सुपोशण अभियान के तहत स्नेह षिविरों का आयोजन जारी
छतरपुर/15 सितम्बर/कुपोशित बच्चों को स्वस्थ्य करने के उद्देष्य से एकीकृत बाल विकास परियोजना, छतरपुर शहरी कार्यालय के अंतर्गत केन्द्र क्रमांक 10, 22, 25 एवं 67 में सुपोषण अभियान अंतर्गत विषेष चरण में स्नेह षिविर आयोजित किये जा रहे हैं। षिविर 19 सितम्बर 2014 तक निरंतर चलेगा। प्रभारी परियोजना अधिकारी ममता वैद्य ने बताया कि इन स्नेह षिविरों में 43 बच्चों को रखा गया है, जिनका आर.बी.एस.के. टीम के डा. मालवीय एवं डा. संगीता असाटी द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्नेह षिविर प्रारंभ होने के पूर्व बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। तीन बच्चों को एनआरसी में रेफर किया गया। बच्चों को स्नेह षिविर में नाष्ता, भोजन एवं थर्डमील पर्यवेक्षक एवं पोषण सहयोगिनी के समक्ष खिलाया जा रहा है एवं प्रतिदिन उनका वजन लिया जाता है। स्नेह षिविर में अति कम वजन वाले बच्चों की माताओं को परामर्ष के द्वारा बच्चों के संबंध में साफ-सफाई, कुपोषण, वृद्धि निगरानी, ऊपरी आहार, स्तनपान, छोटी मोटी बीमारियों से बचाव एवं उपचार आदि की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। सभी माताओं को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक षिविर में पर्यवेक्षक शषि गुप्ता, रष्मि राजौरिया एवं मधुलता सैनी द्वारा जागरूक किया जा रहा है।
फायलेरिया रोग से बचाव हेतु डीईसी गोली का सेवन कराया गया
छतरपुर/15 सितम्बर/शासन के निर्देशानुसार 14 सितंबर को फायलेरिया दिवस के अवसर पर जिले की 2 वर्ष से ऊपर की समस्त आबादी को डी.ई.सी. दवा का सार्वजनिक रूप से सेवन कराया गया। षहर के छत्रसाल चैराहा में षिविर के माध्यम से राहगीरों तथा आमजन को डीईसी गोली का सेवन कराया गया। यहां सीएमएचओ डा. के के चतुर्वेदी के निर्देशन में विधायक ललिता यादव ने स्वयं दवा सेवन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विधायक श्रीमती यादव ने आम जनमानस से भी उक्त दवा का सेवन करने हेतु अनुरोध किया गया। इस अवसर पर डा. एस एस चैरसिया, जिला मलेरिया अधिकारी गोविन्द सिंह गौड एवं़ सहायक मलेरिया अधिकारी मौजूद थे। सीएमएचओ डा. चतुर्वेदी ने बताया कि डीईसी की गोली रक्त में फायलेरिया के कीटाणुओं को नष्ट कर हाथी पांव जैसी गंभीर बीमारी से बचाती है। इस दवा के दुष्परिणाम नहीं है। यदि प्रत्येक व्यक्ति वर्ष में एक बार डीईसी दवा का सेवन करता है, तो उसे कभी भी फायलेरिया जैसी गंभीर बीमारी नहीं हो सकती है। डा. चतुर्वेदी ने किन्हीं कारणोंवष 14 सितंबर को गोली के सेवन से छूटे हुये व्यक्तियों से 16 सितंबर को गोली का सेवन करने अथवा मलेरिया कार्यालय छतरपुर से दवा प्राप्त कर सेवन करने की अपील की है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर चयनित अभ्यर्थी के बीपीएल राषन कार्ड की जांच होगी
छतरपुर/15 सितम्बर/नगर पंचायत गढ़ीमलहरा के वार्ड क्रमांक 12 में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर भर्ती हेतु नियत समय सीमा में अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। जिसके तहत मेरिट के आधार पर कु0 निकेता चैरसिया पिता अशोक कुमार चैरसिया का अनंतिम रूप से चयन हुआ था। अनंतिम चयन सूची के संबंध में दावा-आपत्तियां मांगे जाने पर अभ्यर्थी ऊषा किरन सेन द्वारा चयनित अभ्यर्थी निकेता चैरसिया के आर्थिक रूप से सम्पन्न होने के संबंध में आपत्ति में उल्लेख किया गया था। अतः जिला कार्यक्रम अधिकारी बी एस राजपूत द्वारा निकेता चैरसिया के बीपीएल राषन कार्ड की जांच कराकर प्रतिवेदन कार्यालय में भेजने के लिये पत्र लिखा गया है, जिससे प्रकरण को जिला स्तरीय दावे-आपत्ति निराकरण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके।
व्यावसायिक षिक्षक पद पर चयन हेतु आवेदन आमंत्रित
छतरपुर/15 सितम्बर/राश्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा अभियान के तहत षासकीय उत्कृश्ट उ0मा0 विद्यालय क्रमांक 1 में सत्र 2014-15 के दौरान कक्षा 9वीं के छात्रों हेतु सुरक्षा एवं सूचना प्रौद्योगिकी ट्रेड में व्यावसायिक षिक्षा प्रारंभ की जा रही है। उक्त दोनों व्यवसायों में अध्यापन कार्य के इच्छुक उम्मीदवार 19 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। नियुक्ति के संबंध में अधिक जानकारी के लिये एजुकेषन पोर्टल अथवा जिला षिक्षा अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
प्रेक्षक श्री षुक्ला ने किया निरीक्षण
छतरपुर/15 सितम्बर/म0प्र0 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा छतरपुर जिले के लिये नियुक्त किये गये प्रेक्षक श्री षरद चंद्र षुक्ला ने आज नगर पालिका निर्वाचन की फोटोयुक्त मतदाता सूची के संबंध में दावा-आपत्ति केंद्रों में प्राप्त की जा रही दावा-आपत्तियों के कार्य का निरीक्षण किया। प्रेक्षक श्री षुक्ला के निरीक्षण में षासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ0मा0 विद्यालय तथा पीएचई कार्यालय में बने केंद्र पर 3 प्राधिकृत अधिकारी अनुपस्थित पाये गये। इसी तरह माॅडल बेसिक स्कूल में दो अधिकारी अनुपस्थित मिले, जबकि 1 प्राधिकृत अधिकारी उपस्थित पाया गया। क्रिष्चियन स्कूल में तीनों अधिकारी उपस्थित पाये गये। प्रेक्षक श्री षुक्ला द्वारा दावा-आपत्ति केंद्रों पर अनुपस्थित पाये गये प्राधिकृत अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देष दिये गये हैं। प््रेाक्षक श्री षुक्ला द्वारा नगर पालिका नौगांव, महाराजपुर एवं गढ़ीमलहरा के दावा-आपत्ति केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने खजुराहो, राजनगर तथा लवकुषनगर नगर पंचायतों के मतदाता सूची कार्य की भी समीक्षा की। प्रेक्षक श्री षुक्ला द्वारा 16 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से नगर पालिका छतरपुर एवं बड़ामलहरा के निर्वाचन कार्य की समीक्षा की जायेगी। इसके बाद अपरान्ह 3 बजे से एसडीएम एवं तहसीलदार तथा सीएमओ के साथ बैठक करेंगे। श्री षुक्ला 17 सितम्बर को नगर पंचायत सटई, बक्स्वाहा एवं बिजावर के दावा-आपत्तियों के कार्य की समीक्षा नगर पंचायत बिजावर के कार्यालय में करेंगे।
विज्ञान मेला में विद्यार्थियों ने बनाए अत्याधुनिक माॅडल, पं. देवप्रभाकर शास्त्री इंजीनियरिंग काॅलेज में मनाया गया अभियंता दिवस
छतरपुर। शहर के इकलौते प. देवप्रभाकर शास्त्री इंजीनियरिंग कालेज में अभियंता दिवस के अवसर पर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे बच्चों ने आकर्षक माॅडलों का प्रदर्शन कर अपनी शिक्षा के हुनर का प्रदर्शन किया।अभियंता दिवस पर आयोजित विज्ञान मेले में बच्चों को जहां देश के प्रख्यात इंजीनियरों का परिचय दिया गया तो वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम गठेवरा में संचालित पं. देवप्रभाकर शास्त्री इंजीनियरिंग काॅलेज में अभियंता दिवस पर आयोजित विज्ञान मेले में शासकीय इंजीनियरिंग काॅलेज नौगांव के प्राचार्य आरपी तिवारी, आकाशवाणी केंद्र छतरपुर के एडीई धर्मेद्र श्रीवास्तव, लोकनिर्माण विभाग छतरपुर के एसडीओ आरएस शुक्ला, श्री वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अशोक नायडू, नारायण सिंह परमार, अशोक खरे, जेके आशु, अजय यादव उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती तथा भारत रत्न डा. मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत संस्थान के डायरेक्टर अशोक दीक्षित, सचिव श्रीमती सरोज जैन ने किया।इस मौके पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रोजेक्टर के माध्यम से अभियंता दिवस के उद्देश्य और देश के विकास में अहम योगदान देने वाले इंजीनियरों से परिचय कराया।इस दौरान देश के टाॅपटेन इंजीनियरों की जानकारी दी गई जिन्होंने भारत देश से लेकर सात समुंदर पार के देशों में विकास को शिखर पर पहुंचाने में भारत देश की शान बढ़ाई।तत्पश्चात बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।फिल्मी गीतों पर नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तो कुछ विद्यार्थियों ने वेदमंत्रों के कंठस्थ ज्ञान से उपस्थितों को अवगत कराया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर संदीप शर्मा, अजीत शर्मा, आनंद रजक, मंगल लखेरा, मेघना मिश्रा, अतुल चैरसिया, कोमल अग्रवाल, नितिन पाठक, मीनाक्षी गुप्ता, आरती दुबे, राकेश अरजरिया, सोहनलाल रावत प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
विकास में इंजीनियरों का अहम योगदान
इंजीनियर्स डे के अवसर पर पं. देवप्रभाकर शास्त्री इंजीनियरिंग काॅलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न माॅडलांे का अवलोकन करते हुए अतिथियों ने कहा कि देश के विकास में इंजीनियरों का अहम योगदान है।उन्होंने विद्यार्थियांे को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य होते हैं, यहां मन लगाकर अपनी तैयारी करें और देश के समग्र विकास में भूमिका निभाकर परिवार, क्षेत्र, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।इस मौके पर विद्यार्थियों ने हाईड्रोलिक ब्रिज, बिल्डिंग प्लान, रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, थर्मल पावर प्लांट में उपयोगी ब्वायलर, हाईड्रोपावन प्लांटेशन सहित अनेक आकर्षक और अत्याधुनिक माॅडलों का प्रदर्शन किया जिन्हें देखकर अतिथियों ने न सिर्फ सराहना की बल्कि संस्थान के बेहतर मार्गदर्शन को भी सराहा।
बच्चे रहे अभिभूत, घर में मिली पढ़ाई
अभियंता दिवस के अवसर पर इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों में बेहद उत्साह था और उन्होंने कार्यक्रम के दौरान अपने वक्तव्यों में यह उत्साह भी जाहिर किया।छात्राओं ने अपनी स्पीच में जहां वर्तमान परिदृश्य में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की महत्ता प्रतिपादित की तो वहीं उनका कहना था कि पहले इस क्षेत्र के छात्र-छात्राआंे को इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए घर से दूर महानगरों में अकेले रहना पड़ता था लेकिन इस अंचल में इस काॅलेज के संचालन से उन्हें न सिर्फ घर में अपने परिवार के साथ रहकर पढ़ाई करने का मौका मिला है बल्कि उनके परिजनों को भी इस मंहगाई के दौरान में तमाम खर्चों से निजात मिली है।इस व्यवस्था पर उत्साहित बच्चों ने इंजीनियरिंग काॅलेज के डायरेक्टर अशोक दीक्षित, सचिव श्रीमती सरोज जैन का आभार भी जताया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें