भाजपा-शिवसेना गठबंधन टूट के कगार पर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 सितंबर 2014

भाजपा-शिवसेना गठबंधन टूट के कगार पर


bjp shiv sena
महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारे और मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी को लेकर जारी गतिरोध के मद्देनजर गठबंधन अब टूटने के कगार पर पहुंच चुका है। 15 अक्टूबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मैदान में अकेले ही उतरने का संकेत दिया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जहां पार्टी कार्यकर्ताओं को गठबंधन जारी रखने के संकेत दिए हैं, वहीं पार्टी के प्रवक्ता राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा है कि वर्षो पुराने गठबंधन को वे तोड़ना नहीं चाहते, लेकिन अगर शिवसेना मामले को नहीं सुलझाती तो पार्टी राज्य में अकेले ही चुनाव लड़ेगी।

शाह ने सोमवार को ट्वीट किया, "मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे महाराष्ट्र चुनाव में खुद को समर्पित करें।" शाह का यह ट्वीट ऐसे समय में आया है, जब भाजपा और शिवसेना दोनों ही पार्टियां सीटों के बंटवारे और मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी के अपने-अपने रुख पर कायम हैं। वहीं, राज्य के वरिष्ठ नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व से गठबंधन को टूटने से बचाने के लिए एक आखिरी प्रयास करने का आग्रह किया है। नई दिल्ली के भाजपा सूत्रों ने दावा किया है कि गठबंधन बचाने के लिए शाह ने उद्धव ठाकरे को नया प्रस्ताव पेश किया है। हालांकि भाजपा और शिवसेना के विश्वस्त सूत्रों ने शाह द्वारा उद्धव को किसी तरह का प्रस्ताव दिए जाने से इनकार किया है। 

राज्य में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र फड़नवीस ने भी कहा है कि अब दोनों पार्टियों के बीच कोई बातचीत नहीं होनी है। उन्होंने कहा, "इस मुद्दे पर हम शिवसेना से कोई बातचीत नहीं करने जा रहे।" फड़नवीस ने उन अफवाहों पर भी विराम लगाया, जिसमें कहा गया था कि महाराष्ट्र में भाजपा इंचार्ज ओ.पी.माथुर शिवसेना प्रमुख के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले की कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। वहीं नई दिल्ली में रूड़ी ने इस बात को स्पष्ट किया कि भाजपा के पास चुनाव से पहले या चुनाव के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) सहित किसी भी अन्य पार्टी के साथ भागीदारी का कोई प्रस्ताव नहीं है। 

इसी बीच शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने इस बात को दोहराया कि राज्य में अगला मुख्यमंत्री उनकी पार्टी से ही होगा। भाजपा और शिवसेना के बीच गतिरोध से झल्लाए गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी) प्रमुख महादेव जानकार ने मीडियाकर्मियों से कहा कि यदि गठबंधन टूटता है, तो उनकी पार्टी 125 सीटों पर स्वतंत्र रूप से लड़ेगी। उसी प्रकार राजू शेट्टी के नेतृत्व वाले स्वाभिमान संगठन के भी अकेले ही चुनाव लड़ने की संभावना है और वह इसके लिए 75 उम्मीदवारों को मैदान में उतारने पर विचार कर रहा है। उल्लेखनीय है कि 288 सीटों वाले राज्य विधानसभा में शिवसेना ने खुद के लिए 151 सीटें, जबकि भाजपा को 119 और गठबंधन के बाकी दलों के लिए 18 सीटों का फार्मूला पेश किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: