरअसल, भारत को 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले बिंद्रा ने व्यक्तिगत स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता। टीम स्पर्धा में भारतीय टीम के अभिनव बिंद्रा, रवि कुमार और संजीव राजपूत ने 1863.0-136एक्स अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। चीन ने इस स्पर्धा में स्वर्ण जबकि मेजबान दक्षिण कोरिया ने रजत पदक जीता।
गौरतलब है कि 2008 ओलंपिक चैम्पियन बिंद्रा ने सोमवार को ही ट्वीट कर घोषणा की थी कि निशानेबाज के तौर पर एशियाई खेल उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। टीम स्पर्धा के बाद बिंद्रा 625.4-47एक्स अंक के साथ व्यक्तिगत स्पर्धा के लिए भी क्वालीफाइ कर गए। वहीं, रवि 20वें स्थान पर रहे जबकि राजपूत भी 21 स्थान हासिल कर व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने से चूक गए। इसके बाद पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भी बिंद्रा ने 187.1 अंक हासिल करते हुए कांस्य जीता। एशियाई खेलों में बिंद्रा का यह पहला व्यक्तिगत पदक है। बिंद्रा ने इससे पहले एशियाई खेल 2010 में टीम स्पर्धा में कास्य जीता था।
चीन के हाओरान यांग ने 209.6 अंकों के साथ 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण जीता जबकि उनके हमवतन यीफी काओ ने 208.9 अंकों के साथ रजत पदक अपने नाम किया। भारतीय महिला टीम ने हालांकि मंगलवार को ओंगयेयोन इंटनेशनल शूटिंग रेंज में ट्रैप टीम स्पर्धा के फाइनल में निराश किया। भारतीय महिला टीम को आठवें स्थान से संतोष करना पड़ा। भारतीय टीम की श्रेयसी सिंह, सीमा तोमर और शगुन चौधरी ने कुल 188 अंक हासिल किए। कजाकिस्तान ने सर्वाधिक 203 अंकों के साथ स्वर्ण पर कब्जा जमाया। चीन ने 199 अंक के साथ रजत जबकि उत्तर कोरिया ने 198 अंक अर्जित करते हुए कांस्य पदक जीता।
फाइनल में भारत की ओर से श्रेयसी सिंह ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन सीमा और शगुन की ओर से उन्हें अपेक्षित साथ नहीं मिल सका। शगुन ने तीन दौर के बाद भारत की ओर से सबसे कम 59 अंक जबकि सीमा ने 63 अंक हासिल किए। श्रेयसी ने 66 अंक अर्जित किए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें