इस साल दिसम्बर में ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में होने वाले पुरुषों के चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के लिए भारत को पूल-बी में जर्मनी, अर्जेटीना और नीदरलैंड्स के साथ रखा गया है। टूर्नामेंट का आयोजन 6 से 14 दिसम्बर तक होना है। पूल-ए में मौजूदा चैम्पियन आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान और बेल्जियम की टीमें हैं। भुवनेश्वर में भारत में पहली गुलाबी और नीले रंग की हॉकी पिच तैयार की गई है। कलिंगा स्टेडियम की क्षमता 5000 हजार है और यह हॉकी इंडिया लीग फ्रेंचाइजी-कलिंगा लांसर्स का घरेलू मैदान है।
टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों में आस्ट्रेलिया विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त टीम है। नीदरलैंड्स दूसरी, जर्मनी तीसरी, बेल्जियम चौथी, इंग्लैंड पांचवीं, अर्जेटीना सातवीं, भारत नौवीं और पाकिस्तान 11वीं वरीयता प्राप्त टीम है। भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी के बीते संस्करण (2012) में चौथा स्थान मिला था। उस साल आस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को हराकर खिताब जीता था। इस साल जर्मनी और इंग्लैंड को आमंत्रित टीमों के तौर पर टूर्नामेंट में शिरकत करने का मौका मिल रहा है।
ग्रुप-ए :
आस्ट्रेलिया, बेल्जियम, इंग्लैंड और पाकिस्तान
ग्रुप-बी :
नीदरलैंड्स, जर्मनी, अर्जेटीना और भारत।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें