बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (15 सितम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 सितंबर 2014

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (15 सितम्बर)

मतदाता जागरूकता रथ को कलेक्टर ने झंडी दिखाकर किया रवाना, मतदाताओं को दिया जायेगा सही प्रतिनिधि चुनने का संदेश
balaghat news
आगामी समय में होने वाले नगरीय निकाय एचं पंचायतों के चुनाव में सभी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ सके और अच्छे व्यक्ति को अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान करें इसके लिए जिले में जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान की कड़ी में आज 15 सितम्बर को मतदाता जागरूकता रथ को जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के भ्रमण के लिए रवाना किया गया। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी ने इस रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उप संचालक सामाजिक न्याय श्री धनंजय मिश्रा भी मौजूद थे। मतदाता जागरूकता रथ के साथ शासकीय कला पथक दल के कलाकार भी रहेंगें। इस रथ के द्वारा मतदाताओं को संदेश दिया जायेगा कि वे अपना नाम मतदाता सूची में होना सुनिश्चित करें। यदि नाम मतदाता सूची मे नही है तो बी.एल.ओ. के पास जाकर अपना नाम जुड़वायें। जब भी प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए मतदान करना हो तो मतदान अवश्य करें। अच्छे प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए मतदान में अवश्य भाग लें। मतदान के लिए किसी के प्रलोभन में न आयें। मतदान केन्द्र स्वयं के साधन से आयें और अपने विवेक से मतदान करें। मतदाता जागरूकता रथ 15 सितम्बर को प्रथम दिन वारासिवनी विकासखंड के ग्रामों का भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूकता का संदेश देगा। 

राणा हनुमान सिंह की जन्म शताब्दी पर मत्स्य प्रक्षेत्र तिरोड़ी में मछुआ प्रशिक्षण का आयोजन, मछुआरों को जाल बनाने दिया गया नायलोन धागा
balaghat news
राणा हनुमान सिंह के 100 वें जन्म दिवस के अवसर पर मत्स्य बीज प्रक्षेत्र तिरोड़ी में मछुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में तिरोड़ी क्षेत्र में मत्स्य पालन के विस्तार के लिए राणा हनुमान सिंह द्वारा दिये गये अमूल्य योगदान को याद किया गया। इस कार्यक्रम में राणा हनुमान सिंह फाउंडेशन की ओर से मछुआरों को जाल बनाने के लिए नायलोन का धागा वितरित किया गया। मत्स्य पालन विभाग द्वारा मत्स्य बीज प्रक्षेत्र तिरोड़ी में आयोजित इस कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती गीता आनंद ब्रम्हैया,उप सरपंच श्री ज्ञानीराम रहांगडाले, मायल तिरोड़ी के प्रमुख श्री रूहुल अमीन, कान्ट्रेक्टर श्री रामचन्द्र सूर्यवंशी,  श्री राजकुमार ब्रम्हैया, अब्दुल जब्बार भाई, पत्रकार सालिकराम मौर्य, बोथवा के सरपंच श्री सेवकराम मेश्राम, तिरोड़ी के गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या क्षेत्र के मत्स्य पालक उपस्थित थे। कार्यक्रम में सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री आर.के. राय ने बताया कि राणा हनुमान सिंह द्वारा तिरोड़ी क्षेत्र में मत्स्य पालन व्यवसाय को बढ़ावा देने में अमूल्य योगदान है। उनके द्वारा दान में दी गई 11 एकड़ भूमि पर मतस्य बीज प्रक्षेत्र का निर्माण किया गया है। यह प्रक्षेत्र तिरोडी एवं उसके पास के ग्रामों के मछुआरों के लिए उपयोगी सिध्द हो रहा है और उन्हें रोजगार दिलाने में मददगार बन रहा है। राणा जी द्वारा अपनी जमीन दान में नहीं दी गई होती तो तिरोड़ी जैसे ग्राम में मत्स्य बीज प्रक्षेत्र को विकसित करना मुश्किल होता। मत्स्य निरीक्षक श्री विजय मेश्राम ने कार्यक्रम में बताया कि राणा हनुमान सिंह द्वारा दन में दी गई 11 एकड़ जमीन पर मत्स्य बीज फार्म विकसित किया गया है। तिरोड़ी में इस फार्म के नहीं होने से यहां के मछुआरों को मत्स्य बीज के लिए कोलकाता एवं देश के अन्य समुद्र तटीय नगरों से मत्स्य बीज लेकर आना होता था। राणा जी ने मछुआरों की इस समस्या को समझा और मत्स्य बीज प्रक्षेत्र के लिए अपनी जमीन दान में दे दी। तिरोड़ी के इस प्रक्षेत्र से हर वर्ष क्षेत्र के मछुआरों को मत्स्य बीज का विक्रय किया जाता है। इस वर्ष अब तक 50 लाख फ्राई मत्स्य बीज का इस प्रक्षेत्र से मछुआरों को विक्रय किया जा चुका है। इस प्रक्षेत्र के बनने से क्षेत्र के मछुआरों को मत्स्य बीज के लिए भटकना नहीं पड़ता है। कार्यक्रम में राणा हनुमान सिंह फाउंडेशन की ओर से सभी मछुआरों को जाल बनाने के लिए नायलोन के धागे की एक-एक लच्छी प्रदान की गई। नायलोन का धागा मिलने से मुछआरे मछली पकड़ने का जाल बनायेंगें। मछली पकड़ने के जाल हर वर्ष टूट जाते है। इन्हें मछुआरे मरम्मत कर नया बनाते है। मछुआरे नायलोन धागा मिलने से खुश हो गये। 

पावर ट्रिलर, ट्रेक्टर एवं रोटावेटर पर उद्यान विभाग से मिलेगा अनुदान
उद्यानिकी क्षेत्र में यंत्रीकरण को प्रोत्साहन देने के लिए उद्यान विभाग द्वारा वर्ष 2014-15 से प्रावर ट्रिलर, ट्रेक्टर एवं रोटावेटर पर अनुदान देने की योजना बनाई गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान उद्यान विभाग के बालाघाट स्थित कार्यालय में आवेदन कर सकते है। सहायक संचालक उद्यान श्री चित्तौर सिंह बिसेन ने बताया कि कृषक या कृषक उत्पादक संघ को पावर ट्रिलर, ट्रेक्टर एवं रोटावेटर पर अनुदान दिया जायेगा। पावर ट्रिलर के लिए मूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम 75 हजार रु. का अनुदान दिया जायेगा। इसी प्रकार 20 हार्स पावर तक के ट्रेक्टर एवं रोटावेटर पर मूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम एक लाख 50 हजार रु. का अनुदान दिया जायेगा। अनुदान के अलावा मूल्य की शेष राशि का इंतजाम कृषक को स्वयं करना होगा। योजना का लाभ प्रथम आये प्रथम पाये के आधार पर दिया जायेगा। 

जिले में 950 मि.मी. वर्षा रिकार्ड
चालू वर्षा ऋतु के दौरान जिले में 01 जून 2014 से 15 सितम्बर 2014 तक कुल 950 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 1351 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा ऋतु में सबसे अधिक 1162 मि.मी. वर्षा बालाघाट तहसील में तथा सबसे कम 713 मि.मी. वर्षा लांजी तहसील में रिकार्ड की गई है। बैहर तहसील में 1094 मि.मी., वारासिवनी में 900 मि.मी. तथा कटंगी तहसील में 873 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। वर्ष 2013 में इसी अवधि में बालाघाट तहसील में 1532 मि.मी., वारासिवनी में 935 मि.मी., बैहर में 1753 मि.मी., लांजी में 868 मि.मी. तथा कटंगी तहसील में 1439 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। 

सैनिकों के बच्चों के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना
भूतपूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं तथा भारतीय तटक्षकों के आश्रित बच्चों के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना संचालित की जा रही है। जिले में रहने वाले भूतपूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं तथा भारतीय तटक्षकों के आश्रित बच्चे इस छात्रवृत्ति का लाभ ले सकते है। वर्ष 2014-15 में इस छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए 30 नवम्बर 2014 तक आवेदन किये जा सकते है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त ले. कर्नल जया जेवियर ने बताया कि प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना में लड़के को दो हजार रु. प्रतिमाह एवं लड़कियों को 2250 रु. प्रतिमाह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। भूतपूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं तथा भारतीय तटक्षकों के जिन बच्चों ने ए.आई.सी.टी. ई. या यू.जी.सी. आदि शिक्षण संस्थाओं से मान्यता प्राप्त व्यवसायिक डिग्री पाठयक्रम में प्रवेश लेकर अपनी पढ़ाई कर रहे है वे आगामी 30 नवम्बर तक आवेदन कर सकते है। शैक्षणिक वर्ष 2014-15 में प्रवेश लेने वाले सभी सैनिकों एवं उनकी विधवाओं के बच्चे जो 12 वीं कक्षा 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण कर व्यवसायिक पाठयक्रमों में प्रवेश ले चुके हैं, वे छात्र/छात्रा ही इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र राज्य सैनिक बोर्ड म.प्र. भोपाल में 30 नवम्बर 2014 तक पहुंच जाना चाहिए। इस संबंध में अधिक जानकारी वेवसाईट www.desw.gov.in पर देखी जा सकती है। 

भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के निदान के लिए 22 सितम्बर को बैठक
जिले में निवासरत सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं एवं आश्रितों की समस्याओं के निराकरण के लिए आगामी 22 सितम्बर को कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल की अध्यक्षता में त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। यह बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। इस बैठक में जिले में निवासरत सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवा एवं उनके परिजन शामिल हो सकते है। बैठक से पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बालाघाट के ए.एस.एफ. श्री लेखराम दमाहे को अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। 

आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता के लिए 22 सितम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित
एकीकृत बाल विकास परियोजना खैरलांजी के अंतर्गत ग्राम डोंगरिया के आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक-02 में कार्र्यकत्ता के रिक्त पद की पूर्ति के लिए इच्छुक महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र आगामी 22 सितम्बर तक बाल विकास परियोजना कार्यालय खैरलांजी में प्रस्तुत किये जा सकते है। आवेदक महिला की आयु 01 जनवरी 2014 को 18 से 45 वर्ष के बीच होना चाहिए तथा उसका नाम संबंधित ग्राम की बी.पी.एल. सूची में शामिल होना चाहिए। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना कार्यालय खैरलांजी से सम्पर्क किया जा सकता है। 

29 एवं 30 सितम्बर को जिला स्तरीय विज्ञान मेला का आयोजन
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शासन के आदेशानुसार विभिन्न स्तरो पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है।इसी तारतम्य मे विकासखण्ड स्तरीय विज्ञान प्रर्दशनी का आयोजन विकासखण्ड मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालयों में दिनांक 23 एवं 24 सितम्बर 2014 को किया जाना है। जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 29 एवं 30 सितम्बर 2014 को जिला मुख्यालय के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट में आयोजित जायेगी। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती निर्माला पटले ने बताया कि इस वर्ष विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य कथानक चिर स्थायी विश्व के लिए विज्ञान एवं गणित तथा उपकथानक 1.सामूदायिक स्वास्थ्य एवं पर्यावरण 2.विज्ञान एवं गणित में युगांतकारी ऐतिहासिक घटनाएं 3.सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी 4. उर्जा-संषाधन एवं संरक्षण 5. परिवहन 6.अपशिष्ट प्रबंधन है। उक्त विज्ञान प्रदर्षनी में प्रादर्ष प्रतियोगिता, विज्ञान संगोष्ठी, विज्ञान क्लब, प्रष्न मंच, पर्यावरण गीत, तात्कालीक भाषण, षिक्षण सहायक सामग्री एवं विज्ञान नाटिकाओं का आयोजन किया जावेगा। विद्यार्थी मुख्य कथानक पर आधारित किसी अन्य क्षेत्र को चुनने एवं प्रादर्शो का विकास करने के लिए स्वतंत्र है। इस कार्यक्रम के संबध में हुमराज पटले वरिष्ठ अध्यापक उत्कृष्ट विद्यालय को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्त विकासखण्डो के उत्कृष्ट विद्यालयों के प्राचार्या को निदेर्शित किया है कि वे विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न करवायें एवं समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाओं के प्राचार्यों को निर्देशित करें कि अधिक से अधिक से छात्र/छात्राएं प्रतियोगिता में भाग ले सकें। विकासखण्ड स्तर में चयनित प्रतिभागी जिला स्तर में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में उपस्थित होगें। समस्त प्राचार्य एवं विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी एवं षिक्षक अपना सहयोग देवे एवं बच्चों को अच्छे प्रादर्श बनाने प्रोत्साहित करें।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने किया शालाओं एवं छात्रावासों का निरीक्षण, पाथरी के छात्रावास अधीक्षक एवं भृत्य को सेवा से पृथक करने के आदेश
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सत्येन्द्र मरकाम ने गत दिवस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्राम बिठली, गिडोरी, रेलवाही, मानेगांव, बीजाटोला एवं पाथरी की शालाओं एवं छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा वहां की व्यवस्थाओं को देखा। शा.उ.मा.विद्यालय बिठली के निरीक्षण के दौरान समस्त स्टाफ मौजुद पाया गया। विद्यालय की विज्ञान प्रेक्टिकल लैब  एवं पुस्तकालय के निरीक्षण के बाद सामग्री का उचित रखरखाव करने के निर्देश दिये गये। बैगा आश्रम शाला गिडोरी के निरीक्षण के दौरान आश्रम अधीक्षक आश्रम शाला में उपस्थित मिले। अधीक्षक ने बताया कि आश्रम के भृत्य श्री कमलसिंह तिलगाम एवं श्री रमजू मरकाम लगातार अनुपस्थित रहते है। जिस पर दोनों भृत्यों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये है । आश्रम शाला में पदस्थ शिक्षक श्री हुमेन्द्र प्रकाश कटंगे को शास. हाई स्कूल पाथरी में शिक्षण कार्य के लिए तत्काल कार्यमुक्त करने के आदेश दिये गये।

छात्रावास में बाहरी व्यक्तियों के लिए बना था मांसाहारी भोजन
सहायक आयुक्त श्री मरकाम ने प्री.मे.बालक छात्रावास पाथरी का रात्रि 8 बजे निरीक्षण किया तो छात्रावास परिसर में बाहरी व्यक्ति पाये गये। अधीक्षक छात्रावास में अनुपस्थित पाये गये। छात्रावास में भृत्य व अन्य कर्मचारी बैठकर मांसहारी भोजन करते हुए पाये गये। छात्रावास के बच्चों को आलु बरबट्टी की सब्जी दी गई थी। छात्रावास के बच्चों द्वारा टंकी में स्वयं पानी भरकर नल से छात्रावास तक ले जाना पाया गया। एक छात्र ने बताया गया कि भृत्य श्री नैनसिंह धुर्वे ने उससे 20 रू. लिये है। छात्रावास की रसोई का निरीक्षण करने पर बर्तनों में सब्जी व चावल खुला पाया गया। साथ ही एक अन्य बर्तन में मांसाहारी भोजन पाया गया। जिससे समझ आया कि छात्रावास में आये दिन बाहरी व्यक्तियों को बुलाकर मौज मस्ती की जाती है। इसके पूर्व भी 24 अगस्त के नरीक्षण के दौरान अधीक्षक अनुपस्थित पाये गये थे। छात्रावास में बरती जा रही घोर लापरवाही एवं उदासीनता के कारण सहायक आयुक्त श्री मरकाम ने अधीक्षक सुमेर सिंह धुर्वे एवं भृत्य नैनसिंह धुर्वे को सेवा से पृथक करने के आदेश दिये है।  शास. हाई सकूल गिडोरी के निरीक्षण के दौरान शाला में समस्त शिक्षक उपस्थित पाये गये। शासकीय भवन नही होने से बैठक व्यवस्था ठीक नही पाई गई। शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि त्रैमासिक परीक्षा की तैयारी कराई जाये। बच्चों का शैक्षणिक स्तर कमजोर पाये जाने पर शिक्षकों को विशेष शैक्षणिक कार्य करने के निर्देश दिये गये। प्राथमिक शाला गिडोरी के निरीक्षण में दर्ज संख्या 34 में से 20 छात्र उपस्थित मिले। प्रभारी प्रधान पाठक को बच्चों की उपस्थित बढ़ाने एवं अन्य पदस्थ शिक्षक गुलाब सिंह मेरावी को शास. हाई स्कूल गिडोरी में अध्यापन कार्य हेतु निर्देशित किया गया। सहायक आयुक्त श्री मरकाम को शास.उ.मा.विद्यालय दमोह में प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ शाला में उपस्थित मिला। कक्षाओं में जाकर शैक्षणिक गुणवत्ता की जानकारी बच्चों से प्रश्न पुछ कर ली गई। जिसमें बच्चों ने संतोषजनक उत्तर नही दिया। बच्चों का शैक्षिणक स्तर कमजोर पाये जाने पर विशेष प्रयास करने के निर्देश प्राचार्य को दिये गये। शास. उ.मा.विद्यालय रेलवाही का निरीक्षण करने पर प्राचार्य एच.एल. टेकाम सहित समस्त स्टाफ शाला में उपस्थित पाया गया। शाला के समस्त स्टाफ की महोदय द्वारा संक्षिप्त बैठक ली गई। जिसमें प्रत्येक विषयवार शिक्षक डेली डायरी के आधार पर शिक्षकों से शिक्षण की जानकारी ली गई। प्राचार्य ने बताया कि हिन्दी में पिछले सत्र में 10वी कक्षा में 100 में 96 अंक तक छात्रों ने प्राप्त किया है। इस पर पिछले सत्र का परीक्षा परीणाम 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करने वाले शिक्षकों को पुरूस्कृत करने का प्रस्ताव एवं शाला में पेयजल एवं बाउंड्रीवाल के प्रस्ताव जिला कार्यालय को भेजने के निर्देश दिये गये। शासकीय कन्या आश्रम रेलवाही की अधीक्षक एवं शिक्षक शाला में उपस्थित मिले। छात्रों की उपस्थिति 50 में 49 थी। शास.उ.मा.विद्यालय मानेगांव (बिरसा) में निरीक्षण के दौरान बच्चों की छुटटी दोपहर में हो चुकी थी। जिस पर सहायक आयुक्त महोदय द्वारा जिला कार्यालय को बिना सूचना दिये छुटटी करने पर प्राचार्य श्री बी.एल. घोरमारे को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये। शास. हाई स्कूल बीजाटोला मंडई का आक्समिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रभारी प्राचार्य एम.आर. भलावी एवं स्टाफ शाला में उपस्थित मिला। प्रभारी प्राचार्य ने सहायक आयुक्त महोदय को बताया कि सत्र 2010 से शाला संचालित है, जो भवन विहिन है। जिस पर सहायक आयुक्त महोदय द्वारा शाला भवन के निर्माण का प्रस्ताव जिला कार्यालय में भेजने के निर्देश दिये। इस दौरान शाला के बच्चों से प्रश्न करने पर कुछ बच्चों ने प्रश्नो के उत्तर बेहतर ढंग से दिये। शाला का शैक्षणिक स्तर अच्छा पाया गया। प्री.मे.बालक छात्रावास बीजाटोला के निरीक्षण के दौरान छात्रावास में अधीक्षक उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के दौरान छात्रावास भवन नया निर्मित हो चुका है, अधीक्षक को नए भवन में छात्रावास प्रारंभ करने एवं छात्रावास के अधुरे कार्या जैसे वायरिंग, मच्छर जाली लगाने, खिड़कियो की मरम्मत व हैंडपंप खनन के प्रस्ताव जिला कार्यालय को भेजने के निर्देश दिये गये। 

छात्रावास में नहीं मिला टी.व्ही.
सहायक आयुक्त श्री मरकाम जब प्री.मे. बालक छात्रावास रेलवाही पहुंचे तो अधीक्षक छात्रावास उपस्थित नही पाये गये। छात्रावास के कर्मचारियो ने बताया कि अधीक्षक सब्जी लेने गये हुए है। निरीक्षण के दौरान भवन के किसी भी कक्षो में पंखो नही लगे पाये गये। साथ ही छात्रावास में टी.व्ही. भी नही पाई गई। जिस पर सहायक आयुक्त महोदय द्वारा छात्रावास अधीक्षक को स्टाक पंजी, कैश बुक व अन्य रजिस्टर तत्काल जिला कार्यालय में लेकर उपस्थित होने के निर्देश दिये गये। प्री.मे. छात्रावास बालक छात्रावास दमोह के निरीक्षण के दौरान छात्रावास में काफी अव्यवस्थाओं को देखकर महोदय द्वारा अधीक्षक को फटकार लगाई गई। साथ ही छात्रावास की साफ सफाई, शौचालय की टुटे दरवाजो की मरम्मत एवं विद्युत मरम्मतीकरण के प्रस्ताव जिला कार्यालय को भेजने के निर्देश दिये गये। साथ ही छात्रावास अधीक्षक द्वारा रिकार्ड अद्यतन नही किया गया, जिस पर सहायक आयुक्त महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए अधीक्षक के विरूध्द कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये।

कोई टिप्पणी नहीं: