भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का 'बिहार बचाओ-बिहार बनाओ' अभियान गुरुवार से शुरू हो गया। इस अभियान के तहत भाजपा अगले 20 दिनों में 27,000 सभाएं करेगी, जिसमें राज्य की मौजूदा सरकार की विफलताओं और केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यो से लोगों को अवगत कराया जाएगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता संजय मयूख ने गुरुवार को बताया कि इस अभियान में राज्य की पंचायतों में होने वाली सभाओं में पार्टी के बड़े नेता भी भाग लेंगे। अभियान की शुरुआत पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने हाजीपुर से, जबकि विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने मुजफ्फरपुर से और प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने पूर्णिया से किया।
प्रवक्ता ने बताया कि अभियान के तहत 25 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच अलग-अलग जगहों पर केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, धर्मेद्र प्रधान, रविशंकर प्रसाद और भाजपा के वरिष्ठ नेता सी़ पी़ ठाकुर, राजीव प्रताप रूड़ी, शाहनवाज हुसैन और अश्विनी चौबे भी सभा को संबोधित करेंगे। मयूख ने कहा कि इस अभियान में बिहार के 'जंगलराज-2' के सच को जनता के सामने उजागर किया जाएगा। इस अभियान में प्रदेश के सभी नेता विभिन्न स्थानों पर भाग लेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें